Powered By Blogger

शुक्रवार, 29 मार्च 2013

बगैर जुताई करे बोवाई : मील का पत्थर साबित हो रही है शून्य भू-परिष्करण


                                   बेहतर कमाई  के लिए बगैर जुताई करे बोवाई 

                                                                   गजेन्द्र सिंह तोमर 
                                                               प्राध्यापक (सश्यविज्ञान )
                                 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय , कृषक नगर , रायपुर (छत्तीसगढ़ )
 
              परम्परागत रूप से खेतों की तैयारी में अधिक जुताई करने में ज्यादा  समय, श्रम और धन अधिक लगता है। दिनों दिन महंगी होती खेती के कारण किसानो का खेती किसानी से मोह भंग होने लगा है. भूपरिष्करण की आधुनिक विचारधारा के तहत अब यह सिद्द हो चूका है कि तमाम फसलो की बोवाई अब सुन्य भू-परिष्करण पर भी सफलता पूर्वक की जा सकती है। शून्य भू परिश्करन अर्थात  जीरो टिलेज फसल उत्पादन में मील का पत्थर साबित होगा। जीरो टिलेज पारंपरिक खेती से अलग कृषि की एक नई विधा है, जिसमें खेत की जुताई के बिना बुआई की जा सकती है।  इसके फायदों को देखते हुए केंद्र व् राज्य सरकारो  द्वारा भी इसमें इस्तेमाल होने वाले यंत्र ( सीड ड्रिल) पर किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है, ताकि इस विधा को बढ़ावा मिल सके। खेती की लागत कम करने के लिए अब  कृषि वैज्ञानिक भी किसानों को इसी के जरिये खेती करने की सलाह दे रहे हैं। गौरतलब है कि खरीफ यानि धान की कटाई के बाद किसानों को रबी की फसल गेहूं आदि के लिए खेत तैयार करने पड़ते हैं। गेहूं के लिए किसानों को अमूमन 5-7 जुताइयां करनी पड़ती हैं। ज्यादा जुताइयों की वजह से किसान समय पर गेहूं की बिजाई नहीं कर पाते, जिसका सीधा असर गेहूं के उत्पादन पर पड़ता है। इसके अलावा इसमें लागत भी ज्यादा आती है। ऐसे में किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता। जीरो टिलेज से किसानों का वक्त तो बचता ही है, साथ ही लागत भी कम आती है, जिससे किसानों का मुनाफा काफी बढ़ जाता है। जीरो टिलेज के जरिये खेत की जुताई और बिजाई दोनों ही काम एक साथ हो जाते हैं। इस विधा से बुआई में प्रति हेक्टेयर किसानों को करीब 2000-2500 रुपए की बचत होती है। बीज भी कम लगता है और पैदावार करीब 15 फीसदी बढ़ जाती है। खेत की तैयारी में लगने वाले श्रम व सिंचाई के रूप में भी करीब 15 फीसदी बचत होती है। इसके अलावा खरपतवार भी ज्यादा नहीं होता, जिससे खरपतवार नाशकों का खर्च भी कम हो जाता है। समय से बुआई होने से पैदावार भी अच्छी होती है। किसान अगेती फसल की बुआई भी कर सकते हैं।
       देश के अनेक राज्यों में  गेहूँ रबी की एक प्रमुख फसल है जो एक बड़े भूभाग  में उगाई जाती है। गेहूँ की भरपूर पैदावार लेने के लिए बोआई का समय नवम्बर का पहला सप्ताह उपयुक्त होता है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में धान की फसल की कटाई देर से होने के कारण अथवा  कुछ क्षेत्रों में नमी बने रहने के कारण खेत की तैयारी समय से न होने पर गेहूँ की बुआई समय से नहीं हो पाती जिससे उपज में काफी गिरावट आती है। जैसे- गेहूँ की बुआई 30 नवम्बर के बाद करने पर प्रत्येक दिन 30-35 किग्रा. उपज प्रति हे. की दर से कम होती है, इसलिए जीरो टिल मशीन से खेत की बिना जुताई किये हुये गेहूँ की बुआई जल्द कम समय में कर ली जाती है जिससे किसान पर आर्थिक बोझ कम पड़ता है।  यही नहीं जीरो टिलेज विधि से न केवल  गेहूँ  बल्कि धान, मक्का, ज्वार , बाजरा, चना, मटर आदि फसलो की बोवाई भी की जा सकती है। देश के उत्तरी राज्यों में किसान जीरो टिलेज को अपना रहे हैं।
                      जीरो टिल फर्टी सीड ड्रिल मशीन में लगे कुंड बनाने वाले फरो-ओपनर  पतले धातु की मजबूत शीट से बने होते हैं, जो जुते खेत में एक कूड़ बनाते हैं। इसी कूड़ में खाद और बीज एक साथ  गिरता  जाता है। यह सीड ड्रिल 9 और 11 फरो-ओपेनर आकार में उपलब्ध हैं। इसमें फरो-ओपेनर इस तरह लगाए गए हैं कि उनके बीच की दूरी को कम या ज्यादा किया जा सकता है। यह मशीन गेहूं और धान के अलावा दलहन फसलों के लिए भी बेहद उपयोगी है। इससे दो घंटे में एक हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की जा सकती है। इस मशीन को 35 हॉर्स पॉवर शक्ति के ट्रैक्टर से चलाया जा सकता है।
                     इसके इस्तेमाल से पहले कुछ सावधानियां बरतना आवश्यक है । खेत समतल और साफ-सुथरा होना चाहिए। कंबाइन हार्वेस्टर  से कटे धान से बिखरे हुए पुआल को हटा देना चाहिए, वरना यह मशीन में फंसकर खाद-बीज के बराबर से गिरने में बाधक हो सकते हैं। धान की फसल को जमीन  के पास से काटना चाहिए, ताकि बाद में डंठल खड़े न रह जाएं क्योकि  इन डंठलों को हटाने में काफी समय बर्वाद  हो जाता है। बुआई के समय  मिट्टी में नमी का होना बेहद जरूरी है। अगर नमी कम है तो बुआई से कुछ दिन पहले खेत में हल्का पानी (पलेवा) लगा  लें। बुआई के वक्त दानेदार उर्वरकों का ही इस्तेमाल करें, ताकि वे ठीक से कूड में  गिर सके। इसके अलावा सीड ड्रिल को चलाते समय ही उठाना या गिराना चाहिए, वरना फरो-ओपनर में मिट्टी भर जाती है, जिससे कार्य प्रभावित होता है।

जीरो टिल  कृषि से लाभ

    1. खेत की तैयारी  में लगने वाली  लागत, समय व श्रम की बचत तथा  कम खर्च में बीज की बोआई समय पर हो जाती है।
    2. मृदा अपरदन कम होता है।
    3. खरपतवार कम उगते हैं जैसे गेहूँसा के पौधे। अन्य खरपतवार जुताई न करने से गहराई में पड़े रहते हैं।
    4. बीज, खाद, सिंचाई इत्यादि संसाधनों का बेहतर प्रबन्धन होता है।
    5. ऊसर भूमि में भी इसकी बोआई अत्यन्त लाभप्रद पायी गई है।
    6. जीरो टिल मशीन से बोआई करने पर खाद की पूरी मात्रा पौधे ले लेते हैं, तथा अन्य खरपतवार उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं, जिससे खरपतवार कम पनपते  है, और उपज अच्छी मिलती है।

राष्ट्रीय कृषि नीति ----2007



fdlkuksa ds fy, jk"Vªh; uhfr-2007

Hkkjr ljdkj us jk"Vªh; fdlku vk;ksx dh flQkfj'kksa dks /;ku esa j[k dj vkSj jkT; ljdkjksa ls ijke'kZ ds ckn fdlkuksa ds fy, jk"Vªh; uhfr] 2007 vuqeksfnr dj nh gSA fdlkuksa ds fy, jk"Vªh; uhfr us] vU; ckrksa ds lkFk] [ksrh {ks= ds fodkl ds fy, ,d laiw.kZ –f"Vdks.k dh O;oLFkk dh gSA
bl uhfr dk eq[; dsaæ lexz :i ls ifjHkkf"kr fdlku gS] u fd dsoy —f"k ds lanHkZ esaA ml –f"V ls ;g ,d —f"k uhfr ls cgqr vf/kd O;kid gSA vU; ckrksa ds lkFk bldk mís'; ;g gS fd fdlkuksa dh fuoy vk; esa dkQh lq/kkj djds [ksrh dh vkfFkZd O;ogk;Zrk dks lq/kkjk tk,A ;g dgus dh t:jr ugha fd mi;qä dher uhfr] tksf[ke ?kVkus ds mik;ksa vkfn ds vfrfjä mRikndrk esa o`f)] ykHkdkfjrk] laLFkkxr leFkZu] vkSj Hkwfe] ty rFkk leFkZu lsokvksa ds lq/kkj ij tksj fn;k x;k gSA
fdlkuksa ds fy, jk"Vªh; uhfr ds eq[; y{; gSa
1-   fdlkuksa dh fuoy vk; esa dkQh o`f) djds [ksrh dh vkfFkZd O;ogk;Zrk esa lq/kkj djuk vkSj ;g lqfuf'pr djuk fd —f"k dh çxfr bl vk; esa o`f) }kjk ekih tk,A
2-   laj{k.k esa ,d vkfFkZd ckth cuk dj [ksrh dh çeq[k ç.kkfy;ksa dh mRikndrk] ykHkdkfjrk rFkk fLFkjrk esa fpjLFkk;h o`f) ds fy, vfuok;Z Hkwfe] ty] tSo&fofo/krk rFkk vkuqoaf'kd lalk/kuksa dh j{kk vkSj lq/kkj djukA
3-   leFkZu lsok,a fodflr djuk ftlesa 'kkfey gS chtksa] flapkbZ] 'kkfä] e'khujh ,oa midj.kksa] moZjdksa vkSj fdlkuksa ds fy, i;kZIr ek=k esa mfpr dher ij _.k dh O;oLFkkA
4-   fdlku ifjokjksa dh vkthfodk rFkk vk; lqj{kk vkSj jk"Vª ds LokLF; rFkk O;kikj lqj{kk ds cuk, j[kus ds fy, Qlyksa] [ksrksa ds i'kqvksa] eRL; rFkk ou ds o`{kksa dh tSo&lqj{kk dks lq–< djukA
5-   fdlkuksa dh vk; c<kus ds fy, mi;qä dher vkSj O;kikj uhfr ra= miyC/k djkukA
6-   fdlkuksa dh le; ls vkSj i;kZIr {kfriwfrZ ds fy, mfpr tksf[ke çca/ku mik; miyC/k djkukA
7-   Hkwfe lq/kkj esa cps gq, dke dks iwjk djuk vkSj O;kid laink ,oa tythfo; lq/kkj 'kq: djukA
8-   [ksr dh lHkh uhfr;ksa rFkk dk;ZØeksa esa ekuo vkSj fyax vk;ke dks eq[; /kkjk esa ykukA
9-   fpjLFkk;h xzkeh.k vkthfodkvksa ij Li"V /;ku nsukA
10- xzkeh.k Hkkjr esa leqnk;&dsafær [kk|] ty rFkk ÅtkZ lqj{kk ç.kkfy;ksa dks vkxs c<+kuk vkSj gj cPps] efgyk rFkk iq:"k ds Lrj ij iks"k.k dh lqj{kk lqfuf'pr djukA
11- ,sls mik;ksa dk lekos'k djuk tks [ksrh esa rFkk mPp ewY; o/kZu ds fy, [ksrh ds mRiknksa ds lalk/ku esa ;qokvksa dks vkdf"kZr djus vkSj cuk, j[kus esa enn dj ldsa] mls ckSf)d –f"V ls çsjd vkSj vkfFkZd –f"V ls ykHkdkjh cuk djA
12- Hkkjr dks tSo çkS|ksfxdh vkSj lwpuk ,oa lapkj çkS|ksfxdh ¼vkbZlhVh½ ds ek/;e ls fodflr fpjLFkk;h —f"k mRiknksa rFkk çØeksa ds fy, visf{kr fuos'kksa ds mRiknu rFkk vkiwfrZ esa ,d oSf'pd vkmVlksflaZx gc cukukA
13- —f"k ikBîØe rFkk 'kS{kf.kd fØ;kfof/k;ksa esa ifjorZu djuk rkfd [ksr vkSj x`g foKku dk gj Lukrd m|eh cu lds vkSj —f"k f'k{kk dks fyax laosnh cukukA
14- fdlkuksa ds fy, ,d lkekftd lqj{kk ç.kkyh cukuk vkSj ykxw djukA
15- [ksr ds ?kjkuksa ds fy, xSj&[ksr jkstxkj gsrq ;Fks"B ek=k esa mi;qä volj miyC/k djkuk

असिंचित क्षेत्रों के लिए वरदान है: उतेरा कृषि - रिले क्रॉपिंग

उतेरा कृषि  कम लागत से अधिक आमदनी

                    भारत में फसल उत्पादन की अनेको  परंपरागत पद्धतियाँ सदियो  से प्रचलन में है जिनमें से उतेरा या पैरा कृषि अथवा रिले क्रॉपिंग  एक महत्वपूर्ण पद्धति है । आधार फसल अर्थात धान की कटाई से पूर्व अन्य फसल की बुवाई आधार फसल की खड़ी अवस्था में करना ही उतेरा कृषि पद्धति कहलाता है तथा अनुवर्ती फसल उतेरा फसल कहलाती है । इस कृषि प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य खेत  में उपस्थित नमी का उपयोग अनुवर्ती उतेरा फसल के अंकुरण तथा पौध  वृद्धि के लिए करना है । छत्तीसगढ़ जैसे क्षेत्रो  में जहाँ की कृषि वर्षा पर आधारित है तथा सिंचाई के सीमित साधन के कारण रबी मोसम में खे त परती पड़े रहते है उन क्षेत्रो में यह पद्धति अपनाई जाती है जिसे वर्षा आधारित क्षेत्रो  में द्विफसली खेती हेतु उपयोगी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है । उतेरा कृषि पद्धति से प्रायः सभी किसान परिचित रहते है, परन्तु उससे जुड़े वैज्ञानिक पहलुओ  तथा आधुनिक सस्य क्रियाओ  के अभाव के कारण वे उतेरा फसल से काफी कम उत्पादन ले  पाते है । अतः प्रति इकाई उत्पादन वढ़ाने के लिए उतेरा खेती की वैज्ञानिक विधियो  का व्यापक उपयोग  अत्यन्त आवश्यक है । आधार फसल की बोवाई के समय ही उतेरा फसल के लिए भी योजना बना लेना चाहिए । 

उतेरा खेती अपनाने से निम्नलिखित लाभ है:
1.    उतेरा कृषि की सबसे बड़ा लाभ यही है कि रबी मोसम में जो खेत  पड़ती  पड़ा रहता है उसका समुचित उपयोग हो  जाता है जिसके फलस्वरूप फसल सघनता भी बढ जाती है।
2.    उतेरा कृषि अन्य दोहरी फसल पद्धतियो  से कम लागत वाली सस्ती एवं सरल फसल पद्धति है ।
3.    इस पद्धति से खे त में मौजूद नमी का सदुपयोग होता है ।
4.    सीमित संसाधनो  एवं कम लागत से ही रबी दलहन तथा तिलहनी फसलो  की अतिरिक्त उपज प्राप्त हो जाती है अर्थात अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त ह¨ता है ।
5.    उतेरा कृषि के अन्तर्गत दलहनी फसलो  की खेती से मिट्टी में नत्रजन की मात्रा  बढ़ जाती है, जिससे किसान को  अनुवर्ती अन्य फसल की खे ती में नत्र जनयुक्त खाद की मात्रा  कम देनी पड़ती है ।
6.    तिलहनी फसलो  से खल्ली के रूप में कार्बनिक खाद प्राप्त होती है ।

भूमि का चुनाव

                      उतेरा खेती के लिए भारी या मटियार दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है । अतः मध्यम तथा निचली भूमि का चुनाव करना चाहिए । भारी मिट्टी में जल धारण क्षमता अधिक ह¨ती है साथ ही काफी लम्बे समय तक सि मिट्टी में नमी बरकरार रहती है । ऊपरी या टांड़ भूमि उतेरा फसल के लिए उपयुक्त नहीं ह¨ती है क्य¨ंकि यह जल्दी ही सूख जाती है । अंकुरण के समय ख्¨त में पानी का जमाव नहीं होना चाहिए । पानी के जमाव से बीज सड़ जाने का खतरा रहता है । अतः जल निकासी का प्रबन्ध कर लेना चाहिए ।
फसल एवं किस्मो  का चयन

आधार फसल की किस्म तथा प्रस्तावित अनुवर्ती उतेरा फसल के बीच समय का सामंजस्य अति आवश्यक है ।  मुख्य फसल की अवधी और  उतेरा फसलो  के बीच समय का तालमेल इस प्रकार से हो  कि हथिया नक्षत्र में पड़ने वाली वर्षा का लाभ दोनों  फसलो को  मिल जाए,  साथ ही उतेरा फसल वृद्धि एवं विकास के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाए । अतः आधार फसल के लिए मध्यम अवधि वाली अर्थात 120 से 125 दिन में पकने वाली उन्नत किस्मो  का चयन करना चाहिए । लम्बी अवधि की आधार फसल का चुनाव करने से उतेरा फसल को  वृद्धि के लिए कम समय मिलता है तथा नमी के अभाव के कारण उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । धान छत्तीसगढ की प्रमुख खरीफ फसल है इसलिए धान क¨ आधार फसल के रूप में लिया जाता है । यदि रबी फसलो को  उतेरा के रूप में लेना  है तब धान की उन्नत मध्यम अवधि वाली किस्में जैसे आई.आर.36, आईआर-64, पूसा बासमती आदि की खेती खरीफ में आधार फसल के रूप में की जानी चाहिए । उतेरा फसल के रूप में खेसारी, अलसी, मसूर, मटर, चना आदि का चुनाव किया जा सकता है ।
बीज दर
           उतेरा फसल के लिए बीज दर उस फसल के सामान्य अनुशंसित मात्रा  से डेढ़ गुणा अधिक रखना चाहिए ।उदाहरण के लिए अलसी की अनुशंसित बीज दर 20 किग्रा प्रति हेक्टेयऱ है । उतेरा खेती हेतु 20 किग्रा का डेढ़ गुणा अर्थात 30 किग्रा अलसी बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता होगी । प्रति इकाई उत्पादन बढ़ाने के लिए उतेरा फसलो जैसे खेसारी (तेवड़ा), अलसी, मसूर,चना,मटर  की उन्नत किस्मो  का चुनाव एवं उचित बीज दर का प्रयोग  आवश्यक है ।
आधार फसल धान की किस्में        उतेरा फसल                  उन्नत किस्में        बीद दर (किग्रा / हेक्टेयऱ)एमटीयू-1010                  खेसारी                         रतन, पूसा-24          85
आईआर-36                                  अलसी                            शुभ्रा, टी-397          30
आईआर-64                                   मसूर                               जे एल एस-१         35       
महामाया                                      चना                                सी-235, वैभव        110
पूसा बासमती                                मटर                                   रचना                 115

कब और  कैसे लगाएं
              धान  फसल में 50 प्रतिशत फूल आने के दो सप्ताह बाद अर्थात अक्टूबर के मध्य माह से नवम्बर के प्रथम सप्ताह के बीच उतेरा फसल की बोआई छीट कर करना चाहिए । बो आई के समय खेत में पर्याप्त नमी होना चाहिए । नमी इतनी रहें कि बीज गीली मिट्टी में चिपक जाएं । परन्तु ध्यान रहें कि खेत में पानी अधिक  न  रहे अन्यथा बीज सड़ जाएंगें । अतः आवश्यकता से अधिक पानी निकाल देना चाहिए अर्थात खे त में जल निकासी का उत्तम प्रबन्ध कर लेना चाहिए  ।
खाद एवं उर्वरक
              उतेरा फसल को  भी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। दलहनी फसलो  में नत्रजन की आवश्यकता पौध की  प्रारम्भिक अवस्था में होती है । अतः यूरिया 2 किग्रा  डीएपी 20  किग्रा  तथा पोटाश 6  किग्रा  प्रति एकड़ बोआई के समय देना चाहिए । अलसी या अन्य तिलहनी फसलो के लिए नजत्रन की अतिरिक्त मात्रा  देने की आवश्यकता होती है । अतः अतिरिक्त 10  किग्रा  यूरिया का व्यवहार बो आई के 20 दिन बाद करना चाहिए ।
खरपतवार नियंत्रण 

           धान कटाई के 25-30 दिन बाद उतेरा फसल में एक निंदाई करना चाहिए । चना तथा खेसारी जैसी उतेरा फसल की शीर्ष शाखाओ को  तोड़ देना चाहिए ।अलसी में खरपतवार  नियंत्रण  के लिए आइसोप्रोतुरान धूल (25 प्रतिशत) का छिड़काव बोआई के 15 दिनो  बाद किया जा सकता है । दलहनी फसलो  में खरपतवार  नियंत्रण  हेतु एलाक्लोर  50 ईसी का प्रयोग   बोआई के 2 दिन बाद किया जा सकता है ।
पौध  संरक्षण
                 दलहनी फसलों  जैसे चना, मटर, मसूर, खेसारी तथा तिलहनी फसल जैसे अलसी में उकठा रोग होने पर उक्त खेत में 2  से 3 साल तक इन फसलो  की खेती रोक देनी चाहिए या फिर रोग रोधी किस्मो  का प्रयोग करना चाहिए । मटर के फंफूदी रोग  नियंत्रण  हेतु कैरान थे(0.1 प्र.) या सल्फेक्स (0.3 प्र.)  का छिड़काव करना चाहिए । अलसी में गाल मीज का प्रकोप तथा दलहनी फसलो  में फली छेदक से फसल सुरक्षा हेतु मिथाइल डिमेटान (10 मिली. प्रति 10 ली. पानी) या मोनोक्रोटोफास  (10 मिली प्र.10 ली. पानी) का छिड़काव करना चाहिए ।
उपज        
              आधार फसल अर्थात धान  की कटाई उतेरा फसल को  बचाते हुए सावधानी से करनी चाहिए । किसान भाई यदि आधार फसल धान जैसे ही उतेरा फसल की खेती पर ध्यान दें तो  निश्चित रूप से प्रति इकाई अधिकतम उपज ली जा सकती है । असिंचित क्षेत्रो में उतेरा खेती  अपनाकर काफी कम लागत में  खेसारी    7-10 क्विंटल      अलसी 6-8 क्विंटल , मसूर    2.5-3.5 क्विंटल ,     चना 3-5 क्विंटल , तथा मटर से 6-8  क्विंटल  प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त की जा  सकती है ।

बुधवार, 27 मार्च 2013

ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव कार्यकम (RAWEP): अवधारणा एवं उद्देश्य


           कृषि कला ही नही अपितु एक सुदृढ़ एवं सफल विज्ञान है।  वैज्ञानिक दृष्टिकोण  से कृषि कार्य अब जीविकोपार्जन  का साधन न रहकर,  एक वृहद उद्योग  का रूप लेता जा रहा है । परंतु व्यवहारिक स्तर पर हमारे देश में कृषि का ओद्योगिक  स्वरूप अभी भी उभर कर सामने नहीं आ पाया है । सैद्धांतिक रूप से कृषि शिक्षा को  तकनीकी शिक्षा भले  ही मान ले  परन्तु यथार्थ के धरातल पर कृषि का चिकित्सकीय दृष्टिकोण  हमसे अभी भी दूर है । आज भी कृषि स्नातक अपनी शिक्षा पूर्ण कर खेती किसानी अथवा स्वंय का व्यवसाय न कर नौकरी  की तलाश में रहते है क्योकि शिक्षा के दरम्यान उन्हे कृषि व्यवसाय और खेती किसानी की ओर  अग्रसर होने की व्यवहारिक शिक्षा और  संस्कार देने में कहीं न कहीं हमसे चूक हो  रही है । मृदा प्रबंध भू-प्रबंध, जल प्रबध और  पौध  संरक्षण की शिक्षा तो  दी जाती है परन्तु मृदा और पादप  स्वास्थ्य अभी भी आम चर्चा का विषय नहीं बन पाया है । विकसित देशो  में मानव स्वास्थ्य व पशु स्वास्थ्य की भांति पादप और  मृदा स्वास्थ्य की अवधारणा विकसित हो  चुकी है जिसके फलस्वरूप वहां के गांवो  व नगरो  में बड़ी तादाद में कृषि चिकित्सालय स्थापित हो  रहे है । विकसित और  अनेक विकासशील देशो  के किसानो  व जनसामान्य ने पादप व मृदा स्वास्थ्य की अवधारणा को  आत्मसात कर लिया है । हमारे देश में भी कृषि शिक्षा को  स्वरोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में केंद्र  व राज्य सरकारो  ने कारगर कदम उठाये है ।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली ने कृषि शिक्षा को  स्वरोजगारोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से स्नातक उपाधि के अंगीभूत ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव एक ग्रामोन्मुखी प्रशिक्षण  पाठ्यक्रम लागू किया है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानो  की समस्याओ  के समाधान की दिशा में कृषि छात्र-छात्राओं को ¨ स्वावलंबी बनाते हुए सर्वांगीण ग्राम्य विकास का पथ प्रशस्त करना है । सम्पूर्ण भारत में कृषि शिक्षा में एकरूपता लाने के उद्देश्य से भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली  की चतुर्थ अधिष्ठाता समिति ने कृषि स्नातक शिक्षा के लिए नवीन पाठ्यक्रम की अनुशंसा की है जिसमें ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव पाठ्य्रम में भी संसोधन किया गया है । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में स्नातक उपाधि हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियो  के लिए गाम्य कृषि कार्य अनुभव (Rural Agriculture Work Experience Programme) नाम से महत्वाकांक्षी व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चतुर्थ अधिष्ठाता समिति की अनुशंसा के अनुरूप सभी महाविद्यालयो  में प्रारंभ किया है । इसका लक्ष्य ग्राम्य जीवन के परिवेश में तथा कृषक परिवार की पृष्ठभूमि मे छात्र-छात्राओं को  कृषि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराना है । स्नातक उपाधि के अंतिम वर्ष में विद्यार्थियो को  इस छःमाही व्यवहारिक प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेना होता है। सीखने और सिखाने की अवधारणा के निमित्त विद्यार्थिओ को ¨ तीन माह के लिए कृषक परिवारो के साथ  संलग्न किया जाता है । इस दोरान उन्हे फसल उत्पादन उद्यानिकी, फसल संरक्षण (कीट व रोग  प्रबंधन), ग्रामीण कृषि अर्थशास्त्र  और कृषि  प्रसार शिक्षा से संबधित विषयो  पर वरिष्ठ प्राध्यापको  द्वारा प्रायो गिक प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा कृषको  के खेत पर कृषि तकनीक  प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किये जाते है । इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को  कृषि शोध  संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्रो  और  कृषि संबंधित उद्यमिता  केन्द्रो  के साथ भी संलग्न किया जाता है जिससे वे कृषि अनुसंधान, प्रसार और  उद्यम से संबंधित गतिविधियो  के बारे में ज्ञान अर्जित कर सकें । अंत में संबंधित विषयो  में छात्र-छात्राओं  द्वारा अर्जित ज्ञान और कोशल की  प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सफल होने के पश्चात ही  उन्हें कृषि  स्नातक की उपाधि प्रदान की जाती है । सीखो और  सिखाओ  तथा देखो फिर करो  की मूल भावना के  निमित्त संचालित ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव के पमुख उद्देश्य हैः
1.    विद्यार्थियो को  गाँव में रहकर  किसान परिवारो  की जीवनशैली, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक पहलुओ  के बारे में अध्ययन का अवसर प्रदान करना ।
2.    छात्र-छात्राओं एवं किसानो को  फसलोत्पादन, उद्यानिकी, फसल सुरक्षा, कृषि अर्थशास्त्र  तथा कृषि प्रसार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयो  पर व्यवहारिक प्रशिक्षण।
3.    गाँव  में अपनाई जा रही कृषि प्रणाली का अध्ययन करना एवं स्थानीय भूमि एवं जलवायु के आधार पर आदर्श फसल पद्धति तैयार कर उसके क्रियान्वयन हेतु कृषको को  प्रेरित करना ।
4.    कृषि तकनीक को कुशलता से हस्तान्तरित करने हेतु विद्यार्थियो को  सक्षम बनाना ।
5.    केन्द्र व राज्य शासन द्वारा संचालित कृषि एवं किसान हितैषी विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानो  एवं छात्र-छात्राओं  को  अवगत कराना ।
6.    कृषि चिकित्सा एवं कृषि व्यवसाय से संबंधित व्यवहारिक तत्वों  का अध्ययन एवं स्वरोजगार स्थापित करने किसानो  व छात्र-छात्राओं  को  प्रेरित करना । 

कृषक-छात्र-वैज्ञानिक परिचर्चा एवं कृषि विज्ञान प्रदर्शनी में उमड़ा जन-शैलाव



बाएं से दाएं  डॉ जी एस तोमर, आयोजन सचिव, डॉ एस के पाटील, कुलपति,श्री चंद्रशेखर साहूजी, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़, श्री पी आर कृदत्त, संचालक,कृषि छत्तीसगढ़,  डॉ जे एस उर्कुरकर निदेशक विस्तार एवं  डॉ ओ पी कश्यप, अधिष्ठाता दृष्टिगोचर है. 




















रायपुर २४  मार्च २०१ ३। इंदिरा गांधी कषि विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय रायपुर द्वारा बी.एससी.(कृषि) अंतिम वर्ष के  छात्रो  के  लिए संचालित ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के  तहत 24 मार्च 2013 को  ग्राम सारांगाव, जिला रायपुर  स्थिति कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक  ट्रस्ट प्रांगण में कृषक-छात्र-वैज्ञानिक परिचर्चा एवं कृषि विज्ञान प्रदर्शनी  पहली बार आयोजित की गई ।  सस्य विज्ञानं के प्राध्यापक एवं  रावे समन्वयक डाँ.जी.एस तोमर के  मार्गदर्शन में कृषि छात्रो  द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ.एस.के .पाटील की अध्यक्षता एवं प्रदेश के  कृषि,पशुधन,मत्स्य व श्रम मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू के  मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं अध्यक्ष बेबरेज कारपोरेशन, छत्तीसगढ़  श्री देवजी भाई पटैल, संचालक कृषि  श्री प्रतापराव क्रदत्त, निदेशक विस्तार सेवाएं डां.जे.एस.उरकुरकर, अधिष्ठाता कृषि संकाय डाँ.ओ. पी.कष्यप, विभागाध्यक्ष डाँ.एम.पी.ठाकुर सहित तमाम वैज्ञानिको , छात्रो, किसानो , स्कूली बच्चो  एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो  ने हिस्सा लिया ।
संबोधन डॉ जी एस तोमर, आयोजन सचिव  द्वारा साथ में डॉ ओ पी कश्यप, अधिष्ठाता,








श्री देवजीभाई पटेल, बिधायक एवं डॉ जे एस उर्कुरकर निदेशक विस्तार 






 भावी  युवा कृषि वैज्ञानिको  ने फसल उत्पादन, उद्यानिकी, फसल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयो  यथा समन्वित कृषि प्रणाली, वर्षा जल संरक्षण, भू-जल पुर्नभरण एवं संवर्दन, फसल चक्र, फसल उत्पादन तकनीक, फसल सुरक्षा की परंपरागत विधियाँ, उद्यानिकी फसलो  हेतु किफायती टपक सिंचाई, फसल को  चूहो, बंदर, तोतों आदि से बचाने के  लिए कारगर  नियंत्रण विधियाँ, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, फलो  से जैम, जैली व शर्बत बनाने का जीवंत प्रदर्शन बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया । सुबह ११  बजे से ही दूर दराज के  कृषको, ग्रामीण महिलाओ एवं स्कूली छात्रो  ने सभी स्टालों का भ्रमण करते हुए बिषयो की जानकारी हासिल की तथा बहुत सी तकनीक को अपने गाँव खेत में अपनाने के गुर सीखे। रावे समन्वयक व आयोजन सचिव डाँ.जी.एस.तोमर ने बताया कि  ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के  तहत 25 छात्रो  को  ग्राम जरोदा, 25 छात्रो  क¨ ग्राम बरो डा एवं 20 छात्राओ  को  ग्राम सारागांव सीखो और  सिखाओ तथा देखो और करो  की मूल भावना से कृषक परिवारो के  साथ ३ माह के लिए  संलग्न किया गया है । प्रत्येक छात्र-छात्रा ने संबंधित ग्राम के  उनके  द्वारा चयनित २ -२  कृषक परिवारो  के  साथ मिल कर अपने ज्ञान और  कोशल को  खेत पर प्रदर्शित करने के  साथ-साथ वे कृषको  के  अनुभव¨के  लाभ भी अर्जित कर रहे है । कृषि विज्ञान प्रदर्शनी का लगभग 1120 किसानो , छात्र-छात्राओ   एवं ग्रामवासीओ  ने अवलोकन करते हुए कृषि छात्रो  से विभिन्न विषयो  पर संवाद कर अपनी जिज्ञासा पूरी की । इस दोरान उन्हे कृषि पंचांग, कृषि दर्शिका और रबी व खरीफ  कृषि कार्यमाला निःशुल्क प्रदान की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डां.एस.के .पाटील, कुलपति-इं.गां.कृ.वि. ने छात्रो  द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि रावे कार्यक्रम के तहत पहली बार इस तरह का बेहतर आयोजन किया गया है जिसे प्रदेश के  समस्त महाविद्यालयो  में लागू किया जाएगा । कला  और विज्ञान  का बेहतर समन्वयन मै पहली बार देख रहा हूं । इस आयोजन के लिए उन्होंने शिक्षको और छात्रो को हार्दिक बधाई व सुभकामनाए प्रेषित की।  उन्होने  बताया कि इस वर्ष से यह कार्यक्रम आगामी खरीफ ऋतु से प्रारंभ किया जाएगा जिससे छात्रो  को  प्रदेश की प्रमुख फसलो  के  बारे में  अधिक सीखने मिलेगा जिससे किसानो  को  भी बांक्षित लाभ हो गा । मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री चन्द्रशेखर साहूँ जी ने कहा कि छात्र-छात्राओ  द्वारा  इस तरह के आयोजन की बेहतरीन प्रस्तुति मै पहली बार देख रहा हूँ । छात्रो  द्वारा अलसी का मौर  अपने मस्तिश्क पर धारण करना इस बात का धोतक है कि हमारे छात्र परंपरागत फसलो और  समन्वति फसल प्रणाली के  ज्ञान को  प्रसारित करने में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है । उन्होने छात्र-छात्राओ  द्वारा रो चक ढंग से सजाए गये कषि सूचना केन्द्र और  विभिन्न प्रदर्शनो  का बारीकी से अवलोकन किया तथा प्रत्येक छात्र-छात्रा से विषय की सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की । मंत्री जी ने रावे के  छात्र-छात्राओ  के  इस वर्ष से कृषि विभाग की विभन्न योजनाओ  के  तहत विशेष स्कालरशिप प्रदान किये जाने की घोषणा की जिससे छात्रो  के  चेहरे खुशी से खिल गये । कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री देवजी भाई पटैल, संचालक कृषि श्री पी.आर कृदत्त, अधिष्टाता कृषि डाँ ओ .पी.कष्यप और  निदेशक विस्तार डाँ. जे.एस.उरकुरकर ने भी छात्रो  द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन और  छात्र-छात्राओ  एवं शिक्षको  की नवोन्वेषी प्रस्तुति एवं कृषि तकनिकी से संबधित प्रादर्शो   की सराहना की ।रावे कार्यक्रम के  तहत ग्राम बरोडा में छात्रों द्वारा किये गये कार्यो  का मंत्री जी ने कुलपतिजी, संचालक कृषि, निदेशक विस्तार सेवाए तथा अधिष्ठाता कृषि संकाय के  साथ अवलोकन किया तथा विद्यार्थियो  द्वारा स्थापित प्रादर्श एवं कृषि  कार्यो   एवं किसानो  के  साथ बेहतर तालमेल की सराहना की।  कृषक-छात्र-वैज्ञानिक परिचर्चा मे डां.एम.पी.ठाकुर, डाँ.एस.के टांक, डाँ.व्ही.के .गुप्ता, डाँ.एस.एन.दीक्षित, डाँ.के .पी.वर्मा, डाँ.नंदन मेहता, डाँ.लालजी सिंह, डाँ.जी.पी.पाली, डां.एम.एल.शर्मा, डाँ.पी.के .चन्द्राकर, डांएच.सी.नंदा, डाँ.रामा सावू, श्री गजेन्द्र चन्दकर, डाँ.आर.के .दांतरे, डां.केक़े. श्रीवास्तव,डाँ.अंबिका टंडन, डाँ.हुलास पाठक की प्रमुख भूमिका रही है । कृषको  की ओर  से श्री ईषकुमार साहू, श्री मनोहर पांडे तथा कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट की  सभी कार्यकताओ  एवं बाल मण्डली  का सराहनीय योगदान रहा । तीनं गांवो  की पंचायत को  मृदा परीक्षण किट प्रदान की गई जिससे जरूरतमंद किसान अपने खेत की मृदा के स्वास्थ्य का परीक्षण कर सकते है । कार्यक्रम के  अंत में ग्राम जरोदा, सारागांव व बरोडा के  5-5 किसानो  को उनके  सहयोग एवं कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के  लिए प्रशस्ति पत्र व समृति चिन्ह से सम्मानित किय गया । इसके  अलावा कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट की बाल मंडली एवं समाज सेवा में अग्रणीय भूमिका अदा करने वाली महिला मंडल क¨ भी सम्मानित किया गया । सभी छात्र-छात्राओ एवं रावे शिक्षको  को  भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।  ग्राम्य कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत   छात्र-छात्राओ के साथ अनुलग्न सभी कृषको को  फलदार वृक्षों  की पौध  एवं कृषि तकनीकी पुस्तिकाएं निःशुल्क वितरित की गई । सम्पूर्ण आयोजन में सभी छात्र-छात्राओ  विशेषकर प्रकाश रायचंदानी, कु.पूजा यादव, हेमकांत चन्द्रवंशी कु. वेनी कष्यप, वीरेन्द्र तिग्गा, कु.प्रतिभा चन्द्राकर, अर्चित नायक, गिरीष देवांगन, कु.अनुसुइया पंडा, कु. शुरूभि श्रीवास्तव, गिरजाशंकर राना, कु.रूचिका मिश्रा, गजेन्द्र मीना, कु.शोम्या पांडे,  अलोक कुमार,हर्ष मिश्रा, कु.विदिशा राय,तुषार सोलंकी, कु.अपूर्वा केसरवानी, कु.र¨शनी राय, कु.किरन वर्मा, डायमन्ड साहूँ , कु. आंकाक्षा शर्मा व कु.ममता देवांगन का उल्लेखनीय योगदान रहा । रावे शिक्षको  में प्रमुख रूप से आयोजन सचिव डाँ.गजेन्द्र सिंह तोमर, सलाहकार शिक्षक  श्री गजेन्द्र चन्द्राकर, डाँ.अमित दीक्षित, डाँ.अकरम खान, डाँ.गोरव शर्मा, डाँ.संजय द्विवेदी, डाँ.अंबिका टंडन एवं डाँ.घनश्याम साहू , डाँ.ज्योति भट्ट, डाँ.नीता खरे का सक्रिय योगदान रहा । कृषि विभाग से उपसंचालक श्री रोशन धुरंधर, सहायक संचालक श्री नायक ने कृषि विभाग की कृषि व कृषक हितैषी योजनाओ  से संबंधित सूचनाएं प्रदर्शित की तथा किसान¨को ¨ जानकारी और  विभिन्न योजनाओ  से संबंधित लाभांश वितरित किये। मंच का संचालन छात्रा कु.रूचिका मिश्रा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव छात्र श्री हर्ष मिश्रा द्वारा किया गया ।