सभी मित्रों -शुभ चिंतकों को
दीपावली की अनंत ज्योति भरी शुभकामनाएँ
दीपावली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
दीपावली के दिन भगवान श्री राम लंका के अत्याचारी राजा रावण का वध करके तथा 14 वर्ष का वनवास पूर्णकर अयोध्या लौटे थे। द्वापुर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण की भार्या सत्यभामा ने अत्याचारी नरकासुर का वध किया था. इसी दिन भगवान विष्णु ने श्रीनरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था. इसी दिन समुद्रमंथन के पश्चात लक्ष्मी व धन्वंतरि प्रकट हुए थे।
जैन मतावलंबियों के अनुसार 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस भी इसी दिन है. इसी दिन अमृतसर में १५७७ में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास हुआ था।
इसी दिन सिक्ख छठवें गुरू श्री गुरू हरगोबिन्द साहिबजी जहांगीर शासक की जेल से मुक्त हुए थे ।
सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक दीपावली के दिन हुआ था।
दिवाली के ही दिन 12 वर्ष का वनवास पूर्ण कर पाण्डव हस्तिनापुर वापस लौटे थे ।
खरीफ ऋतु की बिदाई एवं शीतऋतु (रबी फसलॉ की बुवाई) का शूभारंभ काल ।
दीवाली भारत का राष्ट्रीय पर्व है और इसे त्रिनिदाद व टोबागो, मयनमार, नेपाल, श्रीलंका, मौरीसस, ग्याना, सुरनाम, सिंगापुर, मलेशिया और फिजी देशो में भी धूमधाम से मनाया जाता है ।
पुनः सभी इष्ट मित्र जनों को हार्दिक बधाई एवं नव वर्ष की मंगल कामनाऍ।
-डॉ. गजेन्द्र
1 टिप्पणी:
आपको भी दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाये सर ......
एक टिप्पणी भेजें