कोरोना जैसी महामारी को भगाना है तो जल सरंक्षण अपनाना है
डॉ गजेन्द्र सिंह तोमर
प्रोफ़ेसर (एग्रोनोमी)
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय,
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद (छत्तीसगढ़
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। आम हो या
ख़ास, हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की जुगत में लगा है। विश्व स्वास्थ्य
संगठन ने कोरोना वायरस यानि कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। समूची
मानवता के लिए खतरे की घंटी बजा रहे कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने
लोगों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है। हमारे डॉक्टर
भी कोरोना वायरस से बचने के थोड़ी थोड़ी
देर बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दे रहे है, जिससे इस महामारी से निपटने के लिए देश विदेश में पानी की खपत में कई गुना इजाफा हो गया है ।
एक बार हाथ धोने पर लगभग 1.5-2 लीटर पानी खर्च होता है और दिन में बार-बार हाथ
धोने के लिए प्रति व्यक्ति 15-20 लीटर पानी की आवश्यकता होगी । इसका मतलब है, पांच सदस्य वाले परिवार को केवल हाथ धोने के लिए 100 लीटर पानी लगेगा । जब लोगों
के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं होगा,
तो उनके पास हाथ धोने के लिए और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए स्वस्छ पानी
कहाँ से लायेंगे । विश्व स्वास्थ्य संघठन के अनुसार, एक व्यक्ति को अपनी बुनियादी जरूरतें जैसे पीने, खाना
पकाने और स्वच्छता को पूरा करने के लिए प्रत्येक दिन 7.5 से 17
लीटर पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन, कोविड-19
से निपटने में जल की आवश्यकता बढती जा रही है । एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन अरब लोगों के पास
बुनियादी रूप से हाथ धोने के लिए जल की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। क्लाईमेट
ट्रेंड की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 17 देश अत्यधिक जल संकट का सामना कर रहे हैं। इनमें पहले 12 मध्य-पूर्व तथा अफ्रीका के हैं तथा 13वां स्थान भारत
का है। कोविड-19 के संक्रमण का मामला चीन, इटली, स्पेन, अमेरिका और यूरोप के बाद अब जल की कमी वाले देशों भारत आदि
में भी पैर पसार चूका है। आज हम सबको सबक लेने की जरुरत है कि कोरोना
जैसी महामारी से बचने के लिए पानी कितना
कारगर साबित हो रहा है । लेकिन दुनिया में
तीन अरब लोगों के पास बार-बार हाथ धोने के लिए पानी की उपलब्धता नहीं है। हमारे देश के 60
करोड़ लोग गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। एक आंकलन के अनुसार
वर्ष 2030 तक देश में पानी की मांग उपलब्ध जल वितरण से
दोगुनी हो जाएगी। देश के नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक
दूषित जल हर साल 1.75 लाख लोगों की जान ले रहा है। किसी भी महामारी के दौरान लोगों को शुद्ध जल
न मिलना उन्हें आसानी से काल के गाल में धकेल देता है।
जल
की महिमा
मनुष्य
सहित पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव-जंतु एवं वनस्पतियों का जीवन जल पर निर्भर है. जल
जीवन के लिए अमृत है. जल की महिमा का बखान और जल से प्रार्थना करते हुए ऋग्वेद में
कहा गया है कि "
इदमाप: प्र वहत यत् किं च दुरितं मयि, यद्वाहमभिदुद्रोह यद्वा शेष
उतानृतम्”. हे जल देवता ! मुझसे जो भी पाप हुआ हो, उसे तुम
दूर बहा दो अथवा मुझसे जो भी द्रोह हुआ हो, मेरे किसी कृत्य
से किसी को पीड़ा हुई हो अथवा मैंने किसी को गालियाँ दी हों, अथवा असत्य भाषण किया हो, तो वह सब भी दूर बहा दो. जल पर ही मनुष्य का जीवन, प्रकृति और जीव-जंतु निर्भर हैं। जल
धरती पर सबसे महत्व पूर्ण पदार्थ है। पेड़-पौधों, जानवरों,
मनुष्य के पास जीवित रहने के लिए जल का होना अति आवश्यक है। अगर जल
न हो तो धरती पर जीवन संभव नहीं है। आज पानी का मूल्य बदल गया है और जल एक
महत्वपूर्ण व मूल्यवान वस्तु बन चूका है। एक आदमी खाने के बिना कई दिनों तक जिन्दा
रह सकता है परन्तु जल के बिना वह ज्यादा दिन तक जिन्दा नहीं रह सकता है. जल के
बिना पेड़-पौधे और जीव जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड़ जाता है।
विश्व जल दिवस की सार्थकता
विश्व जल दिवस-2020 फोटो साभार गूगल |
जल का नहीं
सही जल प्रबंधन का अकाल
प्रकृति
द्वारा हमें पर्याप्त मात्रा में जल निःशुल्क प्राप्त होता है परन्तु जल के उपव्यय
और भूगर्भीय जल के अतिदोहन तथा जल के कुप्रबंधन कारण दिन प्रति दिन जल संकट गहराता जा रहा है। पृथ्वी का 71 प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है, 29 फीसदी भाग पर
स्थल है। इस 29 प्रतिशत क्षेत्र पर ही इंसान और दूसरे प्राणी
रहते हैं। पृथ्वी पर कुल उपलब्ध जल लगभग 01
अरब 36 करोड़ 60 लाख घन
किमी. है, परंतु उसमें से 96.5 प्रतिशत पानी समुद्र में पाया जाता है, लेकिन
खारा होने के कारण इस पानी को पीने के लिए और सिंचाई में इस्तेमाल नहीं किया जा
सकता। शेष 3.5 प्रतिशत पानी ही हमारे लिए उपयोगी है जिसका हम उपयोग कर सकते हैं,
इसलिए हमें इस उपलब्ध जल को बचाना चाहिए। इसकी एक बूंद बूंद बहुत
कीमती है, इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए। मौजूदा जल संसाधनों
में से सर्वाधिक हिस्सा कृषि क्षेत्र में उपयोग किया जाता है. सिंचाई में जल दुरूपयोग
रोकना आवश्यक है। देश के किसानों की अधिक पानी अधिक उपज की धारणा को बदलना होगा
क्योंकि फसलोत्पादन में सिंचाई का योगदान 15-20 प्रतिशत होता है. फसल के लिए भरपूर
पानी का तात्पर्य मिट्टी में पर्याप्त नमीं बनाये रखना होता है परन्तु वर्तमान में
नहरी क्षेत्र के किसान सिंचाई का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे है। भूगर्भीय जल की आखिरी
बूँद को खीचने की कवायद बदस्तूर जारी है. इस प्रवृति को तत्काल रोका जाना चाहिए.
उपलब्ध जल के किफायती उपयोग के लिए सिंचाई की बूँद-बूँद पद्धति और फव्वारा तकनीक,
नाली-मेंड़ विधि से सिंचाई, एकांतर कतार विधि से सिंचाई तरकीबों से जल की बचत कर
अधिक क्षेत्र में सिंचाई कर अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। फसलों में जीवन रक्षक या
पूरक सिंचाई देकर दोगुना उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। सतत जल आपूर्ति के लिए
भूमिगत जल का पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है। प्रकृति प्रदत्त वर्षा जल का सरंक्षण
किया जाना बेहद जरुरी है। किसानों को गाँव का पानी गाँव में तथा खेत का पानी खेत
में सरंक्षित करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ें
तालाबों का निर्माण और उनके रखरखाव हेतु जरुरी कदम उठाए जाने चाहिए तक वर्षा जल का
अधिकतम सरंक्षण किया जा सकें. इसके अलावा अत्यधिक जल दोहन रोकने के लिए कड़े कानून
बनाकर उनका पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेन
वाटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। देश की नदियों को परस्पर जोड़ने की कवायद को सफल बनाना होगा जिससे हमारी नदियों में वर्ष भर जल का प्रबाह कायम हो सकें। उपलब्ध जल का कुशल उपयोग तथा
वर्षा जल सरंक्षण तकनीकों को अपनाने से जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न जल संकट
की समस्या का कुछ हद तक निराकरण कर मानवता की रक्षा की जा सकती है।
कृपया ध्यान रखें: कृपया इस लेख के लेखक ब्लॉगर की अनुमति के बिना इस आलेख को अन्यंत्र कहीं पत्र-पत्रिकाओं या इन्टरनेट पर प्रकाशित करने की चेष्टा न करें । यदि आपको यह आलेख अपनी पत्रिका में प्रकाशित करना ही है, तो लेख में ब्लॉग का नाम,लेखक का नाम और पते का उल्लेख करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही प्रकाशित पत्रिका की एक प्रति लेखक को भेजना सुनिशित करेंगे। लेख प्रकाशित करने की सूचना लेखक के मेल profgstomar@gmail .com पर देने का कष्ट करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें