Powered By Blogger

सोमवार, 15 जून 2020

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द (छत्तीसगढ़)

डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर,
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, कांपा, महासमुंद (छत्तीसगढ़)


छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना 1987 को हुई. राज्य गठन के पूर्व इस विश्वविद्यालय में एक कृषि महाविद्यालय, एक दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर तथा एक पशुपालन महाविद्यालय संचालित किये जा रहे थे. राज्य गठन के पश्चात  प्रदेश के चहुमुखी विकास के साथ-साथ कृषि शिक्षा, शोध एवं विस्तार गतिविधियों का तेजी से विकास हुआ. वर्तमान में इस कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 30  कृषि महाविद्यालय ( 21 विश्वविद्यालय के घटक एवं 9 विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त), 6 उद्यानिकी महाविद्यालय (2 घटक एवं 2 निजी क्षेत्र) के अलावा 4 कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय ( 2 घटक एवं 2 निजी क्षेत्र) कुल 40 महाविद्यालय आते है. कृषि महाविद्यालय रायपुर में कृषि स्नातक स्तर की शिक्षा के साथ-साथ अनेक विषयों में स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. स्तर की शिक्षा और उपाधि प्रदान की जाती है. छोटे से राज्य छत्तीसगढ़ में 40 महाविद्यालय एवं 30 कृषि विज्ञान केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है. कृषि शिक्षा, कृषि अनुसन्धान और कृषि प्रसार के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय भारत के प्रमुख   कृषि विशेविद्यालयों में शुमार है.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के घटक  कृषि, उद्यानिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय

1

कृषि महाविद्यालय ,कृषक नगर , रायपुर

UG, PG and Ph.D.

1961-62

2

स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कृषक नगर, रायपुर

UG, PG and Ph.D.

1996-97 (PG,Ph.D.);2013-14 (UG)

3

ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सरकंडा, बिलासपुर

UG, PG

2001-2002(UG), 2015-16(PG)

4

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अजिरमा, अम्बिकापुर, सरगुजा

UG, PG

2001-2002(UG), 2015-16(PG)

5

शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावन्ड, जगदलपुर,

UG, PG

2001-2002(UG), 2015-16(PG)

6

संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कवर्धा

UG

2007-2008

7

भवानीलाल रामलाल साव मेमोरियल कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, पंडरिया रोड, मुंगेली

UG

2007-2008

8

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जांजगीर-चांपा

UG

2011-2012

9

पं. किशोरी लाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव

UG, PG

2011-2012

2017-18(PG)

10

दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, खपराडीह, भाटापारा

UG

2012-2013

11 

पं. शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, राजनांदगांव

UG

2013-2014

12

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बोईरदादर फार्म, रायगढ़

UG

2013-2014

13

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, प्रथम तल, शासकीय गर्ल्स कालेज, ओड़गी नाका, बैकुण्ठपुर, कोरिया

UG

2013-2014

14

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास, बेमेतरा

UG

2013-2014

15

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, न्यू गर्ल्स कालेज बिल्डिंग, अलबेला पारा, कांकेर

UG

2013-2014

16

उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावण्ड फार्म, जगदलपुर

UG

2013-2014

17

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर

UG

2018-2019

18

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, गरियाबंद

UG

2018-2019

19

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुरुद

UG

2018-2019

20

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोडार मोटेल,कांपा,महासमुंद

UG

2018-2019

21

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान, राजनंदगांव

UG

2018-2019

22

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जशपुर

UG

2018-2019

23

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरबा

UG

2018-2019

24

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा, पाटन, जिला दुर्ग

UG

2019-20

25

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मुर्रा, साजा, जिला दुर्ग

UG

2019-20

       इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त निजी कृषि, उद्यानिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय

क्रमांक

महाविद्यालय का नाम

पाठ्यक्रम

स्थापना वर्ष

1

भारतीय कृषि महाविद्यालय, पदमनाभपुर, पुलगांव चौक, दुर्ग

UG

2001-2002

छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय, रिसाली (भिलाई) धनोरा रोड, पो.-हनौदा, जिला-दुर्ग

UG

2001-2002

3

दन्तेश्वरी उद्यानिकी महाविद्यालय, मनोपचार हास्पिटल के पास, माना बस्ती, रायपुर

UG

2001-2002

महामाया कृषि महाविद्यालय, नगरी रोड़, ग्राम-सियादेही, पो.- अरौद, धमतरी

UG

2001-2002

5

भोरमदेव कृषि महाविद्यालय, ग्राम-घुघरी कला, खुटु नर्सरी के पास, कवर्धा, जिला कबीरधाम

UG

2002-2003

6

मार्गदर्शन संस्थान कृषि महाविद्यालय, रिंग रोड, चोपड़ा पारा, अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा

UG

2002-2003

7

श्रीराम़ कृषि महाविद्यालय,श्रीराम परिसर,ग्राम-ठाकुर टोला, पो.-सोमनी, , राजनांदगांव

UG

2002-2003

गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय, गोकुलपुर, रूद्री रोड, धमतरी

UG

2002-2003

9  

के.एल. उद्यानिकी महाविद्यालय, गुण्डदेही रोड, पोटियाडीह, धमतरी

UG

2002-2003

10 

रानी दुर्गावती उद्यानिकी महाविद्यालय, मेढुका, वि.ख.-गौरेला, तह.-पेन्ड्रा रोड, बिलासपुर

UG

2002-2003

11

भारतीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पदमनाभपुर, पुलगांव चैक, दुर्ग

UG

2002-2003

12

छत्तीसगढ़ कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय,रिसाली (भिलाई) धनोरा रोड,पो.-हनौदा,जिला-दुर्ग

UG

2002-2003

13

कृषि महाविद्यालय, चिल्हाटी रोड, अम्बागढ चैकी, जिला-राजनांदगांव

UG

2003-2004

14

कृषि महाविद्यालय,चिता लंका, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने, दन्तेवाड़ा

UG

2003-2004

15

कृषि महाविद्यालय, जोरापाली (केनापाली) रोड़, रायगढ़

UG

2003-2004

 
कृषि महाविद्इंयालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा, जिला महासमुंद  
                      इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अधीन शासकीयकृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा, जिला महासमुन्द वर्तमान में पर्यटन विभाग के कोडार रिसोर्ट में संचालित किया जा रहा है। ज्ञात हो इस महाविद्यालय के  उदघाटन तत्कालीन कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के कर कमलों से कोडार रिसोर्ट, कांपा जिला महासमुन्द में 1 अक्टूबर, 2018 को सम्पन्न हुआ ।
रायपुर-सरायपाली राष्ट्रिय राजमार्ग स्थित ग्राम कांपा कोडार मोटल, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र 
नवोदित महाविद्यालय के लिए उपयुक्त भवन एवं प्रयोगशाला की सुविधा न होने के कारण  वर्ष  2018-19 सत्र में बी एस सी (कृषि) प्रथमवर्ष में 24 छात्रों को प्रवेश देकर रायपुर स्थित कृषि महाविद्यालय में इस नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ हुआ । जुलाई 2020 में कलेक्टर महासमुंद ने शिक्षा विभाग के डाइट भवन में अस्थाई तौर पर कृषि महाविद्यालय संचालित करने की सहमति प्रदान कई गई तदनुरूप जुलाई 2020 से सत्र 2019-20 में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं नियमित रूप से उक्त भवन में संचालित होने लगी. कृषि स्नातकों की कक्षाएं, प्रयोगशाला, कृषि प्रयोग हेतु कृषि भूमि, प्राध्यापकों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से  कृषि महाविद्यालय के छात्रों एवं कृषि शोध में व्यवधानहो रहा था. इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रसाशन के सहयोग से राष्ट्रिय राजमार्ग स्थित पर्यटन विभाग का कोडार रिसोर्ट, कांपा (महासमुंद) महाविद्यालय को उपलब्ध हो गया है. तदनरूप सत्र 2020-21 से यह महाविद्यालय  उक्त भवन में संचालित किया जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के कारण अप्रैल 2020 से शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित है.
 
गणतंत्र दिवस 26.01.2020 के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम 
 जुलाई 2020 से यह महाविद्यालय महासमुन्द स्थित शिक्षा विभाग (डाइट) भवन में स्थानांतरित हो गया तथा कुल 50 छात्र-छात्राओं के साथ प्रथम व द्वितीय वर्ष की कक्षाएं प्रारम्भ हुई।
कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल-कूंद प्रतियोग्यता में उच्च प्रदर्शन करने पर पदक प्राप्त करने के पश्चात प्राध्यापकों के साथ फोटो 
देश मे फैली कोविड-19 महामारी के कारण द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई । छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक अपने-अपने विषय में ऑनलाइन मार्गदर्शन दे रहे है. 
 फोटो-कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस.के.पाटिल 

कृषि महाविद्यालय को छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम  कांपा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई 87 एकड़ पड़ती भूमि आवंटित की  है जिसमें महाविद्यालय भवन, छात्रावास एवं प्रोफेसर्स-कर्मचारियों के लिए भवनों का निर्माण होना है तथा शेष भूमि को विकसित कर कृषि शोध कार्य किया जाएगा।मा कोविड-19 महामारी के कारण उक्त कृषि प्रक्षेत्र का विकास कार्य धीमी गति से चल रहा है. महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत खेत-नाली निर्माण का कार्य संपन्न किया जा रहा है. कृषि भूमि में तार घेरा का कार्य प्रारम्भ है साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई एवं फल-फूल एवं शोभाकारी वृक्षों का रोपण कार्य भी किया जा रहा है. 
फोटो-कृषि महाविद्यालय को ग्राम  कांपा, जिला महासमुंद में छत्तीसगढ़ शासन द्वार  आवंटित कृषि  भूमि का मुआयना करते हुए विश्विद्यालय के कुलपति डॉ.एस.के.पाटील, निदेशक विस्तार डॉ.मुखर्जी, अधिष्ठाता डॉ.राठोर एवं प्रोफ़ेसर जी.एस.तोमर