Powered By Blogger

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018

हमर छत्तीसगढ़-हमार ताकत-हमारी विविध शाक-भाजियां :भाग-2


डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर, प्राध्यापक (सस्य विज्ञान)
इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय, 
रा.मो. दे. कृषि महाविद्यालय, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)

            कुदरत के दिए गए वरदानों में  पेड़-पौधों और वनस्पतियों का महत्वपूर्ण स्थान है, जिनसे हमें नित नई खाद्य सामग्री,साग-भाजियां, फल-फूल, लकड़ी, शुद्ध हवा और पानी प्राप्त होता है। प्रकृति प्रदत्त हरी सब्जियां हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हरी सब्जियां न केवल खाने में स्वाद लाती हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लआवश्यक होती है। छत्तीसगढ़ को प्रकृति ने विविध प्रकार की जलवायु, पर्याप्त वर्षा, भांति-भांति की मिट्टियाँ, अकूत खनिज संपदा, सदानीरा नदियाँ, सदाबहार  वनों के साथ साथ नाना प्रकार की खाद्यान्न फसलें,फल-फूल और जड़ी-बूटियों से नवाजा है   यूँ तो छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है क्योंकि सर्वाधिक क्षेत्रफल में उगाया जाने वाला धान-चावल ही यहाँ की बहुसंख्यक आबादी का मुख्य आहार है. चावल और भाजी के बेहतरीन मेल को देखते हुए कुदरत ने प्रदेश वासियों के सैकड़ों प्रकार की पौष्टिक  भाजियां भी तोहफे में दी है वास्तव में भाजियां प्रदेश की संस्क्रती में रची बसी है इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य को भाजियों का प्रदेश कहा जाये तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि यहाँ  100 से अधिक किस्म  की पौष्टिक भाजिया अलग-अलग मौसमों में उपलब्ध होती है इनमे से लगभग 50 से अधिक भाजियां बिना पैसे के यानि निःशुल्क घर की बाड़ी, घास भूमि,खेतों से, सड़क किनारे अथवा जंगल से प्राप्त हो जाती है जैसे करमत्ता भाजी, भथुआ भाजी, मुस्कैनी भाजी, बोहार भाजी, चौलाई भाजी, चेंच भाजी इत्यादि । इनके अलावा पालक, मेथी, चौलाई, चना भाजी, बर्रे भाजी, सरसों भाजी आदि सी अनेक प्रकार की भाजियां  हैं जिन्हें हम अपनी बाड़ी में लगाते है अथवा बाजार से खरीद कर खाते हैं
पत्तीदार हरी शाक-भाजियां  शरीर के उचित विकास एवं अच्छे स्वास्थ के लिए आवश्यक होती है,क्योंकि इमें सभी प्रकार के आवश्यक  पोषक तत्व  यथा प्रोटीन, रेशा, कार्बोहाइड्रेट्स,  खनिज लवण और विटामिन्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते है जो की मनुष्य को  स्वस्थ्य रखते है तथा विभिन्न रोगों से लड़ने की ताकत देते है शरीर की हड्डियों व दांतों को मजबूत करने, आँखों को स्वस्थ रखने, शरीर में खून बढ़ाने और  पांचन शक्ति को बेहतर बनाने में भाजियां अहम् भूमिका निभाती है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम प्रति दिन 57 ग्राम फल, 116 ग्राम पत्तेदार सब्जियां एवं 95 ग्राम अन्य सब्जियां आवश्यक रूप से आहार में रहनी चाहिए इस ब्लॉग के माध्यम से मै, स्वयं अपने ज्ञान और अनुभव, विभिन्न शोध पत्रों का अध्ययन करके तथा  प्रदेश के ग्रामीणों एवं वनवासियों से चर्चा कर प्रदेश के जनमानस द्वारा इस्तेमाल की जा रही प्रमुख भाजियों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रस्तुत कर रहा हूँ ताकि  परम्परागत और गैर परम्परागत रूप से उपयोग में लाइ जा रही  महत्वपूर्ण भाजियों के बारे में प्रदेश और देश में जन जाग्रति पैदा की जा सकें . एक ही भाजी को अलग-अलग क्षेत्रों में लोग विभिन्न नामों से जानते और पहचानते है. इस लेख में मैंने  स्थानीय नाम के साथ-साथ हिंदी और वैज्ञानिक नामों का उल्लेख किया है छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली अथवा खाने में इस्तेमाल की जाने वाली भाजियों को हम दो वर्गों में बाँट सकते है:

(अ) प्राकृतिक रूप से उगने वाली बिना पैसे (मुफ्त) की भाजियां : प्रकृति प्रदत्त भाजिया जो बाड़ियों, बंजर-घास जमीनों, गाँव की तीर, सड़क किनारे और जंगलों में पाई जाती है इन भाजियों में मुख्यतः पोई भाजी,करमत्ता भाजी,कौआ केनी भाजी,कोलिआरी भाजी,बुहार भाजी,मुश्केनी भाजी,चरोटा भाजी,बेंग भाजी,सुनसुनिया/ तिनपनिया/चुनचुनिया भाजी,नोनिया भाजी, भथुआ भाजी,चनौटी/ चनौरी भाजी, चिमटी भाजी,घोल भाजी, चौलाई भाजी, पथरी भाजी,गुमी भाजी, इमली भाजी, आदि है
(ब) बोई जाने वाली अथवा खरीद कर खाई जाने वाली भाजियां : ग्रामीणों और किसानों द्वारा अपनी बाड़ी अथवा खेतों में बोई जाने वाली अथवा पैसे देकर बाजार से खरीद कर खाई जाने वाली भाजियों में मुख्यतः पालक भाजी, मेथी भाजी, सरसों भाजी, बर्रे/कुसुम  भाजी,चना भाजी,खेडा भाजी, अमारी/अम्बाडी भाजी,कोचई भाजी,तिवरा /लाखड़ी भाजी,कुम्हड़ा भाजी, बरबटी भाजी,करेला भाजी, उरदा भाजी, बुहार भाजी,प्याज भाजी, आलू भाजी, करेला भाजी, आदि
इस आलेख में हम प्रदेश में उगाई जाने वाली अथवा बाजार से खरीद कर खाई जाने वाली सर्व प्रिय प्रमुख  शाक-भाजियों के बारे में उपयोगी जानकारी प्रस्तुत कर रहे है

                  बोई जाने वाली अथवा खरीद कर खाई जाने वाली भाजियां


पालक भाजी फोटो साभार गूगल
1. पालक भाजी (स्पिनेशिआ ओलरएसिइ)
       जब हम हरी पत्तेदार सब्जियों की बात करते है तो सबसे पहले पालक का नाम ही आता है भाजियों में सबसे महत्वपूर्ण पालक लगभग हर घर में खाई जाती है। यह ठन्डे मौसम की सबसे स्वास्थ्य वर्धक भाजी मानी जाती है गर्मीं में इसमें शीघ्र ही फूल आने लगते है पालक पोषक तत्वों का खजाना है. इस में प्रोटीन, वसा, खनिज तत्व, रेशा, कैल्शियम, पोटैशियम, सोडियम, मैग्नेशियम, आयरन, एवं विटामिन ‘ए’ ‘सी, प्रचुर  मात्रा में पाया जाता है. इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 92  ग्राम जल, प्रोटीन 2 ग्राम, वसा 1 ग्राम, रेशा 1 ग्राम , कार्बोहाड्रेट 3 ग्राम, कैल्शियम 73 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 21 मि.ग्रा. और आयरन 2 मि.ग्रा. पाया जाता है इसमें  43 कि कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है पालक भाजी शीतल, स्वास्थ्यवर्द्धक, सुपाच्य, रक्तशोधक होती है.यह पथरी, स्कैबीज, श्वेत कुष्ठ के रोगियों के लिए  लाभकारी होती है एनीमिया से पीड़ित व्यक्तियों के लिए पालक का साग अथवा सूप बेहद फायदेमंद होता है इसमें भरपूर मात्रा में  विटामिन ‘ए’ विद्यमान होने के कारण यह आँखों के लिए फायदेमंद है इसके सेवन से पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम करता है पर्याप्त मात्रा में आयरन और विटामिन ‘सी’ होने के कारण यह शरीर के मेटाबोलिज्म को सही करता है मधुमेह और ह्रदय रोगियों के लिए भी पालक गुणकारी है पालक शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी बढाती है
मेथी भाजी फोटो साभार गूगल
2.मेथी भाजी  (फेन्युग्रीक)
मेथी लोकप्रिय भाजियों में से एक है। सर्दी का मौसम आते ही बाजार में मेथी खूब दिखने लगती है।  मेथी दो प्रकार की होती है : सामान्य मेथी और कसूरी मेथी।  सामान्य मेथी शीघ्र बढती है तथा पत्तियां सीधी होती है, जबकि कसूरी मेथी धीमी बढती है और पत्तियां मुड़ी रहती है। मेथी की पत्तियां सब्जी-भाजी के रूप में तथा बीज मसाले के रूप में उपयोग में लाई जाती है। मेथी की भाजी और पराठे बनाकर चाव से खाए जाते है। मेथी की पत्तियों में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, विटामिन ए और सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए मेथी की भाजी को अत्यंत गुणकारी माना गया है। इसका बीज बोने के 30 दिन बाद काटने योग्य पत्तियां तैयार हो जाती है। भाजी के लिए मेथी की  तीन कटाईयां ली जा सकती है। भाजी के लिए मेथी की बुआई 15 सितम्बर से 15 फरबरी तक की जा सकती है। मेथी के पौष्टिक गुणों एवं स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी होने के कारण इसकी भाजी प्रत्येक घर में बनाई जाती है। मेथी की 100 ग्राम  पत्तियों में 86 ग्राम जल, प्रोटीन 4 ग्राम, वसा 1 ग्राम, रेशा 1 ग्राम, कार्बोहाड्रेट 6 ग्राम, कैल्शियम 395 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 51  मि.ग्रा. और आयरन 2 मि.ग्रा. पाया जाता है। इसमें  49 कि. कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है। इसके अलावा  विटामिन सी, नियासिन, फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर आदि भी मिलते हैं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं। पेट ठीक रहे तो स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और खूबसूरती भी बनी रहती है। मेथी पेट के लिए काफी फायदेमंद होती है। मेथी शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्राल को भी कम करते है।  मोटापा को कम करने में मदद करती है. इसके अलावा यह हाई बीपी, डायबिटीज, अपच आदि बीमारियों मे मेथी का सेवन लाभकारी पाया गया है ।
3.लाल  भाजी (ऐमरेंथस ट्रिकलर) 
लाल भाजी फोटो साभार गूगल
हरी सब्जियों में सर्व सुलभ और सदाबहार लाल भाजी  (चौलाई) अर्थात खोटनी भाजी अनेक प्रकार की होती है, मसलन छोटी चौलाई ((ऐमरेंथ सब्लिटम), बड़ी चौलाई (ऐमरेंथस ट्रिकलर), राजगिरा ((ऐमरेंथस काडेटस) एवं खेड़ा भाजी (ऐमरेंथस डूबियस) आदि । राजगिरा या रामदाना के  बीजों से स्वादिष्ट लड्डू बनाएं जाते है। चौलाई एक बहुप्रचलित देशी साग है जिसकी पत्तियां मीठी, शीतल, सुपाच्य, मूत्रवर्धक, ज्वरनाशक, कफ, पित्त,रक्त विकार, ब्रोन्काइटिस,यकृत के  रोग आदि में उपयोगी है। चौलाई की हरी एवं रंगीन पत्तियों  में प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन-ए, रेशा जैसे अनेकों  पौष्टिक तत्व प्रचुर मात्रा में पाये जाते है। वैसे तो  इसे वर्ष भर उगाया जा सकता है, परन्तु गर्मियों  में उगाई गई चौलाई अधिक पौष्टिक और लाभदायक होती है। छोटी एवं बड़ी चौलाई से 5-6 बार कटाई कर भाजी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 82  ग्राम जल, प्रोटीन 5 ग्राम, रेशा 6 ग्राम, कार्बोहाड्रेट 4 ग्राम, 38  कि. कैलोरी ऊर्जा, कैल्शियम 330 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 52 मि.ग्रा. और आयरन 19 मि.ग्रा. पाया जाता है
4.खेडा भाजी (ऐमरेंथस गैंजेटिकस)
खेडा भाजी/जड़ी भाजी  भी चौलाई का दूसरा प्रकार है। खेड़ा भाजी के हरे कोमल  पत्तों  एवं तने  से स्वादिष्ट  भाजी एवं सब्जी (मठा या दही के  साथ) बनाई जाती है।  आमतौर पर खेडा भाजी अप्रैल-जुलाई माह में उपलब्ध रहती है इसमें प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन ए और सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है.यह भाजी वर्षा और शीत ऋतु में उपलब्ध रहती है अप्रैल से अगस्त तक मिलती है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 86  ग्राम जल, प्रोटीन 4 ग्राम, रेशा 1 ग्राम, कार्बोहाड्रेटस  6 ग्राम, ऊर्जा 45 कि. कैलोरी, कैल्शियम 397 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 83 मि.ग्रा. तथा आयरन 3 मि.ग्रा. पाया जाता है
5.कांटा भाजी (अमरेंथस स्पाईनोसस)
यह भी एक प्रकार की चौलाई है, जिसके तनें में कांटे पाए जाते है इसकी मुलायम पत्तियों और टहनियों का इस्तेमाल भाजी के रूप में किया जाता है इसकी भाजी वर्षा एवं शरद ऋतु में उपलब्ध रहती है खेतों में यह खरपतवार के रूप में भी उग आती है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 85 ग्राम जल, प्रोटीन 3 ग्राम, रेशा 1 ग्राम, कार्बोहाड्रेट 7 ग्राम, कैल्शियम 800 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 50 मि.ग्रा. और आयरन 23 मि.ग्रा. पाया जाता है इसमें  43 कि कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है चौलाई की पत्तियों में वसा नहीं पाया जाता है
बर्रे भाजी फोटो साभार गूगल
6.बर्रे  भाजी (कार्थेमस टिन्क्टोरिअस)
बर्रे भाजी यानि कुसुम या करडी कम्पोसिटी कुल का पौधा है, जो रबी (शीत ऋतु) की तिलहनी फसल है। प्रारम्भिक अवस्था में जब इसके पौधे छोटे एवं वानस्पतिक अवस्था (बुआई के 30-35 दिन तक) रहते है तब उनकी पत्तियां एवं कोमल ताने को भाजी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। कुसुम की भाजी मेथी और पालक भाजी  से अधिक पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्द्धक होती है कुसुम की मुलायम नई पत्तियों में, प्रोटीन, आयरन तथा कैरोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 91 ग्राम जल, प्रोटीन 2  ग्राम, वसा 1 ग्राम, रेशा 1 ग्राम, कार्बोहाड्रेट 4 ग्राम, 33 कि कैलोरी उर्जा,कैल्शियम 185 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 35 मि.ग्रा. और आयरन 6  मि.ग्रा. पाया जाता है इसके अलावा इसमें कैरोटीन 3540 माइक्रोग्राम, थाईमिन 0.04 मिग्रा., राइबोफ्लेविन 0.10 मिग्रा. तथा विटामिन ‘सी’ 15 मिग्रा. पाई जाती है यही नहीं कुसुम की पत्तियों में अन्य खनिज लवण जैसे मैग्नीशियम 51 मिग्रा.,सोडियम 126.4 मिग्रा.,पोटैशियम 181 मिग्रा.,कॉपर 0.22 मिग्रा., एवं क्लोरीन 235 मिग्रा. पाया जाता है कुसुम की पत्तियां अन्य आवश्यक एमिनो अम्ल में भी काफी धनी होती है इनमे पर्याप्त मात्रा में लाइसिन पाया जाता है अतः धान्य खाध्य जिनमें लाइसिन की कमीं होती है उनके साथ कुसुम भाजी का सेवन आहार को पौष्टिक बनता है कुसुम के फूलों से स्वादिष्ट चाय बनाई जाती है, जो ह्रदय और शुगर के मरीजों के लिए काफी लाभदायक होती है
चना भाजी फोटो साभार गूगल
7.चना  भाजी (सिसर एराटिनम)  
चना जो लेग्युमिनोसी कुल के उपकुल पैपिलिओनेसी का सदस्य है जो  शीत ऋतु (रबी) की प्रमुख  दलहनी फसल है प्रारंभिक अवस्था में जब पौधे छोटे रहते है तब उनकी मुलायम पत्तियों एवं फुन्गियों (शीर्ष) को तोड़कर स्वादिष्ट भाजी तैयार की जाती है. सर्दियों की रात में खाने में चने के साग के साथ मक्का या बाजरे की रोटी का स्वाद सिर्फ खाकर ही लिया जा सकता है। चने का साग खाने में पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है। इसकी पत्तियों में पर्याप्त मात्रा में रेशा तथा आयरन पाया जाता है चने का साग हमारे शरीर में प्रोटीन की आपूर्ति करता है इसलिए इसे प्रोटीन का राजा भी कहा जाता है. इसकी प्रति 100 ग्राम खाने योग्य  पत्तियों में 73.4  ग्राम जल, प्रोटीन 7 ग्राम, वसा 1.4  ग्राम, रेशा 2  ग्राम, कार्बोहाड्रेट 14.1  ग्राम, कैल्शियम 340 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 120 मि.ग्रा., आयरन 23.8 मि.ग्रा.,के अलावा पर्याप्त मात्र में कैरोटिन,थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन  पाया जाता है. इसमें  97  कि. कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है.चने की पत्तियां औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण है. यह खाने में शीतकारी प्रकृति की होती है पत्तियों में स्तंभक गुण होने के कारण अस्थमा रोगों में लाभकारी होती है पत्तियों का रस कब्ज, डायबिटिज, पीलिया आदि रोगों में बहुत फायदेमंद होता है। इसकी पत्तियों को उबालकर चोट एवं जोड़ों की हड्डियों को ठीक करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
8.सरसों भाजी (ब्रैसिका जुंसिया)
सरसों साग फोटो साभार गूगल
सरसों मुख्य रूप से शीत ऋतु की तिलहनी फसल है जब इसके पौधे प्रारम्भिक अवस्था में छोटे होते है और पत्तियां मुलायम तथा रसीली होती है उस समय इसे  भाजी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बुवाई के 25-30 दिन पश्चात राई-सरसों की  मुलायम टहनियां और पत्तों का   साग के  रूप में प्रयोग किया जाता है।  सर्दियों में सरसों का साग का सेवन न केवल स्वाद में लज्जतदार होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। भारत के अनेक हिस्सों में सरसों का साग और मक्के की रोटी (सरसों दा साग-मक्के दी रोटी) बहुत ही चाव से खाई जाती है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 90  ग्राम जल, प्रोटीन 4 ग्राम, वसा 1 ग्राम, रेशा 2 ग्राम ,कार्बोहाड्रेट 3 ग्राम, कैल्शियम 155 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 26  मि.ग्रा. और आयरन 16  मि.ग्रा. पाया जाता है इसमें  34 कि. कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है  इसके अलावा इसमें पोटेशियम, विटामिन ए, सी, डी, बी 12, मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है। सरसों का साग एंटीऑक्सीडेंट्स की मौजूदगी के कारण न सिर्फ शरीर से विषैले पदार्थो को दूर करते हैं बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं। सरसों के साग में फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होने के कारण पाचन क्रिया दुरूस्‍त रहती है, इसके सेवन से कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर कम होता है और दिल के रोगों की आशंका भी कम हो जाती है। हड्डियों को मजबूत बनाकर गठिया रोग और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है।
अम्बाडी भाजी फोटो साभार गूगल
9.अमारी भाजी (हिबिस्कस केनेबिनस)
अमारी यानि अम्बाडी भाजी भिण्डी (मालवेसी) कुल का एक वर्षीय झाड़ीदार पौधा है जिसे देश के ज़्यादातर हिस्सों में  सब्जी वाली फसल के रूप में उगाया और  खाया जाता है।  इसकी मुलायम पत्तियों एवं टहनियों को भाजी के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसकी पत्तियों का स्वाद खट्टा होने के कारण इसका उपयोग  रसम आदि दक्षिण भारतीय व्यजनों को बनाने में किया जाता है मुलायम पत्तियों के अलावा इसके वाह्य दल  पुंज (पुष्प कलियाँ) को भी  खट्टा भाजी, कढ़ी,चटनी और सलाद आदि  बनाने में इस्तेमाल किया जाता हैइसकी पत्तियों में बीटा केरोटीन, आयरन और  कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है अमारी भाजी की प्रति  100 ग्राम खाने योग्य  पत्तियों में 86.4   ग्राम जल, प्रोटीन 1.7  ग्राम, वसा 1.1  ग्राम,  कार्बोहाड्रेट 9.9  ग्राम, कैल्शियम 172  मि.ग्रा., फॉस्फोरस 40 मि.ग्रा., आयरन 2.28 मि.ग्रा.,के अलावा कैरोटिन 2898 माइक्रोग्राम, थायमिन 0.07 मिग्रा.,राइबोफ्लेविन 0.39 मिग्रा.,नियासिन 1.1 मिग्रा. एवं विटामिन ‘सी’ 20 मिग्रा. पाया जाता है। इसमें  56  कि. कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है. इसमें पाए जाने वाले एमिनो अम्ल में लाइसिन की मात्रा अधिक होती है जिसकी वजह से इसे अन्य धान्य फसलों (चावल, गेंहू) के साथ खाने से शरीर में प्रोटीन का अच्छा संतुलन बनता है अमारी के वाह्यदल पुंज में 3.74% साइट्रिक अम्ल और 3.19 % पेक्टिन पाया जाता है, जिससे इसका उपयोग जेली आदि बनाने में भी किया जाता है.इसकी भाजी  जुलाई से फरवरी तक उपलब्ध रहती है
10.कांदा भाजी (आइपोमिया बटाटा)
कांदा भाजी फोटो साभार गूगल
कांदा अर्थात शकरकंद एक वर्षीय कनवोल्वलेसी कुल की लता है, जिसे प्रमुख रूप से कंद के लिए वर्षा ऋतु में लगाया जाता है । इसके कंद लाल या भूरे रंग के होते है । शकरकंद को कच्चा, भुन कर अथवा पकाकर स्वादिष्ट सब्जी बनाई जाती है। कंदों के साथ-साथ इसकी पत्तियां भी पौष्टिक एवं स्वास्थ्य वर्धक होती है। इसकी कोमल एवं मुलायम पत्तियों से भाजी बनाई जाती है। इसकी पत्तियों में 1.42   % रेशा,  6.4 % लिपिड, 13.5   % प्रोटीन, 67.8   % कार्बोहायड्रेट, 196 पी.पी.एम. आयरन और 100 ग्राम भाग में 328  किलो कैलोरी उर्जा पाई जाती है । शकरकंद की पत्तियों का औषधीय महत्त्व भी है । इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।  इसकी पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर का स्तर कम करने में मदद होती  है।  इसकी पत्तियों में एंटी-कार्सिनोजेन पाया जाता है जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है।  शकरकंद की पत्तियों में फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो सूजन को दूर करने में कारगर होता है। इसके अलावा पत्तियों विद्यमान  विटामिन, पोलीफेनॉलिक्स और एंथोसायनिन रक्त चाप को सामान्य बनाएं रखने में मदद करते हैं।
11.कोचई भाजी (कोलोकेसिया एस्कुलेन्टा)
कोचई भाजी फोटो साभार गूगल
कोचई को अरबी, घुइयां  और बोडा साग के नाम से भी जाना जाता है अरबी बहुत प्राचीन काल से उगाया जाने वाला कंद है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कई प्रदेशों में अरबी के पत्ते को बेसन में लपेटकर  सब्जी और  पकौड़ी बनाई जाती  हैं। स्वाद के साथ-साथ अगर देखा जाए तो अरबी पत्ता एक बेहतरीन औषधी भी है। इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 83 ग्राम जल, प्रोटीन 4 ग्राम, रेशा 3  ग्राम , 46 कि कैलोरी उर्जा, वसा 1 ग्राम, कार्बोहाड्रेट 7 ग्राम, कैल्शियम 227 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 82 मि.ग्रा. और आयरन 10 मि.ग्रा. पाया जाता है. इसके अलावा अरबी के पत्तियों में विटामिन ’ए’, ‘बी’ ‘सी, पोटैशियम और एंटी-ओक्सिडेंट भी भरपूर मात्रा में पाए जाते है कोचई भाजी में बहुत से औषधीय गुण भी होते है. इसके सेवन से जोड़ो के दर्द से राहत, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने, वजन कम करने, पाचन तंत्र को दुरस्त रखने, आँखों को स्वास्थ्य रखने  में यह लाभकारी होती है   
12.मुरई  भाजी (रैफनस सैटाइवस)
मुरई भाजी फोटो साभार गूगल
मुरई यानि मूली की जड़ों/कन्दो का उपयोग सलाद और सब्जी बनाने तथा पत्तियों को भाजी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है मूली में गंध सल्फर यौगिक की उपस्थिति के कारण होती है मूली की पत्तियों में जड़ों की अपेक्षा अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है मूली की  100 ग्राम  पत्तियों में 91 ग्राम जल, प्रोटीन 4 ग्राम, रेशा 2  ग्राम , कार्बोहाड्रेट 2 ग्राम, कैल्शियम 265 मि.ग्रा., एवं  फॉस्फोरस 59 मि.ग्रा. पाया जाता है. इसमें  28 कि. कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है इसके अलावा इसमें विटामिन बी, विटामिन सी व विटामिन ए भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा मैशनिशियम व लौह तत्व व क्लोरीन की मौजूदगी से मूली के पत्तों से मूत्र संबंधित विकारों में लाभ मिलता है। मूली के पत्तों के सेवन से रक्त में ग्लूकोज कम करने में सहायता मिलती है, जिससे बल्ड शुगर नियंत्रण में रहता है। मूली के पत्तों के सेवन से पेट की कब्ज, गैस व एसीडिटी जैसी समस्याओं से निजात मिलती है मूली के पत्तों में मौजूद डीटाक्सीफिकेशन एजेंट शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर करते हैं और खून साफ रखने में भी सहायता करते हैं। इसके लिए आप मूली के पत्तों का रस या इसका साग अथवा पाउडर खा सकते हैं।
13.गाजर (डाकस कारोटा)
गाजर भाजी फोटो साभार गूगल
गाजर एक वार्षिक लता  है जिसे मुख्य रूप से कंद/जड़ों के लिए शरद ऋतु में उगाया जाता है गाजर  सस्ता, गुणकारी तथा लोकप्रिय मीठा  कंद है जिसे कच्चा अथवा सलाद के रूप में  स्वाद से खाया जाता है। गाजर को अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर स्वादिष्ट मिक्स वेज तैयार किया जाता है गाजर से स्वादिष्ट हलुआ और अन्य मिठाइयाँ तैयार की जाती है। गाजर तो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है ही, इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है। गाजर की पत्तियों में गाजर से अधिक मात्रा में आयरन पाया जाता है।  इसकी मुलायम पत्तियों की भाजी पकाई जाती है। गाजर के पत्तों में विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 77  ग्राम जल, प्रोटीन 5 ग्राम, रेशा 2 ग्राम, कार्बोहाड्रेट 13 ग्राम, कैल्शियम 340 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 110 मि.ग्रा. और आयरन 9  मि.ग्रा. पाया जाता है। इसमें  77 कि कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है  गाजर की पत्तियों में काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है जो हमारे शरीर को बीमारी और उसके कारण हुए नुक्सान से लड़ने में मदद करता है।
14.गोभी भाजी (ब्रेसिका ओलेरेसिया, केपिटाटा)
गोभी भाजी फोटो साभार गूगल
फूल गोभी शरद ऋतु की लोकप्रिय सब्जी है।  इसके फूल को पकाकर स्वादिष्ट सब्जी तैयार की जाती है।  इसके फूल से अचार भी बनाया जाता है  इसकी कोमल और मुलायम पत्तियों से भाजी भी बनाई जाती है.गोभी की पत्तियों में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम और आयरन पाया जाता है. इन पत्तियों में जितनी मात्रा में कैल्शियम होता है, उतना किसी दूसरी सब्जी में नहीं होता है ।साथ ही इसकी पत्त‍ियां फाइबर का भी अच्छा सोर्स होती हैं इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में  80  ग्राम जल, प्रोटीन 6 ग्राम, वसा 1 ग्राम,  रेशा 2 ग्राम , कार्बोहाड्रेट 8  ग्राम,  ऊर्जा 66 की कैलोरी, कैल्शियम 626 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 107 मि.ग्रा. और आयरन 40 मि.ग्रा. पाया जाता है इसकी पत्तियों को खाने से दांत और हड्ड‍ियां मजबूत बनती हैं, पाचन क्रिया अच्छी रहती है इसकी पत्तियां शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी काफी कारगर होती है
सुवा भाजी फोटो साभार गूगल
15.सुवा  भाजी (अनेथम ग्रेविओलेन्स )
इसे सुवा शेपू, सोया भाजी और अंग्रेजी में डिल  कहते है जो शीत ऋतु में उगाई जाती है अथवा गेंहू या चने के साथ स्वतः उग आती है सुवा के पत्ते और फूल सौंफ की तरह दिखते है। सुवा की पत्तियां और मुलायम तना भाजी के रूप में पकाई जाती है अथवा अन्य  सब्जियों में सुगंध लाने के लिए उपयोग में लाई  जाती है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में  प्रोटीन 3.6 ग्राम, वसा 1.12  ग्राम, रेशा 2.10  ग्राम ,कार्बोहाड्रेट 7  ग्राम, ऊर्जा 43 की.कैलोरी, कैल्शियम 208  मि.ग्रा., फॉस्फोरस 66  मि.ग्रा., मैग्नीशियम 55 मिग्रा., मैंगनीज 1.26 मिग्रा., सोडियम 61 मिग्रा., पोटैशियम 738 मिग्रा. और आयरन 6.59   मि.ग्रा. पाया जाता है.  इसके अलावा इसकी पत्तियों में विटामिन ‘ए’, ‘सी, राइबोफ्लेविन, नियासिन,थायमिन फोलेट्स आदि भरपूर मात्रा में पाई जाती है। सुवा की भाजी को आहारीय झाड़ू की संज्ञा दी जाती क्योंकि पेट में गैस होना, अजीर्ण या कीड़े हो जाने जैसी तमाम समस्याओं का निदान करती है। इसके सेवन से डाह, शूल, नेत्र रोग, प्यास, अतिसार आदि का खात्मा होता है। इसकी भाजी भूख बढ़ाने वाली, मूत्ररोधक, बुद्धिवर्धक, कफ और वायुनाशक भी होती है।
मखना भाजी फोटो साभार गूगल
16.मखना भाजी (कुकुरविटा मेक्सिमा)
मखना को कद्दू, कुम्हड़ा और अंग्रेजी में पम्पकिन कहते है मखना  को प्रमुख रूप से उसके फलों (कुम्हड़ा) के लिए ग्रीष्म और वर्षा ऋतु में उगाया जाता है। फलों से तो बेहतरीन सब्जी बनती ही है,  इसके कोमल पत्तों, कलियों और फूल से लजीज भाजी पकाई जाती है। कुम्हड़ा के पत्ते उसके फूल और फल से ज्यादा पौष्टिक होते है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 82  ग्राम जल, प्रोटीन 5  ग्राम, वसा 1 ग्राम, खनिज  रेशा 2 ग्राम , कार्बोहाड्रेटस  8 ग्राम, 57 कि. कैलोरी ऊर्जा, कैल्शियम 392 मि.ग्रा., एवं  फॉस्फोरस 112  मि.ग्रा. पाया जाता है इसकी भाजी शरीर में खून बढाती है और पाचन तंत्र को स्वस्थ्य रखती है
खीरा भाजी फोटो साभार गूगल
17.खीरा भाजी (कुकुमस सेटाइवस)
मसालों में जीरा  और सलाद  में खीरा बिना भोजन का स्वाद अधुरा रहता है शरीर की भीतरी शुद्धि हो या फिर बहरी ठंडक, खीरा/ककड़ी हर तरह से लाजवाब होता है खीरा/ककड़ी  को कच्चा खाने में और भोजन के साथ सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है खीरा वार्षिक लतायुक्त शाक है जिसे मुख्यतः फलों के लिए उगाया जाता है इसकी मुलायम पत्तियां एवं फूलों की भाजी तैयार की जाती है बहुधा खीरा की हरी  और मुलायम पत्तियां दिसंबर और मार्च में उपलब्ध होती है पेट की गड़बड़ी तथा कब्ज में खीरा को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है खीरा की पत्तियां पीलिया, ज्वर, शरीर की जलन और चरम रोग में लाभदायक है। खीरे का रस पथरी, पेशाब में जलन, रुकावट और मधुमेह में भी लाभदायक पाया गया है।
18.धनिया साग (कोरियेंड्रम सेटाइवम)
धनिया भाजी फोटो साभार गूगल
धनिया एक महत्वपूर्ण मसाले की फसल है भारतीय भोजन में धनिया पत्ती का इस्तेमाल मुख्यरूप से खाने को सजाने के लिए किया जाता है इसकी हरी पत्तियों का प्रयोग  सब्जी भाजी में स्वाद और सुगंध लाने और चटनी बनाने में किया जाता है धनियाँ में मधुर सुगंध कोरियिन्ड्राल एवं लिनाकोल एल्कोहलिक पदार्थ उपस्थित रहने के कारण होती है धनिया की पत्तियों में विटामिन ‘ए’ प्रचुर मात्रा में होता है तथा विटामिन सी, कैल्शियम, फॉस्फोरस तथा आयरन मध्यम मात्रा में होता है इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 86.3   ग्राम जल, प्रोटीन 3.3  ग्राम, वसा 0.6  ग्राम, रेशा 1.2 ग्राम, कार्बोहाड्रेटस  6.3 ग्राम,  ऊर्जा 44  कि. कैलोरी, कैल्शियम 184 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 71 ग्राम  एवं आयरन  18.5   मि.ग्रा.  तथा विटामिन्स पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है इसकी पत्तियां  स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे   कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करती है। पाचन तंत्र के लिए भी ये विशेष रूप से लाभकारी होती है। ये लीवर की सक्रियता को बढ़ाने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिया पत्ती  फायदेमंद होती  है। ये ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने का काम करता है। मुंह के घाव को ठीक करने में भी ये काफी कारगर पाई गई है। इसमें मौजूद एंटी-सेप्ट‍िक गुण मुंह के घाव को जल्दी भरने का काम करता है।
19. करी पत्ता (मुरैया कोइनिगी)
करी पत्ता यानि मीठा नीम रूटेसी कुल का झाड़ीदार औषधीय महत्त्व का पौधा है इसकी पत्तियों का उपयोग विविध प्रकार के व्यंजनों यथा दाल, कढ़ी, सांभर,रसम, पोहा आदि में स्वाद-सुगंध उत्पन्न करने और जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है करी पत्ता में  विटामिन ‘ए’ और फोलिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसकी  प्रति 100 ग्राम खाने योग्य  पत्तियों में 63.8   ग्राम जल, प्रोटीन 6.1  ग्राम, वसा 1  ग्राम, रेशा 6.4  ग्राम, कार्बोहाड्रेट 18.7  ग्राम, ऊर्जा 108  कि. कैलोरी, कैल्शियम 830 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 57  मि.ग्रा., आयरन 7  मि.ग्रा.,के अलावा पर्याप्त मात्रा  में कैरोटिन,थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन  पाया जाता है । करी पत्ते में अनेक औषधीय गुण पाए जाते है। करी पत्ते का सेवन करने से लिवर  और दिल से सम्बंधित बीमारियों में लाभ होता है। एनीमीआ के खतरे को कम करता है और शरीर में ब्लड-शुगर के स्तर को नियंत्रित रखता है। करी पत्ता त्वचा रोग और दाग-धब्बो और मुहांसो से निजात दिलाने में लाभकारी होता है। 
कुट्टू भाजी फोटो साभार गूगल
20.कुटटु भाजी(फैगोपाइरम एस्कुलेंटम)
            टाऊ अर्थात कुट्टू (बक व्हीट) पोलिगोनेसी कुल का शाकीय पौधा है जिसे मुख्यरूप से इसके दाने के लिए उगाया जाता है जिसका आटा तैयार करके रोटी, पुड़ी,ब्रेड, केक तथा पुरिज बनाने में प्रयोग किया जाता है व्रत में टाऊ के आटे से बने विविध पकवान खाए जाते है इसकी मुलायम पत्तियों को भाजी के रूप में प्रयोग किया जाता है इसकी पत्तियों में प्रोटीन एवं अन्य खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है. इसकी पत्तियों में 57 % नमीं, 25.1 % प्रोटीन, 3.3 % वसा, 21.3 % खनिज, 7.7 % रेशा, 36 % कार्बोहाईड्रेटस, 2.12 % कैल्शियम तथा पर्याप्त मात्रा में फॉस्फोरस एवं आयरन पाया जाता है टाऊ के फूल मधु का अच्छा स्त्रोत होते है. इसके खेतों के आस-पास मधुमक्खी पालन बहुत लाभकारी होता है एक एकड़ टाऊ  की फसल से 40-50 किग्रा. मधुरस पैदा किया जा सकता है।  इससे प्राप्त मधु गहरे हरे रंग की विशिष्ट सुगंध लिए होती है। छत्तीसगढ़ के मैनपाट तथा  बलरामपुर एवं जशपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में टाऊ की खेती (सितम्बर-अक्टूबर) बहुतायत में की जाती है। कुटटु के दाने तो गुणकारी है ही, इसकी पत्तियों और फूल में भी औषधीय गुण पाए जाते है। इसके पत्ते में रुटिन नामक तत्व पाया जाता है जो पैर के जोड़ो के दर्द  और उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करता है परन्तु अधिक मात्रा में इसकी पत्तियां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।
शलजम भाजी फोटो साभार गूगल
21.शलजम भाजी (ब्रैसिका रेपा)
शलजम (टर्निप) सब्जी और सलाद के रूप में उपयोगी है. पत्तियों का भाजी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । शलजम की पत्तियों में विटमिन ए और के, मिनरल, अमीनो ऐसिड, कैरोटीन और ल्यूटीन पाया जाता है। शलजम के छोटे-छोटे पत्तों को काटकर लोहे की कढ़ाई में पकाकर खाने  से आयरन अधिक मात्रा में प्राप्त होता है । शलजम की पत्तियों को किसी दूसरी सब्जी के साथ मिला कर पकाने से उसका कड़वापन खत्म हो जाता है। सलाद के रूप में शलजम की पत्तियों का खाना चाहिए।  इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 81.9  ग्राम जल, प्रोटीन 4 ग्राम, वसा 1.5  ग्राम, रेशा 1  ग्राम, कार्बोहाड्रेट 9.4 ग्राम,ऊर्जा  67  कि कैलोरी के साथ-साथ  कैल्शियम 710 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 60 मि.ग्रा. एवं  आयरन 28.4 मि.ग्रा. पाया जाता है । इसके अतिरिक्त शलजम की हरी पत्तियों में कैरोटिन,थायमिन, राइबोफ्लेविन,नियासिन  आदि विटामिन्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते है।
22.चुकंदर  भाजी (बीटा बुल्गैरिस)
चुकंदर भाजी फोटो साभार गूगल
 
चुकंदर  को मुख्य रूप से  कंद  के लिए शीत ऋतु में उगाया जाता है। इसके कंदों  का इस्तेमाल मुख्य रूप से सलाद के रूप में  किया जाता है. इसे  अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर मिलवा तरकारी के रूप में भी पकाया जाता है । इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 86.4   ग्राम जल, प्रोटीन 3.4 ग्राम, वसा 0.8  ग्राम, रेशा 0.7  ग्राम, कार्बोहाड्रेट 6.5 ग्राम, कैल्शियम 380  मि.ग्रा., फॉस्फोरस 30 मि.ग्रा., आयरन 16.2 मि.ग्रा.,के अलावा पर्याप्त मात्रा में कैरोटिन, थायमिन, राइबोफ्लेविन,नियासिन  पाया जाता है. इसमें  67  कि कैलोरी उर्जा विद्यमान रहती है। स्वास्थ्य के लिए चुकंदर कंद बहुत ही फायदेमंद होता है।  इसके सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और खून की कमीं दूर होती है।  इसकी पत्तियां भी स्वास्थ के लिए बेहद लाभकारी होती है।  पत्तों में कैल्शियम की मात्रा भरपूर होने के कारण यह हड्डियों  के विकास में मदद करती है। चुकंदर के पत्ते भी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने, त्वचा में निखार लाने तथा शरीर में खून बढ़ाने में उपयोगी है। इसके अलावा इसके पत्तों का सेवन करने से याददाश्त बढ़ती है।
23.तिवरा/लाखड़ी भाजी (लेथायरस सटीवा )
तिवरा/लाखड़ी एक दलहनी फसल है जिसे बहुदा  धान के खेतों में उतेरा फसल के रूप में बोया जाता है। इसके कोमल पत्तों को कच्चा और पकाकर भाजी के रूप में बड़े शौक से खाया जाता है।  इसकी हरी फलियों से प्राप्त दानों से भी सब्जी बनाई जाती है। इसकी 100 ग्राम  पत्तियों में 84.8  ग्राम जल, प्रोटीन 6.1  ग्राम, वसा 1  ग्राम, रेशा 2.1  ग्राम, कार्बोहाड्रेटस 5.5 ग्राम, ऊर्जा 55 कि.कैलोरी, कैल्शियम 160 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 100 मि.ग्रा., आयरन 7.3 मि.ग्रा.,के अलावा पर्याप्त मात्र में कैरोटिन 3000 माइक्रो ग्राम ,थायमिन 0.0 1 मिग्रा. एवं राइबोफ्लेविन 0.03 मिग्रा.  पाया जाता है।
24.झुरगा/बरबट्टी भाजी
झुरगा यानि बरबट्टी को मुख्यतः उसकी फलियों के लिए उगाया जाता है इसकी फलियों और दानों की पौष्टिक तरकारी तो बनती ही है, इसकी कोमल और मुलायम पत्तियों से स्वादिष्ट भाजी बनाई जाती है इसकी प्रति 100 ग्राम खाने योग्य पत्तियों में 89 ग्राम जल, प्रोटीन 3 ग्राम, वसा 1 ग्राम, खनिज तत्व 2 ग्राम, रेशा 1  ग्राम,  कार्बोहाड्रेट 4 ग्राम, ऊर्जा 38 कि.कैलोरी, कैल्शियम 290 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 58 मि.ग्रा. और आयरन 20 मि.ग्रा. पाया जाता है
प्याज भाजी फोटो साभार गूगल
25.प्याज भाजी (एलियम सपा)
प्याज के पत्ते और मुलायम कंद को ही छत्तीसगढ़ में  कांदा भाजी कहा जाता है प्याज कंद  का प्रयोग सब्जिओं और दाल अथवा मटन में तड़का लगाने हेतु किया जाता है प्याज के छोटे कन्दो सहित मुलायम पत्तियों से स्वादिष्ट भाजी तैयार की जाती है। हरे प्याज में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी2 भरपूर पाए जाते हैं. इसके अलावा ये थायमीन और विटामिन के का भी एक अच्छा स्त्रोत है विटामिन के साथ-साथ इसमें कॉपर, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, क्रोमियम और मैगनीज जैसे स्वस्थ्य के लिए आवश्यक लवण भी पाए जाते हैं    इसमें मौजूद फाइबर शरीर को और बेहतर तरीके से पोषण देने का काम करते हैं  इसके साथ ही इसमें पैक्ट‍िन की भी मात्रा उपलब्ध होती है जो विभिन्न प्रकार के कैंसर से बचाव में सहयक है सेहत के लिए आवश्यक बहुत सारे विटामिन, लवण और दूसरे पोषक यौगिकों से पूर्ण स्प्रिंग अनियन एक सेहतमंद विकल्प है। प्याज भाजी के सेवन से रक्त चाप और दिल से जुडी बिमारियों पर नियंत्रण होता है इसके अलावा सल्फर धमनियों से जुड़ी समस्याओं से बचाव में सहायक साबित होता है इसके सेवन से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है
26.सूरन भाजी (एमोमोर्फिलस कैम्पैनुलेटस)
यह अरेकेसी कुल का एक वर्षीय शाक है मुख्य रूप से इसे कंद के लिए उगाया जाता है, जिसकी स्वादिष्ट और जायके दर सब्जी पूरे प्रदेश में बड़े ही शौक से खाई जाती है इसकी कोमल पत्तियों को तोड़कर छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर भाजी पकाई जाती है सूरन की  ताज़ी हरी पत्तियाँ जुलाई-अगस्त में उपलब्ध रहती है इसके कंद की स्वादिष्ट सब्जी बनाई जाती है जिसे पूरे प्रदेश में बड़े चाव से खाया जाता है
सन-पटुआ भाजी
27. खुनखुनिया भाजी (क्रोटोलेरिया जन्सिया)
खुनखुनिया अर्थात सन एक ऐसा पौधा जिसका छोटे पर साग, थोड़ा बड़ा होने पर सब्जी, और पूरी तरह तैयार होने पर उसके छिलके (रेशे) से अनेक प्रकार की रस्सियां  बनाई जाती है और उसके डण्ठल का उपयोग रसोई में खाना पकाने तथा घर के छप्पर बनाने में  किया जाता है ।  सन को जब खेत में बोते हैं तो उसके छोटे और मुलायम रहने पर उसका साग खाया जाता है। कुछ समय बाद जब उसका फल लगता है तो उसका सब्जी बनती है। जब वो कड़ा हो जाता है तो उसके फल को आगे बीज के लिए रख दिया जाता है। इसके तने के  छिलके (रेशे) से तरह तरह की रस्सियां  और चारपाई बीनने वाली रस्सी भी बनाई जाती हैं। रेशा निकालने के पश्चात डंडों को छप्पड़ बनाने अथवा  जलाऊ लकड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
अगाथि भाजी फोटो साभार गूगल
28.अगाथी भाजी (सेस्बैनिया ग्रेन्डीफ्लोरा)
अगाथी को अगस्ती लेग्युमिनोसी कुल का मुलायम लकड़ी वाला शीघ्र बढ़ने वाला पौधा है.इसकी मुलायम पत्तियाँ एवं फूलों को भाजी के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसकी पत्तियों में विटामिन ‘सी’,कैल्सियम और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अगाथी की पत्तियों के  प्रति 100 ग्राम खाने योग्य भाग में जल 73.1  ग्राम, प्रोटीन 8.4 ग्राम, वसा 1.4  ग्राम, खनिज 3.1 ग्राम, रेशा 2.2  ग्राम, कार्बोहाड्रेटस  11.8 ग्राम, ऊर्जा 93 क.कैलोरी, कैल्शियम 1130 मि.ग्रा., फॉस्फोरस 80 मि.ग्रा. और आयरन 3.9 मि.ग्रा. पाया जाता है।इसके अलावा कैरोटीन 5400  माइक्रोग्राम, थाइमिन 0.21 मिग्रा., राइबोफ्लेविन 0.0.9 मिग्रा., नियासिन 1.2 मिग्रा. एवं विटामिन सी 165 मिग्रा. पाया जाता है। इसकी पत्तियों में अनेक औषधीय गुण भी होते है। पत्तियाँ मूत्र वर्धक एवं रेचक होती है। कटने पर इसकी पत्तियों की पुल्टिस बाँधी जाती है.मुंह में छाले पड़ने पर इसकी पत्तियां चबाने से आराम मिलता है।
उपरोक्त भाजियों के अलावा और भी अनेक प्रकार की भाजियां जैसे उरिदा भाजी, लौकी भाजी, बटरा भाजी, पुदीना भाजी, आदि  भी खाने में इस्तेमाल की जाती है छत्तीसगढ़ राज्य में  प्राकृतिक रूप से उगने वाली और  बिना पैसे (मुफ्त) में  अनेक प्रकार की भाजियाँ उपलब्ध है, जिनका  यहाँ के  ग्रामीण और वनवासी उपयोग कर रहे है इन मौसमी भाजियों के बारे में उपयोगी जानकारी हम अपने दूसरे  आलेख/ब्लॉग  में प्रस्तुत कर चुके है इस आलेख में प्रस्तुत जानकारी आपको कैसी लगी, कृपया अपनी प्रतिक्रिया से हमे अवश्य ही अवगत कराएँ और यदि आपके पास भाजियों से सम्बंधित कुछ जानकारी है तो हमे भी अवगत कराएँ

कृपया ध्यान देवें : भाजियों के महत्त्व को दर्शाने के लिए मैंने विभिन्न अपुष्ट स्त्रोतों से जानकारी संकलित कर उनके औषधीय उपयोग भी दिए है परन्तु किसी भी रोग के उपचार हेतु सम्बंधित भाजी के प्रयोग से पहले अपने चिकित्सक से परमर्श अवश्य कर लेवें इस आलेख को अन्यंत्र प्रकाशित करने के पूर्व लेखक से अनुमति अवश्य ले लेवें और प्रकाशित करते समय लेख के साथ लेखक का नाम और पता अवश्य अंकित करें तथा प्रकाशित पत्रिका की एक प्रति लेखक को अवश्य भेजें

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

वो सुबह कभी तो आयेगी, जब हर थाली सज जाएगी


                                              डॉ गजेन्द्र सिंह तोमर, प्रोफ़ेसर(सस्य विज्ञान)
इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय,
राज मोहिनी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)

  
                     हमारी गतिविधियाँ-हमारा भविष्य है-वर्ष 2030 तक शून्य भूख दुनियां संभव है । इसी मूल भावना के साथ हम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व खाद्य दिवस-2018 मना रहे है और वर्षो से इन्तजार कर रहे है कि  वो सुबह कभी तो आयेगी, जब हर थाली सज जाएगी परन्तु  साल-दर-साल भूखे और कुपोषित लोगों की संख्या में निरंतर हो रही वृद्धि, इस गरिमामयी आयोजन (उत्सव) पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देता है।  संयुक्त राष्ट्र  के अभिन्न अंग खाद्य एवं कृषि  संगठन के स्थापना दिवस के सम्मान  में 1980 से प्रति वर्ष अलग-अलग थीम पर 16 अक्टूबर  को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है ।  इस दिवस को मानने का उद्देश्य विश्व में भूख और कुपोषण की समस्या और समाधान के लिए  विभिन्न देशों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जन- जागरूकता को बढ़ावा देना है तथा सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पौष्टिक आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाना है। वास्तव में प्रति व्यक्ति आमदनी में इजाफा होने, प्रति इकाई अधिकतम उत्पादन तथा खाद्यान्न की सभी तक पहुँच को आसान बनाकर  हम शून्य भूख की तरफ अग्रसर हो सकते है। खाद्य एवं कृषि  संगठन  द्वारा वर्ष 2030 तक शून्य भूख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । शून्य भूख का मतलब है कि हर किसी को हर जगह स्वस्थ और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करने  की आवश्यकता है। इसे प्राप्त करने के लिए हमें एक ओर अधिक टिकाऊ जीवनशैली अपनाना चाहिए शून्य भूख लक्ष्य  प्रतिपूर्ति होने से सुरक्षित एवं समृद्ध दुनियां की परिकल्पना साकार हो सकती है।
विश्व खाध्य दिवस-2018-फोटो साभार गूगल
               भूख, कुपोषण और गरीबी का चोली दामन का साथ है। विश्वभर में हर 8 में से 1 व्यक्ति भूख के साथ जी रहा है। एक तरफ तो विश्व में करोड़ों लोग भूख और कुपोषण के शिकार है तो 600 मिलियन लोग मोटापा से पीड़ित है और 1.3 अरब लोग अपने वजन को लेकर चिंतित है। आज दुनिया की 7.1 अरब आबादी में 80  करोड़ यानी बारह प्रतिशत  लोग भुखमरी के शिकार है तथा  प्रतिदिन 24 हजार लोग किसी बीमारी से नहीं, बल्कि भूख से मरते हैं। इस संख्या का एक तिहाई हिस्सा भारत में रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख एक गंभीर समस्या है। इस  वर्ष 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स)  में भारत की रैंक नीचे गिर कर 103 वें पायदान  पर आ पहुंची है । भारत इस सूचकांक में वर्ष 2016 में 100 वें एवं 2017 में  97वें स्थान पर था। यहां यह बता दें कि  वर्ष 2006 में जब पहली बार यह सूची बनी थी, तब भी हमारा स्थान 119 देशों में 97वां था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में भूख और कुपोषण  से  जूझ रहे लोगों की संख्या घटने की बजाए और तेजी से बढ़ रही है। दुनियां  के देशों के बीच भारत की छवि एक ऐसे राष्ट्र की बन रही है जिसकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है । हम चाहे कितनी भी तरक्की और विकास की नित नई इबारत  लिख डालें लेकिन  वैश्विक भूख सूचकांक में कृषि प्रधान भारत का सबसे नीचे पायदान पर पहुँच जाना हम सब के लिए लज्जा जनक और बेहद चिंता का विषय है इससे यह बात साफ होती है कि  विकास की तमाम ऊँचाइयों और रिकॉर्ड खाद्यान्न पैदा होने  के बावजूद भी  देश में भूखे लोगों  की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और ज्यादा भूख का मतलब ज्यादा कुपोषण है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भुखमरी कुपोषण का चरम रूप है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुपोषित लोगों की संख्या 19.07 करोड़ है। यह आंकड़ा दुनियां  में सर्वाधिक है। देश में 15 से 49 वर्ष की 51.4 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। पांच वर्ष से कम उम्र के 38.4 प्रतिशत बच्चे अपनी आयु के हिसाब से  कम लंबाई के हैं और 21 प्रतिशत से अधिक बच्चे कुपोषित है। शिशु मृत्युदर असामान्य होने का प्रमुख कारण भी कुपोषण ही है। भोजन की कमी से हुई बीमारियों से देश में सालाना तीन हजार बच्चे असमय दम तोड़ देते हैं।  ग्रामीण युवाओं और महिलाओं में भी कुपोषण की समस्या है भूख और असंतुलित आहार ही कुपोषण का मुख्य कारण है जब किसी देश का 21 फीसदी बचपन कुपोषण से जूझ रहा है और बहुसंख्यक नव-युवक वेरोजगार घूम रहे हो, तो  हम उनके स्वस्थ और सुन्दर भविष्य और देश की समृद्धि की कल्पना नहीं कर सकते है ।
भूख और कुपोषण की समस्या की जड़ 
 गरीबी और खाद्यान्न का असमान वितरण ही भूख और कुपोषण की समस्या की मुख्य वजह है । हमारे देश में वर्ष 2016-17 के दौरान  कुल खाद्यान्न उत्पादन 275.11 मिलियन टन था  जिसके इस वर्ष 277.49 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो की गत वर्ष के रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 2.37 मिलियन टन अधिक है। हमारा खाद्यान्न उत्पादन  देश की आबादी की आवश्यकता से भी अधिक है परन्तु फिर भी बहुत से लोग (ज्यादातर गरीब आबादी) भूख और कुपोषण की समस्या से जंग लड़ने मजबूर है। ऐसा अन्न की बर्बादी और राज्यों में लचर खाद्यान्न वितरण प्रणाली के कारण हो रहा है । देश में अनाज का 25-30 फीसदी उत्पादन सही रखरखाव और आपूर्ति के विभिन्न चरणों में बर्बाद हो जाता है। गेहूं की कुल पैदावार में से अमूमन  2.1 करोड़ टन गेंहू सड़ जाता है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 2013 के अध्ययन के मुताबिक प्रमुख कृषि उत्पादों की बर्बादी से देश को 92.651 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था जो अभी भी जारी है ।  इंडियन इन्सटिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 23 करोड़ टन दाल, 12 करोड़ टन फल एवं 21 टन सब्जियां वितरण, भण्डारण  और प्रसंस्करण प्रणाली में खामियों के चलते खराब हो जाती हैं। इसके अलावा हमारे देश में उत्सव, समारोह, शादी−ब्याह आदि में बड़ी मात्रा में पका हुआ खाना ज्यादा बनाकर बर्बाद कर दिया जाता है। यही नहीं एक ओर हमारे और आपके घर में रोज सुबह रात का बचा हुआ खाना ठंडा या बासा  समझकर फेंक दिया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर बहुतेरे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पौष्टिक भोजन तो दूर, उन्हें  एक वक्त का भरपेट खाना तक नसीब नहीं होता है । एक तरफ देश में भुखमरी है, तो दूसरी तरफ हर साल उचित भण्डारण, रखरखाव और लापरवाही के कारण लाखों टन अनाज बारिश और बाढ़ की भेंट चढ़ जाता है। इन्ही सब कारणों से भारत में गरीबी उन्मूलन और खाद्य सहायता कार्यक्रमों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद भुखमरी और कुपोषण लगातार एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

संभव है शून्य भूख लक्ष्य-2030  

भारत को भुखमरी और कुपोषण से निजात दिलाने और शून्य भूख लक्ष्य-2030 हासिल करने के लिए यह आवश्यक है कि गरीब-अमीर के बीच की खाई को पाटा जाए और सबको जीने के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए । देश में कोई भूखा न रहे इसके लिए भारत सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 लागू कर एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाया है जिसे  पूरे  देश में लागू  किया गया है । इसके तहत अनेक राज्यों में सार्वजानिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों को न्यूनतम दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए खाद्यान्न वितरण प्रणाली का एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया है, जिस पर अन्य प्रदेश भी अमल कर रहे है परन्तु अभी भी कुछ राज्य सरकारों की उदासीनता के कारण वहां के गरीब लोग खाध्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित  है दुनियां के 80 प्रतिशत गरीब ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जहां लोगों का जीवन कृषि, पशु पालन,मत्स्य पालन या उद्यानिकी-वानिकी पर निर्भर करता है। गांवों में भूमिहीन कृषकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । खेती की लागत में बढ़ोत्तरी और कृषि उत्पादों के बाजिब दाम न मिलने के कारण किसानों का खेती से मोह भंग होता जा रहा है । अतः केंद्र और राज्य सरकारों को चाहिए कि वे खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने ठोस कदम उठाये तथा  कृषि क्षेत्र में अधिक पूँजी निवेश के अवसर पैदा करें शहरी और अर्द्ध शहरी  क्षेत्रों के साथ कमजोर और खाद्य उत्पादकों को जोड़ने के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। देश में सीमान्त और लघु किसानों  की संख्या 80 प्रतिशत के आस पास है । ऐसे किसानों  को कृषि आधारित व्यवसाय स्थापित करने हेतु विशेष आर्थिक सहायता की व्यवस्था होनी चाहिए । इसी तारतम्य में  केंद्र सरकार ने वर्ष-2022 तक देश को कुपोषण से मुक्त करने अनेकों महत्वकांक्षी कार्यक्रमों और योजनाओं पर तेजी से  कार्य करना प्रारंभ कर दिया  है। इसके अलावा कृषि और किसानों  को सक्षम बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2022 तक  किसानोंकी आमदनी दो गुनी करने के लिये सरकार द्वारा  कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जैसे- राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन, प्रधान मंत्री सिंचाई योजना, राष्ट्रीय जल मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जलवायु अनुरूप कृषि आदि जिनके सफल क्रियान्वयन से प्रधानमंत्री की स्वस्थ और समृद्ध भारतकी परि कल्पना साकार हो सकती है । वास्तव में   भूख की वैश्विक समस्या विशेषकर भारत में व्याप्त भूख और कुपोषण की समस्या  को तभी हल किया जा सकता है, जब प्रति इकाई उत्पादन बढ़ाया जाए और खाद्यान्न की बर्वादी को रोका जाए । हमारे देश में हर वर्ष अनाज का रिकार्ड उत्पादन तो होता है, पर उस अनाज का एक बड़ा हिस्सा लोगों तक पहुंचने की बजाय कुछ सरकारी गोदामों में तो कुछ इधर-उधर अव्यवस्थित ढंग से रखे-रखे सड़ जाता है। संयुक्त राष्ट्र के एक आंकड़े के मुताबिक देश का लगभग 20 फीसद अनाज भण्डारण क्षमता के अभाव में बेकार हो जाता है। इसके अतिरिक्त जो अनाज गोदामों में सुरक्षित रखा जाता है, उसका भी एक बड़ा हिस्सा समुचित वितरण प्रणाली के अभाव में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की बजाय बेकार पड़ा रह जाता है।
भारत में 80% किसान सीमान्त और लघु कृषक की श्रेणी में आते है जिनके पास उन्नत कृषि को अपनाने के साधन नहीं होते है। ये किसान आजीविका निर्वाह खेती करते है। इन किसानों और खेती हर श्रमिकों के सतत विकास की योजना बनाने और उसके क्रियान्वयन की आवश्यकता है । साथ ही उससे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी समान रूप से नजर रखी जाए। खाद्यान्न सुरक्षा तभी संभव है, जब सभी लोगों को हर समय, पर्याप्त, सुरक्षित और पोषक तत्वों से युक्त खाद्यान्न मिले, जो उनकी आहार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सके। साथ ही भूख और कुपोषण का रिश्ता ग़रीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, आदि से भी है। इसलिए हमें शून्य भूख लक्ष्य हासिल करने के लिए  कई मोर्चों पर एक साथ मजबूत इच्छाशक्ति  के साथ भारत के बहुसंख्यक सीमान्त-छोटे किसानों, भूमिहीन ग्रामीणों और बेरोजगारों के सतत विकास के लिए कार्य करना होगा तभी हमारा हर थाली को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने का सपना साकार हो सकता है । 
नोट: इस आलेख में प्रस्तुत आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट और अपुष्ट स्त्रोतों से एकत्रित किये गए है. अतः ब्लोगर उपरोक्त आकड़ों की पुष्टि नहीं करता है. इस आलेख को बगैर लेखक की अनुमति के अन्यंत्र प्रकाशित न किया जाए. यदि प्रकाशित करना है तो लेखक का नाम और पता अवश्य अंकित करे तथा प्रकाशन की एक प्रति लेखक को अनिवार्य रूप से भेजने की व्यवस्था करें. 

बुधवार, 19 सितंबर 2018

हरियाली और खुशहाली के लिए करें करौंदा की वैज्ञानिक खेती

ज्योति बजेली1, अरूणिमा त्रिपाठी1 एवं पूजा पाण्डेय2
1उद्यान अनुभाग, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर, छ.ग.
2कृषि विज्ञान विभाग, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून, उत्तराखण्ड

                          करौंदा (कैरिसा कैरन्डास) एपोसाइनेसी कुल का एक झाड़ी नुमा, बहुवर्षीय एवं सदाबहार पौधा है । करौंदे की झाड़ी में अत्यन्त नुकीले कांटे होने के कारण इसे ’क्रास्ट के कांटे’ के नाम से  भी जाना जाता हैं। यह पौधा भारत में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़  एवं हिमालय के क्षेत्रों में समुद्र तल से 300 मीटर से 1800 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। घनी कांटेदार झाड़ी होने के कारण करौंदा प्रायः जिवंत बाड़ के रूप में बाग़-बगीचों तथा खेतों में लगाया  जाता हैं जिससे जानवरों से फसल, पेड़-पौधों की सुरक्षा के अतिरिक्त इससे बहुपयोगी फल भी प्राप्त हो जाते है। झाड़ियों की बढ़वार ऊपर की तरफ 3-4 मीटर की ऊँचाई तक हो सकती है। इसकी पत्तियां छोटी व अंडाकार आकार की होती है। नई पत्तियों  पर हल्की लालिमा पाई जाती हैं। फूल सफेद अथवा गुलाबी रंग के, सुगन्धित तथा गुच्छो में आते हैं। यह एक गैर पारंपरिक फल है जो मुख्यतः वर्षा आधारित क्षेत्रों में उगाया जाता  है। एक बार करोंदा के पौधे स्थापित होने के बाद, न्यूनतम प्रबंधन एवं देखभाल से भी इनसे अच्छी उपज प्राप्त हो जाती हैं। पहाड़ी-पठारी  क्षेत्रों में, इसके पेड़ मृदा एवं जल संरक्षण में सहायक हैं। भारत के अनेक राज्यों मेंविशेषकर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रायः मवेशियों को खुल्ला चराने की कुप्रथा  है। इससे खाध फसलों का अत्यधिक नुकसान होता है एवं द्विफसलीय खेती करने में बाधा आती है। किसान अपने खेत को करौंदे की जीवंत बाड( फेंसिंग) से घेर कर अपनी फसल की जानवरों से सुरक्षा कर सकते हैं।  इस प्रकार  स्वास्थ्य रक्षा, फसल सुरक्षा, एवं धन वर्षा  के उद्देश्य से  करौदा का रोपण कर अपने आस पास के क्षेत्रों में हरियाली और खुशहाली  स्थापित की जा सकती है।

बेहद  उपयोगी है करौंदा

करौंदा झड़ी, फोटो साभार गूगल
करौंदा के फल  स्वाद में बेहद खट्टे परन्तु पौष्टिकता की दृष्टि से यह स्वास्थ्य के लिए बेहद गुणकारी है। परिपक्व फल अम्लीय स्वाद के साथ एक विशेष सुगंध लिए होते हैं जिनसे  जेली, सॉस, करौंदा क्रीम और जूस जैसे  सर्वप्रिय फल उत्पादों को तैयार किया जाता है. इसके  कच्चे फल खट्टे और कसैले होते हैं जिनका प्रयोग अचार, सॉस और चटनी तैयार करने में  बखूबी से किया जाता है। करौंदे के अधपके फलों में छिद्र करके व चीनी की चाशनी मे खाने वाला रंग मिलाकर ’नकल चेरी’ नामक बहुत ही बढ़िया उत्पाद बनाया जाता है जिसे 5-6 महीने तक कम तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकता हैं। आज कल कुछ स्थानों पर करौंदे का उपयोग मिठाई एवं पेस्ट्री को सजाने के लिए रंगीन चेरी की जगह भी किया जाने लगा है।करौंदे की लकड़ी सफेद, कड़ी व चिकनी होने के कारण चम्मच व कंघे बनाने के काम आती हैं। इसकी पत्तियों का टसर रेशम के कीडों के चारे के रूप में प्रयोग होता है।  भूमि क्षरण से प्रभावित क्षेत्रों में करौंदे की झाड़ियाँ मृदा कटाव रोकने में सहायक होती है। इस प्रकार से करौदा के पौधों को शोभाकारी झाड़ी के रूप में लगाकर न केवल खेत और बागों की सुरक्षा मजबूत होगी वल्कि यह  भूमि सरंक्षण में सहायक होने के साथ साथ हमें  पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक फल भी प्रदान करता है जिन्हें बेच कर किसान भाई अच्छा मुनाफा भी अर्जित कर सकते है ।

पौष्टिकता एवं औषधीय उपयोग 

                 करौंदें के फल में स्वास्थ्य के लिए आवश्यक  पौष्टिक तत्वों का खजाना विद्यमान है। इसमें  पेक्टिन, कार्बोहाइड्रेट व विटामिन ‘सी‘ प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। इसके शुष्क फलों से 364 कैलोरी ऊर्जा, 2.3 प्रतिशत प्रोटीन, 2.8 प्रतिशत खनिज लवण, 9.6 प्रतिशत वसा, 67.1 प्रतिशत कार्बोहाईड्रेट  और 39.1 मिग्रा. प्रति 100 ग्राम लोहा पाया जाता है। भारतीय बागवानी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर के अनुसार करौंदा का फल थायमीन (विटामिन बी1), रिबोफ्लेविन (विटामिन बी2), पैंटोथेनिक एसिड (विटामिन बी5), पाइरोडॉक्सिन (विटामिन बी6), बायोटिन (विटामिन बी7), फोलिक एसिड (विटामिन बी9) का एक उत्तम स्रोत है। करौंदे में विद्यमान पौष्टिक तत्व और विटामिन्स के कारण इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं और औषधीय प्रदार्थ बनाने में किया जा रहा है। कच्चा करौंदा प्यास को शान्त करनेऔर  भूख बढ़ने में कारगर होता है जबकि पका करौंदा, हल्का मीठा रुचिकर और वातहारी होता है। लौह की  प्रचुरता होने के कारण एनीमिया रोग में उपचार के लिए करौंदा एक अत्यन्त लाभाकारी फल हैं।  इसमें पर्याप्त मात्रा में  विटामिन सी होने की वजह से स्कर्वी रोग से लड़ने में सहायक हैं। इसके पेड़ की जड़ों का रस छाती के दर्द से निजात दिलाने में सहयोगी है जबकि इसकी पत्तियों का रस बुखार में राहत दिलाने में कारगर है।

उपयुक्त जलवायु एवं भूमि का चुनाव

               काँटायुक्त स्वभाव होने के कारण करौंदा  की झाड़ियाँ गर्म जलवायु तथा सूखे के प्रति सहनशील है। इसलिए करौंदा सम्पूर्ण भारत के  उष्ण, समशीतोष्ण, शुष्क एवं अर्द्धशुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में सफलता पूर्वक उगाया जाता है। इसकी खेती के लिए बहुत अधिक ठन्डे क्षेत्र उपयुक्त नहीं होते है। करौंदे की खेती अमूमन सभी प्रकार की भूमियों यथा बंजर, ऊसर,घास जमीन, छत्तीसगढ़ की भाटा जमीन  तथा कंकरीली-पथरीली भूमियों में की जा सकती है, परन्तु उपयुक्त जल निकास युक्त 6-8 पी एच मान वाली बलुई, दोमट भूमि करौंदे की बागवानी की लिए सर्वोत्तम होती है।

प्रजातियाँ एवं उन्नत किस्में

            विश्व में करौंदे की लगभग तीस प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कैरिसा कैरन्डास को लेकर चार प्रजातियों की उत्पत्ति भारत में हुई है। इसकी कैरिसा कैरन्डास प्रजाति भारत में सबसे अधिक प्रचलित है । करौंदे की प्रमुख प्रजातियाँ एवं उन्नत किस्मों की विशेषताएं अग्र प्रस्तुत है।
केरिसा ग्रैन्डीफ्लोरा (नेटल प्लम): इस प्रजाति का फल गहरा लाल, छिलका पतला तथा छोटे-छोटे गोल आकार के बीज होते है। फल की परिपक्वता पूरे वर्ष तक चलती रहती है। इसका रोपण घरेलू उपयोग के लिए लाभकारी होता है तथा यह विटामिन ‘सी‘ का अच्छा स्त्रोत है जिससे उत्तम किस्म की जेली बनाई जाती है।
कैरिसा इडूलिसाः यह बाड़ के लिए काफी उपयुक्त प्रजाति है। इसके फूल खुशबदूर सफेद व हल्के लाल (गुलाबी) रंग के गुच्छो में आतें हैं। इसके फल गोल अंडाकार लाल रंग के होते है तथा  पकने पर काले हो जाते है। इसके प्रति पौध 25-30 किलोग्राम  फल प्राप्त होते हैं।
पंत मनोहर: इस किस्म के पौधे मध्यम ऊंचाई एवं घनी झाड़ीनुमा होते हैं। इसके फल सफेद रंग पर गहरी गुलाब आभा लिए हुए होते हैं। फलों का औसत भार 3.49  ग्राम होता है. प्रत्येक फल में 3-4 बीज पाए जाते है। प्रति झाडी लगभग 27 किग्रा फल प्राप्त होते है ।
पंत सुदर्शन: इस किस्म के पौधे मध्यम ऊंचाई तथा फल सफेद पृष्ठभूमि पर  गुलाबी आभा लिए हुए होते हैं । फलों का औसत वजन 3.46 ग्राम होता है तथा प्रति झाडी 29  किग्रा फल प्राप्त होते है ।
पंत स्वर्णा: इस किस्म के पौधे अधिक ऊंचाई वाले और झाड़ीनुमा होते हैं जिनके फल गहरी हरी पृष्ठभूमि पर हल्की भूरी आभा लिए हुए  होते हैं, जो पकने पर गहरे भूरे रंग के हो जाते है। प्रत्येक फल में 4-6 बीज पाए जाते है. फलों का औसत भार 3.62 ग्राम होता है। औसतन 22 किग्रा प्रति झाडी फल प्राप्त होते है।
सी.आई.एस.एच. करौंदा-2: यह किस्म केन्द्रीय उपोष्ण उद्यान संस्थान, लखनऊ द्वारा विकसित की गयी हैं। यह शीघ्र पकने वाली किस्म हैं। इसके फलों का रंग लाल तथा फलों का  औसत भार 6.0 ग्राम होता है । प्रति पौधे से लगभग 35-40 किलोग्राम फल प्राप्त होते हैं।

ऎसे तैयार करें करौंदे के पौधे

                    करौंदे के पौधे मुख्यतः बीज द्वारा तैयार किये जाते  है। पूर्ण रूप से पके हुए फलों से जुलाई-अगस्त माह में  बीज निकाल कर पौधशाला में बुवाई की जाती है। बीजो को अधिक दिनों तक रखने से उनकी अंकुरण क्षमता कम हो जाती है। एक से दो महीने के पौध को सफ़ेद पारदर्शी पॉलिथीन की थैलियों में भर कर शेड नेट अथवा अर्ध छायादार स्थानों में स्थानांतरित कर देना चाहिए । अवर्षा की स्थिति में अंकुरित पौधों में झारे से सिंचाई करते रहें. बीजू पौधे दो वर्ष बाद बाग में रोपने योग्य हो जाते हैं। बीजू  पौधों में पुष्पन-फलन  देर से होता है. शीघ्र फलन और अच्छी उपज के लिए वानस्पतिक विधि अर्थात कटिंग,बडिंग गूटी से तैयार  करना चाहिए । कटिंग या बडिंग से प्रवर्धित पेड़ बीज से प्रवर्धित पेड़ों की तुलना में जल्दी फल देने लगते है। करौंदा के पौधे गूटी अथवा स्टूल दाब लगाकर भी तैयार किये जाते है। लेकिन इन विधियों में हार्मोन का प्रयोग  करने जड़ों का विकास शीघ्र होता  है। गूटी बांधने  का कार्य जुलाई  माह में करना चाहिए । गूटी हेतु इंडोल ब्यूटरिक अम्ल 5000 पी.पी.एम. व स्टुल दाब हेतु 1000 पी.पी.एम सांद्रता के लेनोलिन लेप के साथ मिलाकर प्रयोग करना लाभकारी पाया गया है। करौंदा की 2-3 माह पुरानी शीर्षस्थ कलमों पर 8000 पी.पी.एम. इडोंल ब्यूटरिक अम्ल को लेनोलिन लेप के साथ मिलाकर उपचारित करने के बाद मिस्ट चेंबर में रोपने जड़ों का विकास तेजी से होता है। करौंदा का प्रवर्धन ऊतक संवर्धन, शाखा शीर्ष सवंर्धन विधि से सफलतापर्वूक किया जा सकता है।

कब और कैसे करे रोपाई

               करौंदा के पौधों की रोपाई जुलाई-अगस्त तथा सिंचित क्षेत्रों में  फरवरी-मार्च माह में की जा सकती  हैं। करौंदे के पौधों को बाढ़ के रूप में लगाने हेतु़ पौध से पौध के बीच 1 मीटर की दूरी रखना चाहिए । करौंदे का बगीचा  लगाने के लिए वर्गाकार अथवा आयताकार विधि 3 x 3 या  4 x 4 मीटर की दूरी पर खेत में  रेखांकन करना चाहिए। रोपण से लगभग एक माह पर्वू 30-40 घन सें.मी. आकार के गड्ढे खोद कर उनमें 25-30 कि.ग्रा. सडी़ गोबर की खाद प्रति गड्ढा मिटटी में  मिलाकर  भर देना चाहिए । पौध लगाते समय गड्ढे के बीच से मिट्टी निकाल कर पिण्डी को गड्ढे के मध्य मे रख कर, चारों  ओर की मिट्टी को भली-भांति दबा कर हल्की सिंचाई कर कर देना चाहिए ।

अच्छी उपज के लिए उचित पोषण

                पौधे को स्वस्थ रखने, उचित बढ़वार एवं अधिक उपज के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों की आपूर्ति आवश्यक है। प्रारंभिक वर्षों में 5 किग्रा. गोबर की खाद, 100 ग्राम यूरिया, 150 ग्राम सिगंल सुपर फास्फेट व 75 ग्राम पोटास की मात्रा प्रति वर्ष देना चाहिए। उर्वरकों की इस निर्धारित मात्रा को इसी अनुपात में तीन वर्ष तक बढ़ाते रहना चाहिए। इस प्रकार तीन वर्ष  एवं उससे अधिक आयु वाले पौंधों 300 ग्राम यूरिया, 450 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट, 225 ग्राम पोटाश व 15-20 किलो ग्राम गोबर की सडी़ हुई खाद प्रति पौधा प्रति वर्ष देना चाहिए। उर्वरकों को बराबर-बराबर चार  भागो में बांटकर तीन-तीन  महीने के अंतराल पर देना चाहिए। उर्वरकों के प्रयोग थालों में पानी देना आवश्यक है ।

जीवन रक्षक सिंचाई आवश्यक

                आमतौर पर करौंदा सूखा रोधक झाड़ी है तथा एक बार स्थापित हो जाने के उपरांत इसे पानी की अधिक आवश्यकता नहीं होती है परन्तु नये लगाये पौधों में सिंचाई की आवश्यकता गर्मी के महीनों में रहती है। ग्रीष्मकाल  पौधों में  फूल लगने का समय होता है। अतः गर्मियों में आवश्यकतानुसार 10-15 दिन के अंतराल पर सिंचाई करनी चाहिए। सर्दी के दिनों में पानी की आवश्यकता नहीं होती है । वर्षा ऋतु के दौरान बगीचे में जल निकास की उचित व्यवस्था रखना आवश्यक है।

अधिक फायदे के लिए काट-छांट  एवं अंतरवर्ती खेती

करौंदा पौध रोपण के समय प्रत्येक पौधे को सहारा देने से पौधे सीधे बढ़ते है । यदि करौंदा की बाड़ लगाना है तो इस बात का ध्यान रखें कि शुरू से ही नियमित काट-छांट करते रहें जिससे पौधे नीचे से ही फैलकर झाड़ीनुमा बन जाएं। आरंभिक वर्षों में बगीचे के पौधों में इच्छित आकार देने के उद्देश्य से हल्की कांट-छांट करते है। इससे  पौधे मजबूत होते है  व बगीचे मे सस्य  क्रियाए आसानी से की जा सकती है। जब बाड़ अथवा बगीचे के पौधे बड़े  हो जाए एवं फूल-फल आने लगे  (फरवरी से सितंबर) तब इनकी कांट-छांट बिल्कुल ना करें। कांट-छांट के लिए अक्टूबर माह का समय उपयुक्त होता हैं। बाद के वर्षों में अधिक कांत-छांट  की आवश्यकता नहीं होती है, परन्तु ज्यादा घनी, सूखी व रोगग्रस्त शाखाओ  को निकालते रहने से पौधे के अंदरूनी भागों पर सूर्य का प्रकाश पंहुचता रहता है जो नई कलियों के बनने मे सहायक होता है। अधिक पुरानी झाड़ीयों का पुनरूद्धार (जीर्णोधार) करने के उद्देश्य से शीर्षकर्तन कर दिया जाता हैं। पहले एवं दुसरे वर्ष में करौंदे की दो कतारों के मध्य अन्तः फसले जैसे मूंग, उड़द, गुआर, लोबिया, पत्तेदार सब्जियां, मिर्च, बैंगन, ककड़ी आदि को उगाकर अतिरिक्त लाभ अर्जित किया  जा सकता हैं।

समय पर करें फलों की तुडाई

करौंदा में बीज द्वारा तैयार किए गए पौधों में फल प्रायः बुवाई के 4-5 वर्ष के बाद शुरू होते हैं किंतु गुटी द्वारा तैयार पौधों में रोपाई के 2-3 वर्ष बाद ही फल आना शुरू हो जाता है। फल लगने के लगभग 2-3 माह बाद (जुलाई-सितम्बर) परिपक्व होकर तोड़ने योग्य हो जाते हैं। फल की सतह का रंग बदलना परिपक्वता की निशानी हैं। तुड़ाई दो-तीन चरणो ंमें की जाती हैं।  फलों की तुड़ाई करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सब्जी, आचार एवं चटनी के लिए कम विकसित एवं कच्चे फलों की तुड़ाई करें। जेली बनाने के लिए अधपके फलों की तुड़ाई करें। क्योंकि इस समय फलों में पेक्टिन की मात्रा अधिक होती है जो जेली के लिए उपयुक्त रहती है।

मिलेगी भरपूर उपज

                 करौंदे की उपज मुख्यतः जलवायु, पौधों की वृद्धि और सस्य प्रबंधन पर निर्भर करती है.सामान्यतौर पर करौंदा की पूर्ण  विकसित झाड़ी से लगभग 15-25 किग्रा. फल प्राप्त हो जाते हैं। तुड़ाई उपरांत फलों को छायादार स्थान पर रखना चाहिए। स्वस्थ फलों को बड़े, मध्यम व छोटे आकार के की श्रेणियों में बांट कर विक्रय हेतु बाजार भेजना चाहिए । कमरे के सामान्य तापमान पर करौंदा के फलो  को एक सप्ताह तक रखा जा सकता हैं। इसके परिपक्व फल जल्दी ख़राब होने लगते है जो केवल 2-3 दिन के लिए ही संग्रहीत किये जा सकते है।

करौंदे की खेती-लाभ-हाँनि का गणित  

                करौंदे के बगीचे  लगाने के लिए मुख्यतः 3 x 3 अथवा  4 x 4 मीटर की दूरी पर पौधों का रोपण किया जाता हैं। बाग़ में  4 x 4 मीटर की दूरी पर रोपण करने से  625 पौधे प्रति हैक्टर पौधे स्थापित हो जाते है।  पौधों की उचित देख रेख (कांट-छांट) तथा सही  समय पर सिंचाई एवं संतुलित मात्रा में  खाद उर्वरक प्रयोग करने से र पौधा लगाने के 2-3  साल बाद से  15-20  किलो ग्राम फल प्राप्त किये जा सकते हैं। बाजार में करौंदे का भाव 20-25 रूपये प्रति किलोग्राम रहता है।  इस प्रकार कुल खर्चा निकाल कर करौंदे के बागीचे  से प्रतिवर्ष लगभग 75000 से 80000 रूपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया जा सकता हैं।


नोट: कृपया  लेखक की अनुमति के बिना इस आलेख की कॉपी कर  अन्य किसी पत्र-पत्रिकाओं या इंटरनेट पर  प्रकाशित करने की चेष्टा न करें। यदि आपको यह लेख प्रकाशित करना ही है, तो  ब्लॉगर/लेखक  से अनुमति लेकर /सूचित करते हुए लेखक का नाम और संस्था का नाम अवश्य देंवे  एवं प्रकाशित पत्र-पत्रिका की एक प्रति लेखक को जरूर भेजें