Powered By Blogger

बुधवार, 16 नवंबर 2022

ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार एवं आमदनी के अवसर देता है-पलाश वृक्ष : एक उत्तम स्टार्टअप

 



डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर

प्रोफ़ेसर (सस्य विज्ञान), कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,

कांपा, महासमुंद (छत्तीसगढ़)

ढांक कहो, टेसू कहो, अथवा कहो पलाश। ऊपवन में पर हैसियत, होती इसकी खास. किसी  सम्माननीय कवि द्वारा कही गयी ये पंक्तियाँ पलाश के महत्व को दर्शाती है. वैदिक ग्रंथों से लेकर कवियों कि रचनाओं और साहित्य में  पलाश का  गुणगान  किया गया है।  साहित्य में और आम बोल चाल में एम् एक मुहावरा “ढांक के तीन पात” बहुत प्रचलित है जिसका तात्पर्य चाहे कुछ भी हो जाय, कुछ परिवर्तन नहीं होगा, ढांक  के तीन पात ही रहेंगे प्रकृति ने हमें पेड़-पौधों के रूप में अनेकों उपहार दिए है, जो जीवन को न केवल स्वस्थ बनाते है, बल्कि उनके मनमोहक पुष्पों से जन-जीवन को हमेशा उत्साह, उमंग और प्रेरणा मिलती है


पलाश को ढांक परास, संस्कृत में किशुक, रक्त पुष्पक, ब्रह्मा पादप, अंग्रेजी में फ्लेम ऑफ़ द फारेस्ट और  वनस्पति विज्ञान में ब्यूटिया मोनोस्पर्मा कहते है। आकर्षक रंग, रूप और गुणों से परिपूर्ण पलाश उत्तर प्रदेश का राजकिय वृक्ष है जो भारतीय डाक टिकट पर भी शोभायमान हो चुका है। पलाश की दो प्रजातियां होती है-एक लाल  फूलों वाला पलाश (ब्यूटिया मोनोस्पर्मा) जो की सभी जगह देखने को मिलता है. दूसरा सफेद फूलों वाला पलाश (ब्यूटिया पार्वीफ्लोरा) एक प्रकार का लता पलाश है, जो दुर्लभ है। इसके पेड़ मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के वनों में कहीं कहीं दिख जाते है। इनके अलावा एक पीला पलाश (अत्यंत दुर्लभ) भी होता है. ऐसा माना जाता है सफेद पलाश के फूल व पत्ते भगवान शंकर को बेहद प्रिय है। इस  दुर्लभ पेड़ का प्रयोग तंत्र-मन्त्र में किया जाता है।

पलाश का पेड़ मध्यम आकार का लगभग 12 से 15 मीटर ऊंचा होता है. इसका तना सीधा, खुरदुरा एवं अनियमित शाखाओं वाला होता है इसके एक ही डंठल में तीन पत्रक एक साथ लगे होते है, जो ढाक के तीन पातलोकोक्ती को सार्थक करते है। पलाश के पत्ते गोल होते है जो सामने से हरे एवं नीचे से भूरे रंग के होते है। पतझड़ के बाद बसंत ऋतू में इसमें केसरिया लाल रंग के फूल खिलते है ऐसा माना जाता है कि ऋतुराज बसंत का आगमन पलाश के बगैर पूर्ण नहीं होता है अर्थात पलाश बसंत का श्रंगार है. इसके फूल  बाहर  से मखमली भूरे-पीले व अन्दर की ओर सिंदूरी लाल रंग के होते है फूलों की पंखुड़ियां तोते की चोंच की तरह लाल होती हैं, इसलिए इसे किंशुक (शुक या तोता) कहा गया है फूल खिलने के बाद दूर से देखने पर ऐसा लगता है, जैसे जंगल में आग लगी है, इसलिए इसे फ्लेम ऑफ़ द फारेस्ट अर्थात जंगल की ज्वाला भी कहा जाता है सर्वगुण संपन्न पलाश के फूल में गंध नहीं होती है

पलाश वृक्ष का धार्मिक, आर्थिक एवं औषधिय महत्व

दुर्लभ सफेद पलाश फोटो साभार गूगल 
धार्मिक महत्व: आयुर्वेद में पलाश को ब्रह्मवृक्ष कहा गया है और इस वृक्ष में तीनों देवताओं ब्रह्मा, विष्णु, महेश का निवास माना जाता है। पलाश का प्रयोग गृह-नक्षत्रों की शांति हेतु किया जाता है। इसके फूल भगवान् जगन्नाथ को अर्पित किये जाते है और यज्ञोपवीत संस्कार के विधि विधान में  भी इनका उपयोग होता है.इसकी लकड़ी यज्ञ- हवन पूजन में काम आती है। धार्मिक एवं तांत्रिक अनुष्ठानों में सफेद पलाश की अधिक मांग होती है, परन्तु उपलब्ध न होने के कारण लाल पलाश का ही इस्तेमाल किया जाता है. पलाश के  पेड़ की जड़ से ग्रामीण सोहई बनाते हैं, जिसे दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन के समय गाय-बैलों के गले में बांधा जाता हैं। 

रोजगार एवं आमदनी का साधन है पलाश  

1.दौना-पत्तल उद्यम: प्रकृति प्रदत्त पलाश न केवल बसंत में मनोहारी दृश्य उत्पन्न करता है बल्कि ग्रामीणों को रोजगार एवं आमदनी के अवसर भी प्रदान करता है इसकी पत्तियों का उपयोग दौना-पत्तल एवं बीडी बनाने में किया जाता है प्लास्टिक उपयोग से हो रहे प्रदुषण एवं स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव को देखते हुए भारत के अनेक राज्यों में शादी-समारोहों में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के पात्रो/डिस्पोजल बेचने एवं प्रयोग पर रोक लगा दी है ऐसे में पेड़-पौधों के पत्तो से बने दौना-पत्तल की हमारी प्राचीन परंपरा पुनर्जीवित होने की संभावना बलवती हुई है आज कल पेड़ों के पत्तों से बने पात्रों का चलन बढ़ रहा है और बाजार में इनकी मांग बढती जा रही है अतः दौना-पत्तल को कुटीर उद्यम के रूप में अपनाया जा सकता है इसकी पत्तियां पशुओं के लिए पौष्टिक चारा भी है

2. हर्बल गुलाल एवं रंग:  केमिकल युक्त रंग के प्रचलन और इनके दुष्प्रभाव से परिचित लोग अब होली पर रंग और गुलाल का उपयोग कम करने लगे है. अब बाजार में हर्बल (प्राकृतिक)  गुलाल और रंगों की अधिक मांग है.  रंगों और गुलाल पलाश के फूलों से हर्बल रंग और गुलाल तैयार किया जाता है मथुरा में इसके हर्बल गुलाल एवं रंग  से आज भी होली खेली जाती है इसके फूल फाल्गुन-चैत्र में खिलते है इन फूलों को एकत्रित कर इनसे प्राकृतिक गुलाल एवं रंग बनाने का उद्यम प्रारंभ कर आर्थिक उन्नति की जा सकती है

3. मूल्यवान गोंद: इसके तने से लाल रस निकलता है जो सूखकर लाल गोंद बन जाता है जिसे बंगाल कीनो, पुनिया गोंद एवं कमरकस के नाम से जाना जाता है गोंद एकत्रीकरण एवं प्रसंस्करण भी एक अच्छा उद्यम हो सकता है। पलाश की पतली शाखाओं को उबालकर निम्न कोटि का कत्था तैयार किया जाता है, जिसे पश्चिम बंगाल में खाया जाता है

4. लाख कीट पालन: पलाश के पेड़ों पर लाख कीट पालन किया जाता है. लाख का उपयोग खोखले गहनों के अन्दर भरने, चूड़ियां, खिलोने आदि  बनाने में किया जाता है लाख कीट पालन एवं लाख प्रसंस्करण भी उत्तम व्यवसाय है

5.पलाश कि पत्तियां पशुओं के लिए उत्तम चारा है. इसकी जड़ों से प्राप्त रेशों का उपयोग रस्सियां बनाने में किया जाता है

पलाश का औषधिय महत्त्व: पलाश के सम्पूर्ण पेड़ में औषधीय गुण पाए जाते है, जिनका प्रयोग आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक दवाएं बनाने में किया जाता है

पलाश के पत्तों से बने दौना-पत्तल पर नित्य कुछ दिनों तक भोजन करने से शारीरिक व्याधियों का शमन होता है। दरअसल पलाश की पत्तियों में विद्यमान पोषक तत्व एवं औषधिय गुण गर्म भोजन में समाहित हो जाते है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माने जाते है इसके अलावा पत्तियों का उपयोग फोड़ा-फुंसी, मुंहासे आदि के उपचार में किया जाता है पलाश की छाल से प्राप्त अर्क का उपयोग नजला और खांसी के उपचार में किया जाता हैपलाश का गोंद  त्वचा रोग, मुंह  के रोग, अतिसार, पेचिस, उदर रोग के उपचार में उपयोगी माना जाता है  इसकी जड़ की छाल रक्तचाप के उपचार में फायदेमंद होती है. इसके फूल सूजन, प्रदाह या जलन को शांत करने वाले माने जाते है इसके फूलों का इस्तेमाल मधुमेह, नेत्र रोग, उदर रोग, बुखार आदि के  उपचार में किया जाता है इसके फूलों का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है एवं रक्त संचार बढ़ाने में मदद मिलती है पलाश के फूलों का पेस्ट चेहरे पर लगाने से चेहरा कांतिवान हो जाता है इसके फूलों के पानी से स्नान करने से लू और गर्मी से बचा जा सकता है पलाश के बीज और तेल में कृमिनाशक गुण पाए जाते है. इनका उपयोग बुखार, मलेरिया, फीता कृमि, गोल कृमि के उपचार में किया जाता है इसके तेल का उपयोग साबुन उद्योग में किया जाता है

उजड़ते वन-उपवन एवं जंगलों के विनाश के कारण पलाश के वृक्षों की संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है, जो चिंता और चिंतन का विषय है. पलाश वृक्ष कि महत्ता एवं व्यवसायिक उपयोगिता को देखते हुए सरकार एवं वन विभाग को इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास करना चाहिए. इसके अलावा किसानों खेतों की मेंड़ों पर इस बहुपयोगी वृक्ष के पेड़ों का रोपण  करने किसानों को भी प्रोत्साहित करने कि आवश्यकता है ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके. इस प्रकार से  पलाश के  पेड़ ग्रामीणों के लिए रोजगार एवं आमदनी अर्जित करने का उत्तम साधन बन सकते है इससे न केवल दौना-पत्तल, लाख उत्पादन, फूलों से प्राकृतिक रंग, गोंद एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का कारोबार  किया जा सकता है। पलाश के हर्बल उत्पाद उपलब्ध होने से  लोगों के स्वास्थ एवं इसके  पेड़ों के रोपण से पर्यावरण में भी सुधार हो सकता है।

नोट :कृपया  लेखक/ब्लोगर की अनुमति के बिना इस आलेख को अन्य पत्र-पत्रिकाओं अथवा इंटरनेट पर प्रकाशित न किया जाए. यदि इसे प्रकाशित करना ही है तो आलेख के साथ लेखक का नाम, पता तथा ब्लॉग का नाम अवश्य प्रेषित करें

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

मधुमक्खी पालन सिर्फ व्यवसाय नहीं मानव के अस्तित्व के लिए भी आवाश्यक



हम अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों का निरंतर दोहन करते आ रहे है और बदलें में हम प्रकृति की  हरियाली भी कायम करने में विफल है सही मायने में मधुमक्खी प्रकृति कि सहचर है. वे निःस्वार्थ भाव से प्रकृति और मानव कि सेवा में दिन-रात जुटी रहती है हम है कि उनके काटने के डर से उनके प्राकृत वास यानी छत्तों को अनायास नष्ट करते है जलाते रहते है. मधुमक्खी ही ऐसा जीव है जो प्रकृति से जितना लेती है, उसका कई  गुना वापस करती है. वे प्रकृति कि हरियाली और मनुष्य के लिए भोजन, फल-फूल तैयार करने में भी सहायक है 

फोटो सभार गूगल 

हमारे जीवन में मधुमक्खियों की महत्वपूर्ण  भूमिका हैं. इनके  द्वारा उत्पादित अत्यंत पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर शहद का उपयोग  हम सब करते है। मधु अपने आप में पूर्ण भोजन है एक चम्मच मधु सेवन करने से हमें 100 कैलोरी ऊर्जा के साथ-साथ प्रोटीन, 18 प्रकार के अमीनो अम्ल, अनेक प्रकार कि विटामिन, खनिज तत्व एवं एंजाइम प्राप्त होते है. मधु रक्त वर्धक, रक्त शोधक तथा आयुवर्धक अमृत है. पौष्टिकता कि दृष्टि से 200 ग्राम शहद 1.135 किग्रा दूध, 340 ग्राम मीट, 245 ग्राम मछली और 10 अंडे के बराबर माना जाता है मधु न केवल भोजन और दवा के रूप में उपयोगी है, बल्कि आजकल कास्मेटिक और कान्फेक्सनरी उद्योग में भी इसकी मांग निरंतर बढती जा रही है

मधुमक्खी पालन के लिए एपिस सिराना इंडिका (भारतीय मधुमक्खी) एवं सबसे अधिक पाली जाने वाली एपिस मैलीफेरा (इटेलियन मधुमक्खी) उत्तम होती है  जंगलों एवं ऊंचे पेड़ों, भवनों विशेषकर पानी कि टंकियों पर छत्ता बनाने वाली भंवर मधुमक्खी (एपिस डोरसेटा) होती है, जो अधिक शहद जमा करने वाली तथा सक्षम परागणकर्त्ता होती है, परन्तु क्रुद स्वभाव, ऊंचे स्थानों पर छत्ता बनाने  एवं मौसम अनुसार स्थान बदलने के कारण इनका पालन संभव नहीं होता है 

भारतीय मधुमक्खी वंश से 10-20 किग्रा मधु तथा इटालियन मधु वंश से 100 किग्रा तक शहद एक वर्ष में प्राप्त किया जा सकता है

मधुमक्खी पालन के लिए तीन प्रकार की मधुमक्खियाँ आवश्यक होती हैं: एक मादा जिसे रानी मक्खी भी कहते हैं, जो 24 घंटे में लगभग 800-1500 अंडे देती है. दूसरी नर (ड्रोन) मक्खी (300-400) और तीसरा श्रमिक (कमेरी) मक्खी, जिनकी संख्या 25 से 30 हजार होती है. श्रमिक मक्खियों का कार्य  फल-फूलों से रस चूसकर एकत्रित करना और अन्डो से निकलने वाले बच्चो का पालन पोषण करना होता है। नर मक्खी का कार्य केवल रानी मक्खी को गर्भधारण कराना होता है  नर आकार में बड़े होते है, इनके पास डंक नहीं होता और ये अन्य कार्य भी नहीं करते है गर्भधारण होने के बाद श्रमिक मक्खियाँ इन्हें मार डालती है. शहद निकालने के लिए श्रमिक मक्खियों को एक बार में 50 से 100 फूलों पर भ्रमण करना पड़ता है और करीब 500 ग्राम शहद तैयार करने के लिए मधुमक्खियों  को 90 हजार मील उड़ना पड़ता है.एक मधुमक्खी अपने पूरे जीवनकाल में केवल 1/12 चम्मच शहद का उप्तादन कर सकती है

मधुमक्खियाँ अपना भोजन मकरंद एवं परागकण फूलों से ग्रहण करती है परन्तु फूल भी अपनी आधारभूत आवश्यकता अर्थात परागण (अगली पीढ़ी के लिए बीज निर्माण) के लिए मधुमक्खियों पर ही निर्भर रहते है. हमारे द्वारा खाए जाने वाला लगभग एक तिहाई भोजन (खाद्यान्न, दाल, तेल, सब्जी, फल, फूल) मधुमक्खी के परागण का ही परिणाम है 

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटीन ने कहा था कि यदि मधुमक्खियां पृथ्वी से गायब हो जाएं तो 4 साल में मानव जाति का अस्तित्व इस दुनिया से खत्म हो जाएगा।

आधुनिक कृषि में अंधाधुंध कीटनाशकों का उपयोग करने, पेड़-पौधों के विनाश, पर्यावरण प्रदूषण के कारण दिन प्रति दिन मधुमक्खियों कि संख्या में कमी आती जा रही है, जिससे हमारी कृषि और्मनव का अस्तित्व खतरे में है. इसलिए किसान भाइयों एवं बागवानों को खेती-बाड़ी के साथ-साथ मधुमक्खी पालन (एक हेक्टेयर में कम से कम 10 बक्से) करना चाहिए. इससे आप 25 से 30 हजार का अतिरिक्त मुनाफा अर्जित  किया जा सकता है.  न केवल मुनाफे के लिए मधुमक्खी पालन आवश्यक है बल्कि  फसलोत्पादन, फल-फूल, सब्जी उत्पादन के लिए मधु मक्खी पालन आवश्यक है

प्रस्तुति: डॉ गजेन्द्र सिंह तोमर 

नोट :कृपया  लेखक/ब्लोगर की अनुमति के बिना इस आलेख को अन्य पत्र-पत्रिकाओं अथवा इंटरनेट पर प्रकाशित न किया जाए. यदि इसे प्रकाशित करना ही है तो आलेख के साथ लेखक का नाम, पता तथा ब्लॉग का नाम अवश्य प्रेषित करें

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

हर किसी को हर जगह पर्याप्त पौष्टिक खाद्यान्न की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती

 विश्व खाद्य दिवस-2022  

डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर, प्रोफ़ेसर (सस्यविज्ञान)

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र,

कांपा, महासमुंद (छत्तीसगढ़)

आज हम इस वर्ष के विश्व खाद्य दिवस को ऐसे माहौल में मना रहे है जब पूरा विश्व समुदाय कोविड-19 महामारी से त्रस्त है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बढ़ते तापमान, रूस-युक्रेन युद्ध, अंतराष्ट्रीय तनाव के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से हैरान-परेशान है। इसका असर वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर भी पड़ रहा है। इसलिए  हर किसी को और हर जगह पर्याप्त पौष्टिक भोजन की नियमित पहुँच के लिए यथोचित स्थायी समाधान  पूरे विश्व की पहली प्राथमिकता बन गई है।

विश्व में कृषि उत्पादकता बढ़ाने, पर्याप्त खाद्यान्न  उपलब्धतता सुनिश्चित के साथ-साथ ग्रामीण आबादी के जीवन निर्वाह में सुधार करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 16  अक्टूबर, 1945 को रोम में खाद्य और कृषि संघठन (FAO) की स्थापना की गई। इस विशेषज्ञता प्राप्त संगठन ने पूरी दुनिया में  भुखमरी एवं कुपोषण की समस्या एवं इसके समाधान  हेतु जनजागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से 16 अक्टूबर 1980 से मनाने की शुरुआत की थी। तब से अमूमन विश्व के सभी देश हर वर्ष एक नई थीम के साथ विश्व खाद्य दिवस मना रहे है।


इस वर्ष के विश्व खाद्य दिवस  का मुख्य विषय यानी थीम लीव नो वन बिहाइन्डयानी कोई पीछे न छूट जाए’ अर्थात पोषण युक्त भोजन हर जगह प्रत्येक इंसान  को मिलना चाहिए। परन्तु विश्व खाद्य दिवस हम पिछले 42 वर्ष से अनवरत रूप से मनाते आ रहे है लेकिन भुखमरी एवं कुपोषण की समस्या घटने की बजाय बढती ही जा रही है। अक अनुमान के अनुसार पूरे विश्व में लगभग 10% (करीब 3 अरब) लोग कुपोषण से ग्रस्त है, जिसमें से बड़ी संख्या में लोग जान गंवाते जा रहे है। भारत की  लगभग एक थोथाई आबादी भूख और कुपोषण से जूझ रही है।

जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज है भोजन, और दुनिया इस समय इसके अभूतपूर्व संकट से गुजर रही है। भारत में तो खाद्यान्नों का अभाव नहीं, लेकिन अनेक देशों में स्थिति विकट है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) के अनुसार कोविड-19 महामारी से पहले 2019 में दुनिया में 13.5 करोड़ लोग भीषण खाद्य संकट से जूझ रहे थे और आज 82 देशों में 34.5 करोड़ लोग भीषण खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं।  इतना ही नहीं बीते वर्ष पांच लाख लोगों की तो भूख से मौत हो गई।

भारत ने बीते 70 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन छह गुना से ज्यादा बढ़ा कर पहले ही आत्मनिर्भरता हालिल कर ली है । 1950-51 में  जहां देश में सिर्फ 5.08 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ था, जो  वर्तमान में 31.57 करोड़ टन से अधिक हो गया। इसके अलावा हमारा देश दलहन, गन्ना, फल-सब्जी, दूध आदि के उत्पादन में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। आज हमारा देश खाद्यान्न सहित बहुत सी कृषि जिंसों का निर्यात कर रहा है बल्कि जरूरतमंद देशों को मानवीय आधार पर भी मदद कर रहे हैं।

भारत में खाद्य सुरक्षा की नहीं, बल्कि खाद्यान्न वितरण एवं पौष्टिक अनाज की अपर्याप्त उपलब्धता एक बड़ी समस्या है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) के अनुसार अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर होने के बावजूद दुनिया के एक चौथाई अल्पपोषित और कुपोषित भारत में ही हैं। खाद्य और कृषि संघठन के अनुसार वर्ष 2018-20 के दौरान दुनिया में 68.39 करोड़ अल्पपोषित आबादी में से 20.86 करोड़  भारत में निवासरत थी।

कुपोषण मुक्त विश्व: भारत की पहल

मोटे अनाज (मिलेट्स) पोषण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गेंहू और चावल की अपेक्षा मोटे अनाज की खेती आसान होने के साथ-साथ इनमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। आयरन की उच्च मात्रा होने ये अनाज शिशुओं और महिलाओं में रक्त अल्पता (एनीमिया) रोकने में सक्षम है। यही नहीं मोटे अनाज मधुमेह, ह्रदय रोग एवं मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे है। इसलिए आजकल मोटे अनाजों को सुपर फ़ूड का दर्जा दिया जा रहा है। मोटे अनाजों के महत्व को पुनः प्रतिपादित करने एवं लोगों में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 को राष्ट्रिय मिलेट दिवस के रूप में मनाया गया और भारत सरकार ने इन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने के साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली में इन फसलों को भी शामिल किया है।

बीते कुछ वर्षों में खाद्य उपभोग के पैटर्न में बदलाव आया है जहाँ पहले खाद्य उपभोग में विविधता के लिये पारंपरिक अनाज (ज्वार, जौ, जई,बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी आदि) उपयोग में लाया जाता था और तब लोग स्वस्थ रहते थे. वर्तमान में इनका उपभोग कम हो गया है, जिससे  देश के बड़ी आबादी को कुपोषण एवं स्वास्थ्यजनक अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पारंपरिक अनाज, फल और अन्य सब्जियों के उत्पादन में कमीं  की वजह से भी इनकी खपत में कमीं हुई जिससे खाद्य और पोषण सुरक्षा प्रभावित हुई।

भारत मिलेट्स का सबसे बड़ा उत्पादक है। पौष्टिक तत्वों की अधिक मात्रा होने के कारण मिलेट को चमत्कारी अनाज भी कहा जाता है। आयुर्वेद और विज्ञान में मिलेट का नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए उत्तम माना गया है। इसलिए  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलेट का रकबा और उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया है। इससे मोटे अनाजों के उपभोग एवं इनकी खेती करने किसानों में उत्साह पैदा होगा. इससे पोषण युक्त खाद्य पदार्थों के उत्पादन एवं उपभोग में वृद्धि होगी और इसकी खेती करने वाले छोटे-मझोले  किसानों  की आमदनी  में इजाफा  होने के साथ-साथ ग्रामीण  क्षेत्रों में मोटे अनाज की खपत बढ़ने से कुपोषण की समस्या समाप्त होगी । उल्लेखनीय है कि  मोटे अनाज सूखा प्रतिरोधी फसले है और इनका वृद्धि काल 70 से 100 दिन का होता है. इना फसलों को चावल व गेंहू की तुलना में बहुत कम जल एव उर्वरक की जरुरत पड़ती है. कीट एवं रोगों से कम प्रभावित होने के अलावा जलवायु परिवर्तन का प्रभाव इन फसलों पर कम पड़ता है. इनकी खेती में लागत कम आने और बाजार में इनकी मांग बढ़ने  के कारण  छोटे एवं मध्यम किसानों के लिए मोटे अनाज लाभकारी फसले सिद्ध हो रही है ।  इन फसलों का उपयोग एवं उपभोग बढ़ने से किसानों को इनका बेहतर मूल्य मिलेगा जिससे उनके जोवन स्तर में सुधार होगा ।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022

विश्व कपास दिवस-2022: कपास के लिए बेहतर भविष्य की आस

 आज हमने अन्य राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय दिवसों की भाँती विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) मनाने की औपचारिकता पूरी कर ली है. इस वर्ष  विश्व कपास दिवस 2022 का मुख्य विषय  'वीविंग अ बेटर फ्यूचर फॉर कॉटन या "कपास के लिए एक बेहतर भविष्य बुनना" रखा गया है, जो हमें आने वाले समय में कपास की उपज और गुणवत्ता को टिकाऊ बनाये रखने का आव्हान करता है.  


संसार में सबसे अधिक कपास पैदा करने वाले देशों में भारत का नाम दर्ज है और कपास निर्यातक देशों में भी हम तीसरे स्थान पर है. भा
रत में अनुमानित 60 लाख कपास किसान हैं और 40-50 मिलियन लोगों की रोजी रोटी कपास प्रसंस्करण और व्यापार संबंधित गतिविधियों में लगे हुए हैं।  विश्व  प्रसिद्ध ब्रांड के जींस, डेनिम, लेवी आदि कपास का उपयोग करते है. अमेरिका सहित अधिकांश राष्ट्र बैंक नोट बनाने में 75 % कपास और 25 % लिनन के मिश्रण का उपयोग करते है. कपास  एक बहुउद्देशीय व्यवसायिक फसल है जिससे कपड़ा  उद्योग को कच्चा माल, पशुपालन के लिए बिनौला, चिकित्सा, गद्दे, तकिये आदि   हेतु रुई, खाध्य तेल  आदि उपलब्ध  कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है. इसका अर्थ हुआ की देश की अर्थव्यवस्था में कपास का महत्वपूर्ण स्थान है. हमारे देश में कपास की प्रति इकाई उपज अन्य विकसित देशों से कम है. कपास की उपज बढ़ने से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी और इसके लिए सरकार के सम्बंधित विभागों को कपास की उन्नत किस्म के बीज, खाद एवं दवाएं समय पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ कपाज उपज खरीदने के पुफ्ता इनजाम करने होंगे. किसानों को कपास उत्पादन की आधुनिक विधाओं से परिचित करना होगा, उन्हें शिक्षित प्रिशिक्षित करना होगा. किसानों की समृद्धि पर ही राष्ट्र की तरक्की निर्भर करती है. विश्व कपास दिवस पर देश के सभी किसानो, कृषि वैज्ञानिकों एवं कपड़ा उद्योग से जुड़े सभी नागरिकों एवं उपभोक्ताओं को हार्दिक भधाई प्रेषित करता हूँ.

बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

भूले-बिसरे पेड़-कैथा एक बहुपयोगी फल

                                                     डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर, प्राध्यापक (सस्य विज्ञान)

इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय, कृषि महाविद्यालय,  कांपा, महासमुंद (छत्तीसगढ़) 

 

कैथ को  संस्कृत में कपित्थ व गंध फल, अंग्रेजी में  वुड ऐप्पल व मंकी फ्रूट और वनस्पति शास्त्र में लिमोनिया एसिडिसिमाके नाम से भी जाना जाता है। बेल के पेड़ जैसा दिखने वाला कैथा  एक पर्णपाती वृक्ष हैं जो जंगलों और बीहड़  में बहुतायत में पाए जाते हैं। इसकी शाखाओं पर नुकीले कांटे पाई जाते है इसकी पत्तियों को मसलने से नीबू जैसी महक आती है कैथा में हरे-पीले लाल रंग के पुष्प गुच्छो में आते है. कैंथा फल बेल फल जैसा दिखता है इसका कच्चा फल सफेद मिश्रित हरे रंग का और पका फल भूरे रंग का होता है। पके फलों का गूदा खट्टा-हल्का मीठा होता है जिसके अन्दर अनेक बीज पाए जाते है  

कैंथ के फूल-फल (फोटो साभार गूगल 
कैंथा फल में  प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी, विटामिन सी, थियामिन और राइबोफ्लेविन  के साथ-साथ   खनिज लवण (आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और ज़िंक) प्रचुर मात्रा में  पाए जाते है इसलिए यह फल स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. कैंथा की छाल, पत्ती एवं जड़ का उपयोग विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार में प्रयुक्त किये जाते है इसके फल शरीर में ठंडक पहुचाने के साथ साथ कोलेस्ट्राल व ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है. रक्त विकार और कब्ज की समस्या दूर करने में सहायक होता है.इसकी पत्तियों का काढ़ा कोलेस्ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में सहायक माना जाता है इसकी पत्तियों से निकाले गए तेल का प्रयोग खाज-खुजली एवं अन्य रोगों के उपचार में लाभकारी माना जाता है। इसकी  जड़ से बना काढ़ा ह्रदय रोग के लिए लाभकारी माना जाता है. कैंथ से विभिन्न प्रकार  के खाद्य पदार्थ जैसे  जैम, जेली, अमावट, शर्बत, चॉकलेट और चटनी तैयार की जाती है कैंथा के पेड़ के तने और शाखाओं में फेरोनी नामक गोंद पाया जाता है जिसके सेवन से शरीर में शर्करा लेवल नियंत्रित करने में मदद मिलती है. ग्रीष्मकाल में कैंथ फल का सेवन शरीर में ऊर्जा एवं स्फूर्ति बनाये रखने में मदद करता है आयुर्वेद में कैंथ को पेट रोगों का विशेषज्ञ मन गया है  कैंथ का शरबत  स्फूर्तिदायक एवं स्वास्थ्यवर्धक होता है। इसके फल की चटनी एवं सुखाकर बनाया गया चूर्ण भी लाभदायक माना जाता है  कैंथ की  लकड़ी हल्की भूरी, कठोर और टिकाऊ होती है। कैंथ के पेड़ों में सूखा सहने की अद्भुत क्षमता होती है खेत की मेंड़ों और बंजर भूमि में कैंथ का रोपण कर आर्थिक लाभ उठाया जा सकता है

जंगलों के विनाश एवं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण बहुपयोगी कैंथ वृक्ष आज विलुप्ति के कगार पर है। अतः  किसान भाइयों एवं प्रकृति प्रेमियों को कैंथ के वृक्ष रोपण एवं उनके पालन पोषण में अग्रणी भूमिका निभाने की आवश्यकता है ताकि प्रकृति की अमूल्य धरोहर कैंथ के पेड़ों का विस्तार हो सके

नोट: कृपया बगैर लेखक/ब्लोगर कि अनुमति से इस लेख को अन्यंत्र प्रकाशित न करे

एक पेड़ दो मसाले-जायफल एवं जावित्री: स्वाद और सेहत के लिए प्रसिद्ध

 डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर, प्राध्यापक (सस्य विज्ञान)

इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय, कृषि महाविद्यालय,  कांपा, महासमुंद (छत्तीसगढ़)

जायफल को संस्कृत में मालतीफल, अंग्रेजी में Nutmeg तथा वनस्पति विज्ञान में मिरिस्टिका फ्रेग्रेंस Myristica fragrans के नाम से जाना जाता है, जो Myristicaceae परिवार का वृक्ष है. इसका वृक्ष सदाबहार और 15-20 मीटर ऊंचा होता है. इसके फूल  छोटे-छोटे, सुगंधित और पीले-सफेद रंग के होते हैं। इसका फल छोटा, गोल या अण्डाकार हल्के लाल या पीले रंग का  गूदेदार होता है। फल पकने पर दो खण्डों में फट जाता है, जिसके अन्दर लाल सिंदूरी रंग की जावित्री (बीज के ऊपर मांसल कवच) दिखाई देती है। फल  सूखने पर जावित्री अलग हो जाती है। इसी जावित्री (Mace)के अन्दर एक गुठली होती है जिसे जायफल कहते है।



जायफल  अण्डाकार, गोल और बाहर से शमायला रंग का सिकुड़ा हुआ, और तीव्र गन्धयुक्त होता है। सर्दी- जुकाम से निजात देने में भी जावित्री काफी मदद करती है. इसमें एंटी-माइक्रोबियल (जीवाणुरोधी), एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन कम करने वाले), एंटी-कैंसर और एंटीडायबिटिक गुण पाए जाते हैं।  इसे तंत्रिका तंत्र और लिवर  के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर मानी जाती है. जायफल के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग इत्र और औषधी बनाने में किया जाता है। इसे  दस्त, मतली, पेट रोग और दर्द,  कैंसर, गठिया, गुर्दे की बीमारी और अनिद्रा के उपचार में कारगर माना जाता है। इस तेल का उपयोग माँसपेशियों के दर्द से राहत देने के लिए भी किया जाता है। जायफल की जेम, जेली, वाइन, कैंडी एवं अचार बनाया जाता है.

थार का कल्पवृक्ष है शमी (खेजड़ी) वृक्ष

 डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर 

प्रोफ़ेसर (सस्य विज्ञान)

कृषि महाविद्यालय, कांपा, महासमुंद (छत्तीसगढ़)

थार के कल्प वृक्ष अर्थात खेजड़ी (शमी) को राजस्थान  एवं तेलंगाना का राज्य वृक्ष  एवं संयुक्त अरब  अमीरात (UAE)  के  राष्ट्रिय वृक्ष होने का गौरवशाली स्थान मिला हुआ है. भारत में प्राचीन काल से शमी वृक्ष को पवित्र एवं पूज्यनीय माना जाता है.

शमी को खेजड़ी, छोंकर तथा संस्कृत में शिवा,केशहत्री कहते है जिसका वानस्पतिक नाम प्रोसोपिस सिनेरेरीया है,  जो मीमोसेसी कुल का  वहुवर्षीय वृक्ष है। इसका वृक्ष मध्यम आकार (10-20   मीटर ऊंचा), सदाहरित एवं कांटेदार होता है. शाखाएं पतली, झुकी हुई भूरे रंग की होती है. इसकी छाल खुरदरी भूरे रंग की होती है. शमी के पुष्प छोटे पीले-क्रीमी  रंग के 5 से 12 सेमी  लम्बे होते है. शमीं की जड़े 20 मीटर से अधिक गहराई तक जाती है. इसलिए इसमें सूखा सहन करने की अद्भुत क्षमता होती है. जलवायु के अनुसार इसमें मार्च  से मई तक पुष्प  आते है. .

इसके हरे-पीले फूलों को मींझर कहलाते है और फली सांगरी कहलाती है. फलियाँ 15-20 सेमी लम्बी  हरे रंग की होती है, जो पकने पर हल्के भूरे रंग की हो जाती है. हरी फलियों एवं सूखी फलियों की सब्जी बनाई जाती है. इसके सूखे फलों को खोखा कहते है, जिसे सूखा मेवा माना जाता है. इसकी सूखी फलियों से बने आटे का प्रयोग खाने में किया जाता है.राजस्थान की  पंचकूट नामक प्रसिद्ध सब्जी में सांगरी, गुंदा (लसोड़ा के फल), केर के फल, कूमटा के बीज एवं काचरी का उपयोग किया जाता है. सांगरी की फली बहुत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होती है. शुभ अवसरों पर शकुन के तौर पर सांगरी की सब्जी खायी जाती है. पकी हुई सांगरी (फली) में 8-15 % प्रोटीन, 40-50 % कार्बोहाइड्रेट, 8-15% शर्करा, 8-12 % रेशा (फाइबर), 2-3 % वसा, 0.4-0.5% कैल्शियम, 0.2-0.3 % आयरन पाया जाता है, जो इसे स्वास्थ्यवर्धक एवं गुणकारी बनाते है. भीषण गर्मी में छाया देने के साथ-साथ  ग्रीष्मकाल में इस वृक्ष से  जानवरों को हरा  चारा प्राप्त होता है. इन्हीं सब  खूबियों के कारण  अरबी की एक कहावत मशहूर है कि रेगिस्तान में भयंकर अकाल में अगर मनुष्य के पास एक ऊँट, एक बकरी और एक घाफ (शमी) का पेड़ हो टो जीवन को बचाया जा सकता है. इसलिए  शमी को रेगिस्तान (थार) का कल्पवृक्ष माना जाता है.

शमी को सनातन धर्म में बहुत ही पवित्र वृक्ष माना जाता है.  शमी का पेड़ तेजस्विता एवं दृडता का प्रतीक माना जाता है. इसमें प्राकृतिक तौर पर अग्नितत्व की प्रचुरता होती है और इसलिए इसे यज्ञ में अग्नि को प्रज्जुव्लित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इसकी  लकड़ी से विवाह का मंडप बनाया जाता है और इसकी सूखी टहनियों का उपयोग हवन सामग्री के रूप में किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि शमी भगवान राम का प्रिय वृक्ष था और लंका पर आक्रमण से पहले उन्होंने शमी वृक्ष की पूजा कर उससे विजयी होने का आशीर्वाद प्राप्त किया था.  महाभारत में भी शमी वृक्ष का उल्लेख मिलता है. अपने 12 वर्ष के अज्ञातवास के समय  पांडवों ने अपने अस्त्र शस्त्र  इसी वृक्ष पर छुपाये थे, जिसमें अर्जुन का गांडीव धनुष भी था.  कुरुक्षेत्र में कौरवों के साथ युद्ध के लिए जाने से पूर्व भी पांडवों ने शमी वृक्ष की पूजा कर उससे शक्ति और विजय की कामना की थी. तभी से धारणा बन गई कि जो भी शमी वृक्ष की पूजा अर्चना करता है, उसे शक्ति और विजय प्राप्त होती है.इसलिए दशहरे के दिन शमी वृक्ष की पूर्जा की जाती है. यही नहीं शमी का पौधा घर में लगाने एवं नियमित रूप से जल चढ़ाने एवं पूजा करने से शनि देव एवं भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. भगवान्ध शिव पर शमी का फूल चढाने से  वे प्रशन्न होते  है. शमी की पूजा करने से  शनि देव भी  प्रशन्न  होते है. घर में शमी का पौधा पूर्व दिशा या ईशान कोण में लगाना अथवा रखना शुभ माना जाता है.   शमी के सभी भाग अर्थात जड़, लकड़ी, छाल, पत्तियां, फूल एवं फल उपयोगी है और औषधिय गुणों से परिपूर्ण माने जाते है.

शमी का असली पेड़ ही फलदायी 

शमी से मिलते जुलते अनेक पेड़ होते है. ज्यादातर जगहों पर नर्सरी में नकली शमी के पौधे बेचे जा रहे है. जानकारी के आभाव में अधिकांश घरों में नकली शमी (वीर तरु का पेड़) देखने को मिलता है. शमी का पेड़ कांटेदार एवं छोटा होता है, शखाएं पतली एवं कांटे शंकुनुमा, सीधे होते है. शमी के पेड़ में फूल छोटे पीले रंग के मंजरियों में आते है. फलियाँ 12 से 25 सेमी लम्बी एवं पतली होती है., जो पकने पर हल्की भूरे रंग की हो जाती है. स्वाद में  पकी फलियाँ मीठी होती है.


नकली शमी के रूप में बेचा जाने वाला पेड़ वीर तरु का है जिसे खेरी, कुणाली, महाकपित्थ तथा अंग्रेजी में सिकल बुश कहते है. इसका वानस्पतिक नाम Dichrostachys cinerea है जो मिमोसी परिवार का सदस्य है.इस पेड़ पर द्विरंगी (आधा गुलाबी एवं आधा पीला) फूल लगते है. इसमें कांटे लंबे एकान्तर क्रम में पत्तियों की अक्ष में लगते है. इसकी शाखाओं के अग्र भाग में लंबे एवं पैने कांटे होते है. फलियाँ मुड़ी हुई हंसिया नुमा होती है. फलियाँ खाने योग्य नहीं होती है. वीरतरु के पेड़ में जुलाई-अगस्त में पुष्प आते है. इसके पेड़ पूजा में प्रयुक्त नहीं होते है परन्तु वीर तरु वृक्ष में औषधिय गुण पाए जाते है.