Powered By Blogger

मंगलवार, 4 जून 2019

धान की सीधी विधि से करें बुवाई, रोपाई से भी अधिक कमाई


       धान की सीधी विधि से करें बुवाई, रोपाई से भी अधिक कमाई
डॉ.गजेन्द्र सिंह तोमर,

प्रोफ़ेसर(एग्रोनोमी)

इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय,

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)

            धान विश्व की महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है तथा संसार की आधी आबादी की उदर पूर्ति चावल से होती है ।  भारत  में लगभग 44  मिलियन  हेक्टेयर  क्षेत्र में धान की खेती की जा रही है तथा इसका उत्पादन 106  मिलियन टन उत्पादन और उत्पादकता 24 टन प्रति हेक्टेयर निहित है।  हमारे देश में धान की खेती विभिन्न जलवायुविक परिस्थितियों अर्थात सूखी उपरांऊ भूमि से लेकर एक से डेढ़ मीटर गहरे पानी में विभिन्न ऋतुओं में की जाती है। धान की खेती पुर्णतः वर्षा और भूजल सिंचाई पर निर्भर करती है । देश में  लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र में धान की खेती रोपण विधि से की जाती है, जिसमें पौधशाला तैयार कर पौध को मचायें (लेव लगे खेत) गए खेत में श्रमिकों द्वारा रोपा जाता है। इस पद्धति में एक चौथाई मजदूर केवल नर्सरी की पौध उखाड़ने और रोपाई करने में लग जाते है । इसमें पानी और ऊर्जा की खपत बहुत अधिक होती है।  इसके अलावा धान-गेंहू फसल पद्धति वाले क्षेत्रों में अवर्षा के कारण  भूमिगत जलस्तर नीचे जाने, नहरों में पानी की अनिश्चितता तथा नहर के अंतिम मुहाने पानी पहुँचने में कठिनाई, श्रमिकों की कमीं और मानसून के विलम्ब से आने की वजह से रोपाई का कार्य समय से न हो पाने से धान की उत्पादकता प्रभावित हो रही है। प्रतिरोपण पद्धति से धान की खेती में ज्यादा संसाधनों (पानी, श्रम तथा ऊर्जा) की आवश्यकता होती है। धान उत्पादक क्षेत्रों  में इन सभी संसाधनों की लगातार हो रही कमीं  के कारण धान की खेती पहले की तुलना में कम लाभप्रद होती जा रही है। रोपण पद्धति से धान लगाने के लिए खेतों में पानी भरकर उसे ट्रेक्टर से मचाया जाता है जिससे मृदा के  भौतिक गुण जैसे मृदा सरंचना, मिट्टी संघनता तथा अंदरूनी सतह में जल की पारगम्यता आदि खराब हो जाती है जिससे आगामी फसलों की उत्पादकता में कमीं आने लगती है   यही नहीं  धान उत्पादन का यह तरीका मीथेन गैस  उत्सर्जन को बढ़ाता है जो कि वैश्विक तपन (ग्लोबल वार्मिंग) और जलवायु परिवर्तन का एक मुख्य कारण है।
सीधी विधि से बोई गई धान फसल फोटो साभार गूगल
          जलवायु परिवर्तन, मानसून की अनिश्चितता, भू-जल संकट, श्रमिकों की कमीं और धान उत्पादन की बढती लागत को देखते हुए धान रोपने के तरीकों में बदलाव आज के समय की मांग  है । किसान भाइयों को धान उपजाने की परंपरागत पद्धति (रोपण विधि) की बजाय सीधी बुआई विधि (डायरेक्ट सीडेड राइस-डी एस आर) से धान की बिजाई करनी चाहिए  तभी हम आगामी समय में पर्याप्त  धान पैदा कर देश की खाध्य सुरक्षा को बरक़रार रखने  में सक्षम हो सकते है ।
क्यों हांनिकारक है धान की रोपाई विधि  ?
          रोपण विधि से धान की खेती करने में पानी की अधिक आवश्यकता पड़ती है।  अनुमान है की 1 किलो धान उत्पादन हेतु 4000-4500 लीटर पानी की आवश्यकता  होती है।  विश्व में उपलब्ध ताजे जल की सर्वाधिक खपत  धान की खेती में होती है।    रोपण विधि से धान की खेती करने के लिए समय पर नर्सरी तैयार करना, खेत में पानी की उचित व्यवस्था करके मचाई करना एवं अंत में मजदूरों से रोपाई करने की आवश्यकता होती है। इससे धान की खेती की कुल लागत में बढ़ोतरी हो जाती है।  खरीफ के मौसम में वर्षा जल की उपलब्धतता में निरंतर कमीं आती जा रही है। समय पर वर्षा का पानी अथवा नहर का पानी  न मिलने से खेतों की मचाई एवं पौध रोपण करने में विलम्ब हो जाता  है।  पौध रोपण हेतु लगातार खेत मचाने से मिटटी की निचली सतह कठोर हो जाती है, परिणामस्वरूप मिट्टी में अन्तःश्रवण, वायु संचार एवं  पोषक तत्वों का संतुलन प्रभावित होने से फसल उत्पादन पर कुप्रभाव पड़ रहा है । लगातार धान-गेंहू फसल चक्र अपनाने से भूमि की भौतिक दशा ख़राब होने के साथ साथ भूमि की उर्वरता शक्ति में भी गिरावट होती जा रही है। इन क्षेत्रों में पानी के अत्यधिक प्रयोग से भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट दर्ज होती जा रही है।  ऐसे में धान की रोपण विधि से खेती को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है।  धान की  सीधी बुवाई तकनीक अपनाकर उपरोक्त समस्याओं को कम किया जा सकता है एवं उच्च उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
क्या है धान की सीधी बुवाई तकनीक 
धान की सीधी बुवाई एक प्राकृतिक संसाधन सरंक्षण तकनीक है, जिसमें सीड ड्रिल (जीरो टिलेज) मशीन द्वारा धान के उपचारित बीजों एवं दानेदार उर्वरकों को पंक्ति में उचित दूरी एवं गहराई पर बुवाई करते है। धान की रोपाई विधि से खेती करने मे किसानों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है,उनके समाधान के लिए धान की सीधी बुवाई तकनीक को अपनाना आवश्यक है । यह वास्तव में पर्यावरण हितैषी तकनीक है जिसमें कम पानी, थोड़ी सी मेहनत और  कम पूँजी में ही धान फसल से अच्छी उपज और आमदनी अर्जित की जा सकती है।

                               ऐसे लें धान की सीधी बुवाई से अधिकतम उत्पादन

1.खेत की यूं करें तैयारी
खरीफ की सामान्य फसलों की भांति धान की सीधी बुवाई हेतु खेत तैयार किया जाता है ।वर्षा जल सरंक्षण हेतु ग्रीष्मकाल में मिटटी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करना चाहिए. बीज के बेहतर जमाव, पौधों के समुचित विकास, सिंचाई जल की बचत एवं खरपतवार नियंत्रण के लिए खेत का समतल होना आवश्यक है । यदि संभव हो तो लेजर लैंड लेवलर मशीन से भूमि समतल कर लेवें  अन्यथा जुताई के बाद परंपरागत विधि से पाटा लगाकर खेत को समतल कर लें।
2.बुवाई  हेतु उपयुक्त मशीन
            साफ़ एवं फसल अवशेष रहित खेतों में   धान की सीधी बुवाई जीरो टिल ड्रिल अथवा मल्टीक्राप प्लान्टर से की जा सकती है । सीधी बुआई हेतु बैल चलित सीड ड्रिल का भी उपयोग किया जा सकता है।  जिन खेतों में फसलों के अवशेष हो, वहां हैपी सीडर या रोटरी डिस्क ड्रिल जैसी मशीनों से धान की बुवाई करनी चाहिए। नौ कतार वाली जीरो टिल ड्रिल (मशीन) से करीब प्रति घण्टा एक एकड़ में धान की सीधी बुवाई हो जाती है। ध्यान देने योग्य बात है कि बुआई के समय खेत में पर्याप्त नमीं होनी चाहिए।
3.बुवाई का समय
सीधी बुआई तकनीक में प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु उचित समय पर बुआई करना है। उत्तरी और मध्य भारत में  मानसून आने के 10-12  दिन पूर्व अर्थात मध्य जून तक बुआई संपन्न कर लेना चाहिए।  सिद्धांततः मानसून के क्रियाशील होने से पहले धान की जड़ें भूमि में स्थिर हो जाये और पौधों में कम से कम 2-3 पत्ती निकल आये, जिससे खरपतवार धान के पौधों से पर्तिस्पर्धा करने में सफल न हो सकें। छत्तीसगढ़ में मानसून आगमन के पहले ही धान की बुआई सूखे खेतों में की जाती है, जिसे खुर्रा विधि के नाम से जाना जाता है ।  देर से तैयार होने वाली किस्में (130-150 दिन) की बुआई  25 मई से 15 जून, मध्यम अवधि (110-125 दिन) की बुआई  15  जून से 25 जून तथा शीघ्र तैयार होने वाली किस्मों   (100-110 दिन) की बुआई 25 जून से 15 जुलाई तक संपन्न कर लेना चाहिए.  ऊपरी जमीन, जहाँ जल जमाव नहीं होता हो, वहां अल्प अवधि वाली किस्मों की सीढ़ी बुवाई 15-20 जुलाई तक की जा सकती है।  मानसून प्रारंभ होने के पश्चात बुवाई करने पर खरपतवार प्रकोप अधिक होता है। 
4.सीधी बुवाई हेतु उपुयक्त किस्में
                किसान भाई प्रमाणित किस्मों के बीज समयानुसार और क्षेत्रानुसार चयन करके अधिक  उत्पादन ले सकते हैं। सिंचाई की उपलब्धता और क्षेत्र में वर्षा की स्थिति को देखते हुए उन्नत किस्मों/संकर प्रजातिओं का चयन करना चाहिए।   ऐसी किस्मों का चयन करना चाहिए जिनकी प्रारंभिक बढ़वार तीव्र गति से हो, जड़े गहरी हों तथा पानी की आवश्यकता कम हो।  छत्तीसगढ़ की असिंचित उच्चहन भुमिओं में अल्प अवधि वाली किस्मों जैसे आदित्य,अन्नदा, दंतेस्वरी,पूर्णिमा, सम्लेस्वरी, सहभागी धान, इंदिरा बारानी-1 का प्रयोग करना चाहिए।  असिंचित अवस्था वाली मध्यम भुमिओं के लिए आई.आर.-64, इंदिरा एरोबिक-1, कर्मा मासुरी-1, दुर्गेस्वरी किस्मे उपयुक्त है. असिंचित निचली भुमिओं के लिए चंद्रहासिनी, कर्मा मासुरी, इंदिरा राजेश्वरी, दुर्गेस्वरी,महेश्वरी, महामाया, स्वर्णा,एमटीयू-1001, जलदुबी आदि किस्मों की खेती करना चाहिए।  सिंचित अवस्था के लिए सम्लेस्वरी, चंद्रहासिनी, कर्मा मासुरी,राजेश्वरी,दुर्गेस्वरी,महेश्वरी, महामाया, स्वर्णा सब-1,एमटीयू-1001,आई.आर.-64, एमटीयू-1010, इंदिरा सुगन्धित धान-1 आदि किस्मे उपयुक्त पाई गई है। 
5. बीज दर एवं बीजोपचार  
         परम्परागत विधि से धान की रोपाई करने पर औसतन 50-60 किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर की आवश्यकता पड़ती है।  सीधी बुवाई में सामान्यतया किसान भाई 75-80 कि.ग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करते है जो अलाभकारी है।  शोध परिणामों से ज्ञात होता है कि धान की सीधी बुवाई हेतु 45-50 कि.ग्रा. बीज प्रति हेक्टेयर पर्याप्त होता है। परन्तु यह भी आवश्यक है कि बीज प्रमाणित हो तथा उनकी जमाव क्षमता 85-90 % होना चाहिए।  अंकुरण क्षमता कम होने पर बीज दर बढ़ा लेना आवश्यक है। प्रमाणित किस्म के बाजार से क्रय किये गए बीज या संकर प्रभेदों के बीज उपचारित करने की आवश्यकता नहीं है परन्तु यदि किसान भाई स्वयं का बीज इस्तेमाल करते है तो  बुवाई से पूर्व धान के बीजों का उपचार अति आवश्यक है। सबसे पहले बीज को 8-10 घंटे पानी में भींगोकर उसमें से खराब बीज को निकाल देते हैं। इसके बाद एक किलोग्राम बीज की मात्रा के लिए 0.2 ग्राम सटेप्टोसाईकलीन के साथ 2 ग्राम कार्बेन्डाजिम मिलाकर बीज को दो घंटे छाया में सुखाकर सीड ड्रिल मशीन  द्वारा बुआई की जाती है। 
6. ऐसे करें धान की सीधी बुआई विधि
           धान की सीधी बुआई दो  विधिओं यथा नम विधि एवं सूखी विधि से की जाती है। नम विधि में बुवाई से पहले एक गहरी सिंचाई की जाती है।  जुताई योग्य होने पर खेत तैयार कर सीड ड्रिल से बुवाई की जाती है।  बुवाई के बाद हल्का पाटा लगाकर बीज को ढँक दिया जाता है, जिससे नमीं सरंक्षित रहती है।  सूखी विधि में खेत को तैयार कर मशीन से बुवाई कर देते है और बीज अंकुरण के लिए वर्षा का इन्तजार करते है अथवा सिंचाई लगाते है. मौसम एवं संसाधनों की उपलब्धतता के आधार पर बुवाई की विधि अपनाना चाहिए।  सिंचाई की सुविधा होने पर नम विधि द्वारा बुवाई करना उत्तम रहता है। इसमें खेत को मचाकर अंकुरित बीजों की बुवाई की जाती है।   इस विधि के प्रयोग से फसल में 2-3 सप्ताह तक सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही खरपतवार प्रकोप कम होता है।  धान की सीधी बुवाई करते समय बीज को 2-3  से.मी. गहराई पर ही बोना चाहिए ताकि जमाव एक अच्छा हो सके।  नमीं अधिक होने पर उथली व कम होने पर हल्की गहरी बुवाई करना चाहिए।  मशीन द्वारा सीधी बुवाई में कतार से कतार की दूरी 18-22  से.मी. तथा पौधे की दूरी 5-10 से.मी. होती है। छत्तीसगढ़ के किसानों में सीधी बुआई की धुरिया/खुर्रा बोनी प्रसिद्ध है। इस विधि में वर्षा आगमन से पूर्व खेत तैयार कर सूखे खेत में धान की बिजाई की जाती है।  अधिक उत्पादन के लिए इस विधि से बुआई खेत की अकरस जुताई करने के उपरान्त जून के प्रथम सप्ताह में बैल चलित बुआई यंत्र(नारी हल में पोरा लगाकर) अथवा ट्रेक्टर चलित सीड ड्रिल द्वारा कतारों में 20 सेमी. की दूरी पर करना चाहिए। 
छत्तीसगढ़ की परम्परागत विधि-ब्यासी
          छत्तीसगढ़ राज्य में धान की अधिकांश खेती (70-80% क्षेत्र) ब्यासी विधि से की जाती है। इसमें वर्षा आरम्भ होने पर खेत की जुताई कर छिटकवां विधि से बीज बोने के पश्चात् देशी हल या पाटा चलाकर बीज ढँक दिया जाता है। बुआई के 30-35 दिन बाद जब खेत में 15-20 सेमी.पानी भर जाता है तब खड़ी फसल में बैल चलित हल से बियासी कार्य किया जाता है। इस विधि में प्रति इकाई पौध संख्या कम होने से उपज कम प्राप्त होती है।  अधिक उपज प्राप्त करने के लिए उन्नत ब्यासी के तहत कतार विधि से धान की सीधी बुआई करने के पश्चात बुवाई के 30-35 दिन बाद खड़ी फसल में ब्यासी की जाती है जिससे खरपतवार नियंत्रण के साथ साथ भूमि की उर्वरा शक्ति और वायु आगमन में सुधार होने से अधिक उपज प्राप्त होती ।   
7. संतुलित उर्वरक प्रबंधन
          मिट्टी परीक्षण के आधार पर खाद एवं  उर्वरको का सनुलित मात्रा में  प्रयोग करना चाहिए। सामान्यतः सीधी बुवाई वाली धान में प्रति हेक्टेयर 120  कि.ग्रा. नत्रजन, 50-60 किलो फास्फोरस  और 40 किलो पोटाश  की जरूरत होती है। नत्रजन की आधी मात्रा के साथ फास्फोरस एवं  पोटाश की पूरी मात्रा  अर्थात 130 किग्रा डी ए पी, 80 किग्रा यूरिया एवं 67 किग्रा म्यूरेट ऑफ़ पोटाश का उपयोग बुवाई के समय करना चाहिए।  शेष  60 किग्रा नत्रजन अर्थात 130 किग्रा. यूरिया को दो बराबर भागों में बांटकर बुवाई के 25-30 दिन बाद तथा बाली निकलने के समय कतारों में देवें । इसके अलावा धान-गेंहू फसल चक्र में 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर जिंक सल्फेट का प्रयोग बुवाई के समय करना चाहिए।
नोट: ड्रिल मशीन में डी.ए.पी. एवं एन पी के उर्वरक का ही इस्तेमाल करना चाहिए. अन्य उर्वरक जैसे यूरिया एवं म्यूरेट ऑफ़ पोटाश के पिघलने से मशीन चोख हो साक्ति है।  अतः इनका उपयोग छिटकवां विधि से करना चाहिए। 
8. कुशल सिंचाई प्रबंधन
पहले यह धारणा थी कि धान के खेत में पानी भरा रहना चाहिए तभी अधिक पैदावार प्राप्त हो सकती है, लेकिन शोध परिणामों से ज्ञात होता है कि धान में आवश्यकता से अधिक पानी देने से कोई लाभी नहीं होता है । धान की सीधी बुवाई के समय खेत में उचित नमी होना जरूरी है.  सूखे खेत में बुवाई की स्थिति में बुवाई के बाद दुसरे दिन हल्की सिंचाई करना चाहिए। बुआई से प्रथम एक माह तक हल्की सिंचाई के द्वारा खेत में नमी बनाए रखना चाहिए। फसल में पुष्पन अवस्थ प्रारंभ होने से  25-30 दिन तक खेत में पर्याप्त नमी बनाए रखे। दाना बनने की अवस्था (लगभग एक सप्ताह में पानी की कमीं  खेत में नहीं होनी चाहिए। मुख्यतः कल्ला फूटने के समय, गभोट अवस्था और दाना बनने वाली अवस्थाओं में धान के खेत में पर्याप्त नमीं बनाए रखना आवश्यक है । कटाई से 15-20 दिन पहले सिंचाई बंद कर देनी चाहिए जिससे फसल की कटाई सुगमता से हो सके। धान की सीढ़ी बुवाई करने पर लगभग 40-45 प्रतिशत पानी की बचत की जा सकती है।
9. आवश्यक है खरपतवार नियंत्रण 
धान की सीधी बुवाई में खरपतवार  प्रकोप एक प्रमुख समस्या है। खरपतवार-फसल प्रतिस्पर्धा  के कारण धान उत्पादन में  30-80 प्रतिशत तक  गिरावट आ सकती है। समुचित खरपतवार प्रबंधन से हम धान की सीधी भवाई की उत्पादन लागत कम करते हुए अच्छी पैदावार ले सकते है। सीधी बुआई में प्रथम 2-4 सप्ताह तक खेत में खरपतवार रहित अवस्था प्रदान करना उचित पैदावार के लिए आवश्यक है।  धान की बुआई करने के बाद नम खेत में  पेंडीमेथिलिन 30 ई सी  (स्टॉम्प) की 3.25 लीटर मात्रा अथवा प्रेटीलाक्लोर 30.7 ई सी  (इरेज, सेफनर) 1.65 लीटर या ऑक्साडायरजिल 80 डब्ल्यू पी 112 ग्राम   प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर बुआई के 2-3 दिन बाद (अंकुरण पूर्व) छिडकाव करना चाहिए।  इससे  प्रायः सभी प्रकार के खरपतवारों का अंकुरण रुक जाता है।  बुआई के 20-25 दिन बाद उगे हुए खरपतवारों के नियंत्रण हेतु  विसपायरीबैक सोडियम 10 एस एल (नामिनी गोल्ड) 250 मि.ली. या आलमिक्स २० प्रतिशत की २० ग्राम प्रति हेक्टेयर मात्रा 500-600 लीटर पानी में घोलकर  छिडकाव करने से चौड़ी पत्ती के साथ-साथ मोथा कुल के खरपतवारों पर नियंत्रण पाया जा सकता है।  इसके बाद खरपतवार प्रकोप होने पर 1-2 निराई की जा सकती है। खेत मचाकर अंकुरित धान की बुवाई करने की स्थिति में एनीलोफास 30 प्रतिशत की 1.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 500-600 लीटर पानी में घोलकर बुवाई के पांचवे-छठवें दिन छिड़काव करने से खरपतवारों का अंकुरण नहीं होता है।
धान की सीधी बुवाई तकनीक कैसे लाभकारी है ?
         भारत के सभी राज्यों में विशेषकर धान-गेंहूं फसल प्रणाली वाले क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर, मजदूरों की कमीं, जलवायु परिवर्तन और धान की खेती में बढ़ती लागत के कारण धान की सीधी बुवाई कारगर साबित हो रही है। सीधी बुवाई विधि से धान की खेती करने के प्रमुख लाभ निम्नानुसार है : 
(i) पानी की वचत:  धान की कुल सिंचाई की आवश्यकता का लगभग 20% पानी रोपाई हेतु खेत मचाने (लेव) में प्रयुक्त होता है। सीधी बुआई में   20 से 25 प्रतिशत पानी की बचत होती है क्योंकि इस इस विधि से धान की बुवाई करने पर खेत में लगातार पानी भरा रखने की आवश्यकता नही पड़ती है।
(ii) समय और श्रमिकों की वचत: सीधी बुआई करने से रोपाई की तुलना में  35-40  श्रमिक प्रति हेक्टेयर की वचत होती है। इस विधि में   समय की बचत भी  हो जाती है क्योंकि इस विधि में धान की पौध तैयार और रोपाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
(iii) लागत कम  उपज बराबर : पौध शाला के लिए खेत तैयार कर क्यारी बनाना, उर्वरक और सिंचाई की व्यस्था करना, पौध उखाड़कर मुख्य खेत में रोपने हेतु मजदूरों पर होने वाला व्यय, खेत में मचाई करना आदि कार्यो में अधिक खर्च आता है । इस प्रकार सीधी बुआई में अनावश्यक खर्चो से बचा जा सकता है।  इस विधि से किसानों को प्रति हेक्टेयर  करीब दस  हजार रुपये की बचत हो सकती है । धान की उपज रोपण विधि के बराबर अथवा अधिक आती है।
(iv) पर्यावरण सुरक्षा: धान की रोपाई वाली खेती पर्यावरण के लिए भी संकट खड़ा करती जा रही है। रोपण विधि में धान के खेत में लगातार पानी भरा रहने से मिथेन गैस का उत्सर्जन होता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। ऐसे में पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से भी किसानों को धान की रोपाई छोड़कर सीधी बुआई विधि  को अपनाने की जरूरत है।  
(v) भूमि की भौतिक दशा : धान की खेती रोपाई विधि से करने पर खेत की मचाई (लेव)  करने की जरूरत पड़ती है जिससे भूमि के भौतिक गुणों जैसे मिट्टी की संरचना, मिट्टी सघनता तथा अंदरूनी सतह में जल की पारगम्यता आदि को खराब कर देती है जिससे भविष्य में मिट्टी की उपजाऊ क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
(vi) शीघ्र फसल परिपक्वता: रोपित धान की अपेक्षा सीधी बुआई वाली फसल  7-10 दिन पहले पक जाती है, जिससे रबी फसलों की समय पर बुआई की जा सकती है।
                    अतः हम कह सकते है कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा की अनिश्चितता, मानसून में देरी और रोपण विधि से धान की खेती में बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए अब किसान भाइयों को धान की खेती सीधी बिजाई विधि से करना चाहिए। इससे अगली फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त समय मिलने के साथ-साथ मजदूरों के खर्च में कमीं, जल उपयोग में मितव्यतता, जमीन की उर्वरा शक्ति के सरंक्षण, पर्यावरण सरंक्षण में मदद मिलने के साथ-साथ भरपूर उत्पादन भी प्राप्त होगा।
  
कृपया ध्यान रखें: बिना लेखक/ब्लॉग की अनुमति के बिना इस लेख को अन्यंत्र प्रकाशित करने की चेष्टा न करें । यदि आपको यह आलेख अपनी पत्रिका में प्रकाशित करना ही है, तो लेख में ब्लॉग का नाम,लेखक का नाम और पता देना अनिवार्य रहेगा। साथ ही प्रकाशित पत्रिका की एक प्रति लेखक को भेजना सुनिशित करेंगे।
 

कोई टिप्पणी नहीं: