Powered By Blogger

शनिवार, 19 जनवरी 2013

डा जी एस तोमर को कृषि रत्न पुरुस्कार

हरिभूमि न्यूज. भिलाई

आदर्श नगर दुर्ग जुगनु डेरा में एसएस ट्यूटोरियल द्वारा संचालित प्रदेश की अग्रणी पीएटी संस्था द्वारा अपने सभी सफल विद्यार्थियों के प्रात्साहन के लिए कृषि उत्सव व एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ ओपी कश्यप, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ जीएस तोमर ने ओजस्वी शब्दों से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया। डॉ बीएल तिवारी वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, एसी दास तथा संस्था के डायरेक्टर सुब्रत मजूमदार ने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि द्वारा गत वर्ष पीएटी की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा कृषि शोध, कृषि शिक्षा और प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा जीएस तोमर को कृषि रत्न  की उपाधि से नवाजा गया। संस्था के प्राध्यापक संघ को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एसएस ट्यूटोरियल कृषि के विद्यार्थियों को सुंदर भविष्य देने के लिए तथा पीएटी के परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में अग्रसर करने वाली प्रदेश की अग्रणी संस्था है। 

मुख्य अतिथि डा ओ पी कश्यप डीन एग्रीकल्चर कॉलेज रायपुर ,डा बी एल तिवारी , सेवनिवर्तप्राध्यापक , डा जी एस तोमर प्राध्यापक सश्यविज्ञान एवं अध्यक्ष शिक्षक संघ तथा सुब्रत मजुमदार संचालक एस एस टुटोरिअल,दुर्ग माँ शरस्वती की अराधना करते हुए। 


समाहरोह के मुख्यातिथि डा ओ पी कश्यप, कृषि शिक्षा के क्षेत्र में अनुकर्णीय योगदान के लिए  डा जी एस तोमर को कृषि रत्न पुरष्कार से  करते हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: