Powered By Blogger

रविवार, 20 जनवरी 2013

छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के कृषि छात्रों के लिए पठनीय एवं संग्रहनीय पुस्तकें उपलब्ध


कृषि स्नातक एवं स्नात्कोंत्तर छात्रों ,  शिक्षकों  , प्रसार अधिकारियो एवं किसानो के लिए नवीन पुस्तकें उपलब्ध

अभी तक मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं जलवायु के आधार पर यहां के विद्यार्थिओ  के अध्ययन सामग्री नहीं मिल पा रही थी । अन्य प्रदेश के प्राध्यापको  द्वारा लिखित पुस्तके वहां की कृषि जलवायु के अनुरूप हुआ करती  है जिनके अध्ययन और  अध्यापन से प्रदेश की कृषि एवं क्षात्रों को यथोचित लाभ  नहीं हो पा रहा है साथ ही यहां के छात्र मध्य प्रदेश तथा  छत्तीसगढ़ के लिए अनुशंषित विभिन्न फसलो  की उन्नत किस्मों और  आधुनिक कृषि तकनीकी से अनभिज्ञ रह जाते है । यहां की मिट्टी एवं जलवायु के अनुरूप उत्कृष्ट पाठ्यपुस्तको  का लंबे समय से अभाव महसूस किया जा रहा था । इस कमी को पूरा करने के लिए  मैंने   सस्य विज्ञान विषय पर निम्न पुस्तको  की रचना की है जो  कि भारत के सभी राज्य कृषि विश्वविद्यालयों  के छात्र छात्राओ एवं प्राध्यापको  में लोकप्रियता की ओर  अग्रसर है । इन पुस्तको  की रचना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की चतुर्थ अधिष्ठाता समिति द्वारा अनुशंषित पाठ्यक्रम के अनुसार की गई है ।
1. एग्रोनोमी -बेसिक एण्ड एप्लाइड (अग्रेजी में ):लेखक -डाँ गजेन्द्र सिंह तोमर , प्रकाशक-सतीश सीरियल पब्लिकेशन्स हाऊस, नई दिल्ली  । यह पुस्तक बी.एससी.(एजी.) प्रथम वर्ष से चतुर्थ वर्ष तक के छात्रो  तथा एम.एससी.(एग्रोनोम्य ) के छात्रों  लिए उपयोगी  एवं संघ्रनीय है । पुस्तक अग्रेंजी में लिखी गई है । इसमें समान्य कृषि, सस्य विज्ञान परिचय,जल प्रबन्ध, पोषक तत्व प्रबंधन, खरपतवार नियंतरण , फसल प्रणाली, कटाई उपरात तकनीक के अलावा महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं प्रायोगिक  जानकारी रोचक  ढंग से दी गई है । संपर्क-सतीश सीरियल पब्लिकेशन्स-09810146811
2.फसल विज्ञान भाग-1 (खरीफ फसले): लेखक - डाँ.गजेन्द्र सिंह तोमर , डाँ.शिव प्रताप सिंह तोमर  एवं प्रो जवाहरलाल चौधरी। प्रकाशक-युगबोध  प्रकाशन, रायपुर (छत्तीसगढ़) । कृषि स्नातको  के लिए । संपर्क-युगबोध  प्रकाशन-0771-2533603, 2533572
3.फसल विज्ञान भाग-2 (रबी फसले ). लेखक - डाँ.गजेन्द्र सिंह तोमर , डाँ.सुरेन्द्र सिंह तोमर  एवं दीपक  कुमार चन्द्राकर। प्रकाशक-युगबोध  प्रकाशन, रायपुर (छत्तीसगढ़)।कृषि स्नातको के लिए । संपर्क-युगबोध प्रकाशन-0771-2533603, 2533572
4. साइन्स आफ क्राप  प्रोडक्शन पार्ट-1 (खरीफ क्राप्स):लेखक  डाँ.जी.एस.तोमर , डाँ.एस.के.टांक एवं डाँ.एस.एन खजांजी । प्रकाशक-कुशल पब्लिकेशन्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर, वाराणसी (उ.प्र.) । भा.कृ.अ.परिषद द्वारा स्वीकृत नवीन पाठ्य्रमानुसार तैयार।  अग्रेजी माध्यम से पढने वाले  कृषि स्नातको  के साथ साथ एम.एससी.(एग्रोनोमी  के छात्रों  के लिए विशेष  उपयोगी  । छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की कृषि जलवायु को  विशेष  रूप से ध्यान में रखकर पुस्तक का निर्माण किया गया है । संपर्क- कुशल पब्लिकेशन्स, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) संपर्क श्री मदन कुमार मल्होत्रा -09839040484, 09235405531
5. साइन्स आफ क्राप प्रोडक्शन  पार्ट-2 (रबी क्राप्स).लेखक  डाँ.जी.एस.तोमर , डाँ.एस.पी.एस.तोमर  एवं डाँ.जे.एल. चौधरी  । प्रकाशक-कुशल पब्लिकेशन्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर, वाराणसी (उ.प्र.)। भा.कृ.अ.परिषद द्वारा स्वीकृत नवीन पाठ्य्रमानुसार तैयार।  अग्रेजी माध्यम से पढने वाले  कृषि स्नातको  के साथ साथ एम.एससी.(एग्रोनोमी  के छात्रों  के लिए विशेष  उपयोगी  । छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की कृषि जलवायु को  विशेष  रूप से ध्यान में रखकर पुस्तक का निर्माण किया गया है ।  संपर्क- कुशल पब्लिकेशन्स, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) संपर्क श्री मदन कुमार मल्होत्रा -09839040484, 09235405531
6. आधुनिक फसल उत्पादन (मॉडर्न क्रॉप प्रोडक्शन ): लेखक -डाँ.जी.एस.तोमर , शिल्पा कौशिक  एवं दीपक चन्द्राकर । प्रकाशक-कुशल पब्लिकेशन्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर, वाराणसी (उ.प्र.)। भा.कृ.अ.परिषद द्वारा स्वीकृत नवीन पाठ्य्रमानुसार तैयार। हिन्दीमाध्यम से पढने वाले  कृषि स्नातको  के साथ साथ एम.एससी.(एग्रोनोमी  के छात्रों  के लिए विशेष  उपयोगी  । छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की कृषि जलवायु को  विशेष  रूप से ध्यान में रखकर पुस्तक का निर्माण किया गया है ।  संपर्क- कुशल पब्लिकेशन्स, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) संपर्क श्री मदन कुमार मल्होत्रा -09839040484, 09235405531
नोट  सभी  पुस्तकें सेन्ट्रल बुक हाउस, सदर बाजार, रायपुर एवं शैलू  बुक डिपो , ग्राम जौरा (चौक) , कृषक नगर, रायपुर में उपलब्ध है । इन पुस्तकों को और अधिक उपयोगी बनाने एवं त्रुटियो को सुधारने  हेतु आप सभी  सुधि पाठको से सुझाव सादर  आमंत्रित है, जिससे आगामी संस्करणों को आपकी इछा के अनुरूप प्रस्तुत कर सकूँ। 
  
माननीय डा रमन  सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा आधुनिक फसल उत्पादन पुस्तक का विमोचन। साथ में दृष्टि गोचर हो रहे है डा दीपक, श्री देउजी भाई पटेल, मा विधायक, डा एस के पाटील,  मा कुलपति , डा ओपी कश्यप,डीन एवं डा गजेन्द्र सिंह तोमर  

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

Congrats. Good efforts. Carryone.